कौन हैं शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी और वो कितने पैसे कमाती हैं?
शाहरुख खान का काम मैनेज करने के लिए पूजा ददलानी को जो फीस मिलती है, फिल्म स्टार्स से बहुत कम नहीं है.
एक्टर्स के मैनजर्स की बात कम होती है. क्योंकि मैनेजर लोगों का सारा काम परदे के पीछे का ही होता है. Aryan Khan केस के टाइम पब्लिक को Pooja Dadlani के बारे में पता चला. जो कि Shahrukh Khan की मैनेजर हैं. पूजा, शाहरुख की फिल्मों से लेकर उनकी प्रोडक्शन कंपनी Red Chillies Entertainment का ध्यान रखती हैं. मैनजर्स का काम ही होता है अपने क्लाइंट का काम मैनेज करना. उन्हें फिल्में दिलाने से लेकर उनकी फीस तक, हर चीज़ का ख्याल यही लोग रखते हैं. इन दिनों पूजा ददलानी की फीस पता चली है. जो कि फिल्म स्टार्स से बहुत कम नहीं है.
2012 में पूजा ददलानी ने शाहरुख खान के साथ काम करना शुरू किया था. तब से लेकर अब तक ये साथ काम कर रहे हैं. डीएनए में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख का काम मैनेज करने के लिए पूजा को सालाना 7 से 9 करोड़ रुपए के बीच फीस मिलती है. पूजा के पति का नाम है हितेश गुर्नानी, जो कि एक बिज़नेसमैन हैं. इन दोनों को रेना नाम की एक बिटिया है. Mensxp की 2021 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पूजा का नेट वर्थ तब 40 से 50 करोड़ रुपए के बीच था. पिछले दो सालों में तो ये और बढ़ा ही होगा. इसके अलावा पूजा के पास एक ब्लू मर्सिडीज़ कार है. मुंबई के बांद्रा इलाके में उनका घर है. जिसका इंटीरियर डिज़ाइन गौरी खान ने किया है.
अक्टूबर 2021 को शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया. ये गिरफ्तारी ड्रग्स रखने के मामले में हुई थी. 2022 में NCB ने अपनी तहकीकात में पाया कि आर्यन के पास कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी. जब तक ये केस चलता रहा, तब पूजा NCB ऑफिस और कोर्ट में आर्यन से मिलने आती थीं. इस दौरान वो लगातार मीडिया की नज़रों में रहीं. लोगों में भी उत्सुकता हुई कि ये कौन हैं, क्या करती हैं, फैमिली के काफी क्लोज़ हैं. उसी कुतुहल का जवाब आपने ऊपर पढ़ा.
अब थोड़ी बात शाहरुख खान की. शाहरुख पिछली बार 'पठान' में दिखे थे. आने वाले दिनों में उनकी 'जवान' और 'डंकी' जैसी फिल्में रिलीज़ होनी हैं. दोनों में से किसी फिल्म की रिलीज़ डेट फिक्स नहीं है.
वीडियो: आर्यन खान ने शाहरुख खान को लेकर अपनी कंपनी D'Yavol X का ऐड डायरेक्ट किया है