'सालार' क्लैश पर जनता बोली, ''प्रभास का करियर खत्म''
'सालार' के मेकर्स इस साल 22 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ करने वाले हैं. इसी टाइम पर ही शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इस बिग बॉक्सऑफिस क्लैश पर लोगों का भी अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है.
एंटरटेनमेंट की खबरों को एक धागे में पिरोकर हम लाते हैं आपके लिए. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
# शाहिद कपूर ने छोड़ी अनीस बज़्मी की फिल्म
शाहिद कपूर, अनीस बज़्मी की अगली फिल्म में दिखाई देने वाले थे. मगर अब खबर आ रही है कि शाहिद ने इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिया है. न्यूज़ 18 से बात करते हुए अनीस ने बताया कि वो शाहिद के साथ अब फिल्म नहीं कर रहे हैं. इसी स्क्रिप्ट पर अब वो किसी और एक्टर के साथ काम शुरू करेंगे.
#विनय पाठक की 'भगवान भरोसे' का ट्रेलर आया
शिलादित्य बोरा की फिल्म 'भगवान भरोसे' का ट्रेलर आ गया. कहानी गांव में पढ़ने वाले दो बच्चों की है जिन्हें ये बताया जाता है कि दुनिया में जो कुछ भी होता है वो सब भगवान करते हैं. ट्रेलर आपको बहुत सारा नोस्टैल्जिया दे जाता है. बहुत सारे फिल्म फेस्टिवल्स में घूमने के बाद ये फिल्म 13 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
#'सालार' और 'डंकी' के क्लैश पर जनता का रिएक्शन
खबरें चल रही हैं कि 'सालार' के मेकर्स इस साल 22 दिसंबर को फिल्म रिलीज़ करने वाले हैं. इसी टाइम पर ही शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. इस बिग बॉक्सऑफिस क्लैश पर लोगों का भी अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है. ज़्यादातर लोगों का कहना है कि 'सालार' के मेकर्स को इसे क्रिसमस पर रिलीज़ नहीं करना चाहिए वरना प्रभास का करियर खत्म हो जाएगा. एक यूज़र ने लिखा, ''भाई प्रभास गलत कर रहा. ये 2018 वाला शाहरुख नहीं है. ये वो SRK है जिसने एक साल में दो 1000 करोड़ी फिल्म दी है.'' एक ने लिखा, ''ये 'सालार' वालों के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने जैसा है.'' एक यूज़र ने लिखा, ''शाहरुख इस साल पहले ही कमाल कर चुके हैं. अब प्रभास की 'सालार' को 'डंकी' के साथ रिलीज़ करना उनके करियर के लिए सही नहीं.'' खैर, फिलहाल 'सालार' मेकर्स ने मूवी की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
# रघुबीर यादव की 'यात्रिस' का ट्रेलर आ गया है
रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, जैमी लीवर की फिल्म 'यात्रिस' का ट्रेलर आ गया. हरीश व्यास के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक परिवार के चार सदस्यों की है. जो एक फैमिली ट्रिप पर जाते हैं और वहां जाकर अपने रिश्ते सुधारने की कोशिश करते हैं. मूवी 06 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# वहीदा रहमान को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड
दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. दादासाहेब फाल्के भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान है. ये भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले दादासाहेब फाल्के के सम्मान में दिए जाते हैं.
# दिल राजू ने खरीदे 'एनिमल' के थिएट्रिकल राइट्स
प्रड्यूसर दिल राजू ने रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के आंध्र प्रदेश के लिए थिएट्रिकल राइट्स खरीदे हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला ने बताया कि ये राइट्स उन्होंने 15 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं. बताया कि संदीप 'एनिमल' में रणबीर कपूर की परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस हैं. इसलिए उन्होंने इसके तेलुगु स्टेट के राइट्स खरीदे हैं.