Panchayat 3 की Amma उर्फ Abha Sharma की कहानी, जो आपको भावुक कर देगी
पंचायत 3 की अम्मा जी ने सीरीज में अपने संवादों से कई दर्शकों के दिलों को छू लिया.
Advertisement
पंचायत 3 की अम्मा जी ने सीरीज में अपने संवादों से कई दर्शकों के दिलों को छू लिया. जगमोहन की दादी उर्फ दमयंती. वह 'पंचायत 3' में कई नए किरदारों में से एक थीं. इस किरदार को 75 साल की आभा शर्मा ने निभाया है. आभा को खुद भी यकीन नहीं था कि इस किरदार को इतना प्यार मिलने वाला है. लखनऊ की आभा शर्मा कैसे बनीं 'पंचायत 3 की अम्मा जी', जानने के लिए वीडियो देखें.