The Lallantop
Advertisement

भयंकर बजट पर बनने वाली इस सुपरहीरो फिल्म में समांथा के साथ काम करेंगे विकी कौशल

भारी बजट और कोविड की वजह से पहले इस फिल्म को रोक दिया गया था. तब इसमें सारा अली खान काम करने वाली थीं.

Advertisement
the immortal ashwatthama, vicky kaushal, samantha,
पहली तस्वीर विकी कौशल की. बीच में 'द इमोर्टल अश्वत्थामा' का पोस्टर. और आखिरी तस्वीर समांथा की.
pic
श्वेतांक
30 सितंबर 2022 (Updated: 30 सितंबर 2022, 18:37 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विकी कौशल और आदित्य धर The Immortal Ashwatthama नाम की फिल्म पर काम करने जा रहे थे. मगर कोविड संबंधित वजहों से इस बिग बजट फिल्म को रोक दिया गया. अब ये फिल्म दोबारा शुरू होने जा रही है. बदले हुए हालात में. बदली हुई कास्ट के साथ.

अक्टूबर 2020 में घोषणा हुई कि 'उड़ी- द सर्जिकल स्ट्राइक' फेम आदित्य धर 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' नाम की मायथोलॉजिकल सुपरहीरो फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म में विकी कौशल और सारा अली खान काम करने वाले थे. इस फिल्म को अनाउंस करने से पहले इसकी प्लानिंग शुरू हो चुकी थी. विकी और सारा फिल्म में एक्शन के लिए इंटरनेशनल टीम से ट्रेनिंग लेना शुरू कर चुके थे. डायरेक्टर आदित्य धर ने शूटिंग लोकेशन के लिए रेकी का काम कर लिया था. रिसर्च मटीरियल तैयार हो चुका था. VFX टीम के साथ मीटिंग्स वगैरह हो चुकी थीं. इस सब के लिए प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने 30 करोड़ रुपए खर्च किए थे. बस फिल्म की शूटिंग शुरू होनी बाकी थी.

फिर पैंडेमिक आया. उम्मीद थी कि इसके बाद फिल्म पर काम शुरू होगा. मगर ऐसा संभव नहीं हो पाया. क्योंकि कोविड के बाद रिलीज़ हुई फिल्में एक के बाद एक पिटती चली जा रही थीं. ऐसे में मेकर्स को डर हुआ कि उनका ड्रीम प्रोजेक्ट इस लहर में डूब न जाए. क्योंकि 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को बहुत बड़े बजट पर प्लान किया गया था. नुकसान भी बड़ा होता. फिल्म रोक दी गई. अब खबर आ रही है कि ये फिल्म वापस शुरू होने जा रही है. प्रोड्यूसर से लेकर कास्ट बदल चुकी है. इसमें 'ब्रह्मास्त्र' की सफलता का बड़ा हाथ है. क्योंकि अब मेकर्स को लग रहा है कि जनता फिल्म देखने सिनेमाघरों में आने लगी है.

the immortal ashwatthama
‘द इमोर्टल अश्वत्थामा’ के पहले पोस्टर पर विकी कौशल.

पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को अब रॉनी स्क्रूवाला की बजाय जियो स्टूडियोज़ प्रोड्यूस करेगा. इस फिल्म से सारा अली खान बाहर हो गई हैं. उनकी जगह समांथा को कास्ट किया गया है. बताया जा रहा है कि आदित्य धर ने इस फिल्म के लिए तीन साल तक अथक मेहनत की है. वो इस प्रोजेक्ट के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहते. इसलिए जिस बजट पर ये फिल्म प्लान की गई थी, उसे जस का तस रखा गया है. हालांकि अब तक ये नहीं बताया गया कि इस फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट क्या रहने वाला है.

vicky kaushal, sara ali khan
एक मौके पर विकी कौशल और सारा अली खान. ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ तो वर्क आउट नहीं हुई. मगर इस बीच विकी और सारा ने लक्ष्मण उतेकर डायरेक्टेड दूसरी फिल्म की शूटिंग खत्म कर दी है.

आदित्य ने फिल्म के विज़ुअल्स को लेकर स्टोरी बोर्डिंग तैयार की है. स्टोरीबोर्ड का मतलब कोई शॉट/सीन स्क्रीन पर कैसा दिखेगा, उसकी बाकायदा ड्रॉइंग की जाती है. फिल्म के हर सीन के लिए स्टोरीबोर्डिंग करना भारी काम है. अमूमन फिल्म के क्लाइमैक्स, सबसे ज़रूरी या महंगे सीन्स के लिए ये चीज़ की जाती है. आदित्य धर ने इस फिल्म के लिए जिस तरह की प्लानिंग की है, उसे देख जियो स्टूडियो की टीम काफी प्रभावित हुई. 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को ग्रीनलैंड, टोक्यो, न्यूज़ीलैंड और नामिबिया जैसे देशों में शूट किया जाना है. फिल्म पर यूएसए बेस्ड VFX कंपनी काम करेगी.

फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर जोर-शोर से काम शुरू हो रहा है. विकी कौशल फिलहाल मेघना गुलज़ार की फिल्म 'सैम बहादुर' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फरवरी 2023 में इससे फारिग होते ही वो आदित्य के साथ काम शुरू करेंगे. 2023 के मिड में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी. 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को दो भागो में बनाया जाना है. मगर इन दोनों हिस्सों की शूटिंग एक ही साथ कर ली जाएगी. फिल्म कब तक रिलीज़ होगी, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

वीडियो देखें: क्या मुकेश खन्ना की बिग बजट फिल्म 'शक्तिमान' के लिए रणवीर सिंह को अप्रोच किया गया है?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement