The Lallantop
Advertisement

क्या The Kerala Story वालों ने 32 हजार का आंकड़ा तीन कर दिया? सच्चाई पता लगी!

पहले कहा था 32 हजार लड़कियों का धर्म बदलवाकर सीरिया भेजा गया, लेकिन अब...

Advertisement
the kerala story movie 32 thousand change in three girls
द केरला स्टोरी फिल्म मई में रिलीज होगी | फोटो: यूट्यूब/sunshine pictures
pic
अभय शर्मा
2 मई 2023 (Updated: 2 मई 2023, 15:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म 'द केरला स्टोरी' (The Kerala Story) को लेकर खूब बवाल हो रहा है. फिल्म में उन महिलाओं की कहानी दिखाने का दावा किया गया है जिन्होंने इस्लाम कबूल किया और फिर इराक और सीरिया जाकर आतंकी संगठन ISIS जॉइन कर लिया. इस फिल्म का टीजर नवंबर 2022 में लांच हुआ था. टीजर में दावा किया गया था कि केरल की 32 हजार हिंदू और ईसाई महिलाओं ने इस्लाम धर्म कबूल किया. इसके बाद इन्हें सीरिया ले जाकर ISIS में शामिल करवाया गया.

The Kerala Story को विपुल अमृतलाल शाह की कंपनी सनशाइन पिक्चर्स ने बनाया है. सनशाइन पिक्चर्स ने फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर जब पोस्ट किया तो उसके डिस्क्रिप्शन में लिखा-

'केरल की 32000 महिलाओं की दिल दहला देने वाली और बेहद दुखी कर देने वाली कहानी! जल्द आ रही है!'

इसके अलावा 'द केरला स्टोरी' के टीजर में एक्ट्रेस अदा शर्मा को ये कहते हुए भी दिखाया गया था कि केरल की 32 हजार महिलाओं का धर्म बदलकर उन्हें सीरिया और यमन भेज दिया गया. अदा शर्मा फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं. उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है, जो केरल के एक हिंदू परिवार की लड़की है. जिसका धर्म परिवर्तन करवाया गया और फिर उसका नाम पड़ा फातिमा.

ट्रेलर में टीजर वाले दावे से पलट गए?

The Kerala Story का ट्रेलर 26 अप्रैल को रिलीज हुआ. उसमें नर्स शालिनी उन्नीकृष्णन के फातिमा बनने तक की कहानी दिखाई गई है. कैसे उसे एक कट्टरपंथी संगठन से जुड़े लोगों ने भड़काया और फिर उसका धर्म परिवर्तन करवाया. और फिर कैसे उसे ISIS की ओर से लड़ने के लिए सीरिया भेज दिया गया.

सनशाइन पिक्चर्स ने ट्रेलर को भी टीजर की तरह ही यूट्यूब पर पोस्ट किया. लेकिन, इसमें एक बेहद चौंकाने वाली बात देखने को मिली. ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में वो दावा नहीं किया गया है जो टीजर के डिस्क्रिप्शन में किया गया था. ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में 32 हजार महिलाओं का आंकड़ा नहीं दिया गया है. इसमें महज तीन लड़कियों की कहानी दिखाने का दावा किया गया है. ट्रेलर के डिस्क्रिप्शन में लिखा है-

‘दिल को दहला देने वाली, सच्ची कहानी जो पहले कभी नहीं कही गई. एक खतरनाक साजिश का खुलासा जो भारत के खिलाफ रची गई. The Kerala Story केरल के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाली तीन युवा लड़कियों की सच्ची कहानियों का संकलन है... सच्चाई हमें आज़ादी दिलाएगी! हजारों मासूम महिलाओं का व्यवस्थित तरीके से धर्म परिवर्तन करवाया गया, कट्टरपंथी बनाया गया और उनकी जिंदगी बरबाद कर दी गई. ये कहानी उनका पक्ष बताती है.’

32 हजार लड़कियों के दावे पर विवाद

The Kerala Story के टीजर में जब 32 हजार लड़कियों के धर्म परिवर्तन की बात कही गई तो इसे लेकर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन से सवाल पूछा गया. उन्होंने एक इंटरव्यू में जवाब देते हुए कहा,

‘साल 2010 में केरल के तत्कालीन सीएम ओमन चांडी ने विधानसभा के सामने एक रिपोर्ट रखी थी. उन्होंने कहा था कि हर साल लगभग 2,800 से 3,200 लड़कियां इस्लाम धर्म अपना रही हैं. बस इससे अगले 10 सालों का हिसाब लगा लें. ये संख्या 30 से 32 हज़ार होती है.’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमन चांडी ने 2010 में नहीं, बल्कि 25 जून 2012 को कोर्ट में इस मसले पर बयान दिया था. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में इस बयान का जिक्र भी है. इसमें लिखा है कि ओमन चांडी ने अपने बयान में ये नहीं बोला कि केरल में हर साल 2,667 लड़कियों का इस्लाम में धर्म परिवर्तन हुआ. उन्होंने जो आंकड़ा दिया वो करीब साढ़े छह साल का था.

यानी केरल में साढ़े छह साल में 2,667 लड़कियों ने इस्लाम धर्म अपनाया था. एक बात ये भी ध्यान देने वाली है कि महिलाओं के ISIS में शामिल होने पर ओमन चांडी ने कुछ नहीं बोला था. सीधे शब्दों में कहें तो केरल में कुल 32 हजार लड़कियों ने इस्लाम धर्म कबूल किया, इसका कोई सॉलिड प्रूफ नहीं है.

वीडियो: आरवम: 32 हजार हिंदू महिलाओं को मुस्लिम बनाया, 'द केरला स्टोरी' के दावे ने क्या बवाल मचाया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement