''कान फाड़ दिया...'', 'कंगुवा' के खराब ऑडियो पर लोग क्या-क्या बोले?
देश के कई थिएटर्स, जहां Kanguva के शोज़ चल रहे हैं, वहां जनता फिल्म के खराब साउंड डिज़ाइन को लेकर शिकायत कर रही है.
Suriya की फिल्म Kanguva, 14 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज़ हो गई है. लेकिन पिक्चर देखकर निकली जनता दो बातें कह रही है. एक तो ये कि फिल्म कुछ खास अच्छी नहीं है. दूसरा ये कि अगर आप थिएटर में इस फिल्म को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अपने कानों में रुई ठूंस कर जाएं. वरना इतने लाउड साउंड डिज़ाइन से आपका सिर दर्द तो होगा ही, कान पर भी बहुत बुरा असर पड़ने वाला है. देशभर के तमाम थिएटर्स में इस 'कंगुवा' के लाउड म्यूज़िक को लेकर शिकायत आ रही है.
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक देश के कई थिएटर्स, जहां 'कंगुवा' के शोज़ चल रहे हैं, वहां जनता फिल्म के खराब साउंड डिज़ाइन को लेकर शिकायत कर रही है. दर्शकों का कहना है कि फिल्म का साउंड पिक्चर के पूरे एक्सपीरिएंस को बेकार कर रहा है. हंगामा ने एक मल्टीप्लेक्स ओनर से बात की है. जिसमें थिएटर मालिक ने बताया,
''कंगुवा के हर शो में इंटरवल के वक्त सारे दर्शक स्टाफ से लाउड म्यूज़िक को लेकर शिकायत कर रहे हैं. वो कह रहे हैं कि हम इस तेज़ आवाज़ का कुछ करें. कुछ दर्शकों को तो लग रहा है कि ये हमारी ही गलती है इसलिए वो हमसे लड़ाई भी कर रहे हैं. उन्हें लग रहा है हमने ही स्पीकर को तेज़ करके रखा है. मगर इस साउंड के पीछे हमारी कोई गलती नहीं है. हमने जानने वाले थिएटर ओनर्स से भी बात की है. उनके यहां भी कुछ ऐसा ही सीन है.''
कई लोगों की ये शिकायत भी है कि 'कंगुवा' देखते समय उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उनके कान में किसी ने छेद कर दिया हो. उनका फिल्म देखने का एक्सपीरिएंस सिर्फ इस फिल्म के साउंड की वजह से खराब हो गया है. लोग कह रहे हैं कि फिल्म के कान फाड़ साउंड की वजह से वो पूरे इमोशन के साथ फिल्म देख ही नहीं पा रहे हैं. 14 नवंबर को ही ऑस्कर विनिंग साउंड डिज़ाइनर ने भी कंगुवा के लाउड साउंड को लेकर पोस्ट किया. लिखा,
''मेरे एक दोस्त ने फिल्म की री-रिकॉर्डिंग मिक्सर का क्लिप मेरे पास भेजा. ये दिल दुखाने वाला है कि हमारी पॉपुलर फिल्मों के साउंड्स के लिए ऐसे रिव्यूज़ आ रहे हैं. हमारा काम और आर्टिस्टिक नज़रिया आज की इस लाउड म्यूज़िक की वॉर में कहीं खो गया है. हम इसके लिए किसे ब्लेम करें? ये समय है कि हम ये क्लियर करें कि आगे से ऐसा कुछ ना हो. अगर दर्शक सिर दर्द लेकर थिएकर से बाहर आएंगे तो कैसे काम चलेगा.''
'कंगुवा' से पहले यश की फिल्म KGF 2 के साथ भी कुछ ऐसी ही शिकायत आई थी. लोगों ने इसके लाउड म्यूज़िक की शिकायत की थी. बाद में मेकर्स ने इस पर कान डाला और इसे ठीक करके नए प्रिंट्स थिएटर्स में भिजवाए. अब देखना होगा 'कंगुवा' के साथ मेकर्स क्या करते हैं.
ख़ैर, 'कंगुवा' की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 24 करोड़ रुपये कमाए हैं. वहीं ओवरसीज़ मार्केट में इसने 11.5 करोड़ रुपये कलेक्ट किए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 40 करोड़ रुपये के आस-पास का रहा है. अब देखना होगा ये फिल्म वीकेंड पर कितनी कमाई करती है. हमने 'कंगुवा' का रिव्यू भी किया है जिसे आप हमारे यू-ट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं.
वीडियो: सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' ने एडवांस बुकिंग में कमा डाले इतने रुपये!