फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों का पूरा लेखा-जोखा यहां मिलेगा.#'डंकी' से दोगुनी ओपनिंग लेगी प्रभास की 'सलार'प्रभास की फिल्म 'सलार' बॉक्स ऑफिस पर बड़ी ओपनिंग लेने जा रही है. 'डंकी' ने पहलेदिन 30 करोड़ कमाए. बताया जा रहा है कि 'सलार' पहले दिन करीब 80-90 करोड़ की ओपनिंगलेगी. 'सलार' ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ही 50 करोड़ कमा लिए थे.#'सलार पार्ट 2' का नाम क्या होगा, पता चल गया'सलार पार्ट 1' के बाद लोगों को इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार है. फिल्म के दूसरेपार्ट का नाम पता चल गया है. दूसरे पार्ट का नाम होगा 'सलार पार्ट 2-शौर्यांगपर्वम'. इस पर भी जल्द काम शुरू होगा.#सट्टेबाजी मामले में हाईकोर्ट जाएंगे साहिल खानसाहिल खान ने ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में अपने खिलाफ दर्ज FIR को रद्द करने के लिएबॉम्बे अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है. साहिल खान 'महादेव' सट्टेबाजी ऐप मामले मेंफंस गए थे. इसी महीने पूछताछ के लिए उन्हें समन भेजा गया था.#आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सितारेप्रड्यूसर आनंद पंडित की बर्थडे पार्टी में कई बड़े सितारे पहुंचे. रेड कार्पेट सेशाहरुख खान, सलमान, अमतिाभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋतिक, राकेश रोशन, काजोल, कार्तिकआर्यन, टाइगर श्रॉफ जैसे कई सितारे नज़र आए. अभिषेक बच्चन और सलमान खान के गले लगनेवाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.# शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म पर क्या कहा?'डंकी' के बाद शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म पर बात की है. एक विदेशी चैनल को दिएइंटरव्यू में शाहरुख ने कहा कि वो अब ऐसी फिल्में करेंगे जिसमें वो अपनी उम्र वालारोल करें. ऐसा रोल ना करें जिसके लिए उन्हें स्क्रीन पर अपनी उम्र से छोटा दिखनापड़े. शाहरुख ने कहा, ''मुझे लगता है मैं अगले साल मार्च या अप्रैल से अगली फिल्मपर काम शुरू करूंगा. मैं अब ऐसी फिल्में करूंगा जो मेरी रियल ऐज को दिखाए. मैंफिल्म का हीरो ही रहूं मगर उसमें मेरी उम्र जितनी ही मेरे किरदार की उम्र भी हो.''# अक्षय की फिल्म में अनन्या का रोल पता चल गयाअक्षय कुमार की सी शंकर नायर की बायोपिक में अनन्या पांडे भी होंगी. इस फिल्म मेंअनन्या पांडे भी लॉयर बनेंगी. जिसके मेंटर बनेंगे अक्षय कुमार. बताया ये भी जा रहाहै कि अनन्या और अक्षय के बीच कुछ रोमांटिक सीन्स भी होंगे. हालांकि अभी तक इस परकोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.