'जवान'-'पठान' भूल जाइए, 'लियो' की आंधी आ रही है
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने वाली है. यूके में मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग चालू हो चुकी है. इसके नंबर्स देखकर लग रहा है कि फिल्म यूके में 'पठान' का रिकॉर्ड चकनाचूर कर देगी.
फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
# 'लव ऑल' के डिस्ट्रीब्यूटर ने सीबीएफसी पर लगाया आरोप
तमिल एक्टर और प्रड्यूसर विशाल के बाद अब लव ऑल के डिस्ट्रीब्यूटर रमेश व्यास ने भी अब सेंसर बोर्ड पर ऐसा ही आरोप लगाया है. रमेश व्यास ने बताया कि उन्हें फिल्म 'लव ऑल' को सर्टिफिकेट देने के लिए सेंसर बोर्ड ने उनसे पांच लाख रुपए मांगे थे. हालांकि फिल्म के प्रड्यूसर संजय सिंह ने इन खबरों को झूठा बताया है.
# सुप्रिया पाठक की फिल्म 'खिचड़ी 2' का टीज़र आया है
सुप्रिया पाठक की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खिचड़ी 2-मिशन पाथूकिस्तान' का टीज़र आया है. जिसमें हंसा, प्रफुल, हिमांशु, बाबूजी और जयश्री भाभी एक सीक्रेट मिशन पर है. क्रेज़ी फैमिली की इस कहानी को 17 नवंबर से थिएटर्स में देख सकेंगे.
# 25 दिनों में शाहरुख की 'जवान' ने सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए
शाहरुख खान की 'जवान' ने इंडिया में 600 करोड़ क्लब शुरू कर दिया है. फिल्म का डॉमेस्टिक कलेक्शन 604.25 करोड़ रुपए हो चुका है. फिल्म की ओवरऑल कमाई की बात करें तो इसने कुल 1,068 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
# विजय की 'लियो', तोड़ेगी शाहरुख की 'पठान' का रिकॉर्ड
थलपति विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होने वाली है. यूके में मूवी की एडवांस टिकट बुकिंग चालू हो चुकी है. इसके नंबर्स देखकर लग रहा है कि फिल्म यूके में 'पठान' का रिकॉर्ड चकनाचूर कर देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यूके में पहले दिन के लिए 'लियो' की 33 हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जबकि अभी फिल्म रिलीज़ होने में कई दिन बचे हैं. 'पठान' ने यूके बॉक्स ऑफिस पर करीब 3.2 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. वहीं 'लियो' के एडवांस बुकिंग से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 3.9 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है.
# शिवराज कुमार की फिल्म घोस्ट का ट्रेलर आया है
शिवराज कुमार की मच अवेटेड फिल्म 'घोस्ट' का ट्रेलर आ गया. हाईजैकिंग के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म में मार-धाड़ देखने को मिलेगा. फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
# अमिताभ बच्चन के विज्ञापन की वजह से फ्लिपकार्ट मुश्किल में?
अमिताभ बच्चन ने रिसेंटली फ्लिपकार्ट के लिए एक विज्ञापन शूट किया था. जिसकी वजह से फ्लिपकार्ट को परेशानी हो गई है. दरअसल अपकमिंग फेस्टिव सीज़न के लिए ये विज्ञापन शूट करवाया गया था. जिसमें मोबाइल फोन्स पर स्पेशल डील्स बताई गई थी. मगर ये डील्स रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं थी. ऑल इंडिया मोबाइल रिटेल्स एसोसिएशन की तरफ से जब शिकायत की गई कि विज्ञापन बायर्स के लिए मीस-लीडिंग है तो इसे प्लेटफॉर्म से उतार दिया गया.