The Lallantop
Advertisement

थलपति विजय की 'लियो' ने एक सप्ताह के अंदर ही 500 करोड़ कमा डाले!

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' ने सातवें दिन भारत में सिर्फ 12 करोड़ के आसपास की कमाई की है. फिल्म भारत से 262 के आसपास कमा चुकी है.

Advertisement
thalapathi vijya leo box office collection
लियो की कमाई में सातवें दिन भारी गिरावट आई है
pic
अनुभव बाजपेयी
26 अक्तूबर 2023 (Updated: 26 अक्तूबर 2023, 17:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathi Vijay की फिल्म Leo बढ़िया पैसा छाप रही है. 'लियो' को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. सातवें दिन इसने भारत से 12 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की है. फिल्म ने एक ही सप्ताह में 500 करोड़ का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है.

'लियो' का सात दिनों का नेट डोमेस्टिक कलेक्शन 262 करोड़ से ज़्यादा हो गया है. इसका ग्रॉस कलेक्शन 500 करोड़ के पार हो गया है. फिल्म ऑलरेडी साल की दूसरी सबसे बड़ी तमिल फिल्म बन गई है. पहले नंबर पर रजनीकांत की 'जेलर' है. फिल्म जिस रफ्तार से पैसा छाप रही है, उसके अनुसार ये 'जेलर' को पीछे छोड़ने का माद्दा रखती है. जेलर ने भारत से कुल 344.50 करोड़ कमाए थे. 'लियो' अभी इससे करीब 82 करोड़ पीछे है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क 'लियो' ने पहले दिन भारत में 64.8 करोड़ से की ओपनिंग ली, जो कि तमिल भाषा की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है. दूसरे दिन फिल्म ने कमाए लगभग आधे यानी 34.25 करोड़ रुपए. तीसरे दिन इस कमाई में 5 करोड़ के आसपास की बढ़ोतरी हुई और कलेक्शन रहा 39.8 करोड़. चौथे दिन मामूली जंप के साथ 'लियो' ने 41.50 करोड़ कमाए. पांचवें दिन 35.7 करोड़ और छठे दिन 32.70 करोड़. चूंकि छठे दिन दशहरे की छुट्टी थी, इसलिए फिल्म ने ठीकठाक कमा लिया. सातवें दिन भयंकर गिरावट के साथ फिल्म सिर्फ 12.50 करोड़ का कलेक्शन ही कर सकी.

भारत में नेट कलेक्शन

पहले दिन - 64.80 करोड़
दूसरे दिन - 35.25 करोड़ 
तीसरे दिन - 39.80 करोड़ 
चौथे दिन - 41.50 करोड़
पांचवे दिन - 35.70 करोड़
छठे दिन - 32.70 करोड़
सातवें दिन - 12.50 करोड़
कुल कमाई - 262.30 करोड़

ये भी पढ़ें: थलपति विजय की 'लियो' ने दशहरे पर उम्मीद से कम कमाई की 

वर्किंग डे पर फिल्म की कमाई में इतनी ज़्यादा गिरावट की उम्मीद मेकर्स ने नहीं की होगी. लेकिन उम्मीद का क्या है, जनता जो कमाकर देगी वही लेना पड़ेगा. आठवें दिन भी फिल्म के 11 करोड़ कमाने की संभावना है. अगर यही कमाई शुक्रवार को भी होती है, तो शनिवार और रविवार को फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है. खैर, 'लियो' लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है. LCU में अब तक 'कैथी' और 'विक्रम' जैसी फिल्में बन चुकी हैं. 'लियो' के बाद 'कैथी 2', 'विक्रम 2' भी बनने वाली हैं.

वीडियो: थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का Ordinary Person 'पीकी ब्लाइंडर्स' के Where are You का कॉपी है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement