The Lallantop
X
Advertisement

थलपति विजय की फ़िल्म का बजट 'विक्रम' का तीन गुना होगा!

इस फ़िल्म को शाहरुख की 'जवान' के डायरेक्टर एटली डायरेक्ट करेंगे. वो इससे पहले भी विजय के साथ तीन फ़िल्में कर चुके हैं

Advertisement
thlapati_vijay_atlee
ये फ़िल्म एटली की बतौर डायरेक्टर पांचवी फ़िल्म होगी
pic
अनुभव बाजपेयी
20 अक्तूबर 2022 (Updated: 20 अक्तूबर 2022, 12:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फ़िल्म हिट कराने के लिए तमिल सुपरस्टार थलपति विजय का नाम ही काफ़ी है. उनकी लास्ट फ़िल्म 'बीस्ट' को ही ले लीजिए. इस फ़िल्म के रिव्यू अच्छे नहीं रहे. क्रिटिक्स ने फ़िल्म के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की भरसक आलोचना की. इसके बावजूद फ़िल्म ने अच्छा पैसा छापा. इसका व्होल एंड सोल रीज़न रहा विजय की लोकप्रियता. इसमें कोई शक नहीं कि विजय ऐसे स्टार हैं, जिनके लिए जनता सिनेमाघरों में खिंची चली आती है. विजय को फैमिली इन्टरटेनर के तौर पर जाना जाता है. पर ऐसा माना जा रहा है कि उनकी आने वाली फ़िल्म 'वरिसु' के ज़रिए वो अपने कम्फ़र्ट ज़ोन से बाहर आने वाले हैं. खैर, हमारा मुद्दा आज ये नहीं है. बल्कि है उनका नया कोलैबोरेशन, जो वो डायरेक्टर एटली के साथ करने वाले हैं. ये उनकी 68वीं फ़िल्म है.

अगर आ रही खबरों को सही मानें तो थलपति विजय हिटमेकर एटली के साथ अगले प्रोजेक्ट में दिखेंगे, इसको एक टेन्टेटिव टाइटल भी दिया गया है थलपति 68. इसे तमिल-तेलुगु दो भाषाओं में बनाया जाएगा. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक विजय और एटली का साउथ के नामी प्रोडक्शन हाउस Mythri Movie Makers के साथ ये पहला कोलैबोरेशन हो सकता है. हाल ही में इस प्रोडक्शन हाउस के नुमाइंदों की दोनों के साथ आने वाले प्रोजेक्ट को लेकर एक मुलाक़ात भी हुई है. अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' को Mythri Movie Makers ने ही प्रोड्यूस किया था. अगर सब सही रहा, तो ये तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री के बीच अब तक का सबसे बड़ा कोलैबोरेशन होगा. कहा जा रहा है इसका बजट कमल हासन की हालिया फ़िल्म 'विक्रम से तीन गुना होने वाला है. 'विक्रम' का बजट 110 करोड़ के ऊपर का था. इसमें भी 300 करोड़ से ज़्यादा पैसे लगने वाले हैं.

एटली ने अपने करियर में अब तक चार फिल्में डायरेक्ट की. जिनमें से तीन थी तमिल सिनेमा के दिग्गज एक्टर थलपति विजय के साथ. ‘थेरी’, ‘मर्सल’ और ‘बीगिल’ विजय के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से हैं. एटली ने काफी कम फिल्मों से मास सिनेमा पसंद करने वाली ऑडियंस के बीच नाम बना लिया. शाहरुख जब अपना कमबैक प्लान कर रहे थे तो ये बात उन्होंने ज़रूर सोची होगी. शाहरुख और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ एटली की पहली हिंदी फिल्म होने वाली है. 'जवान' में थलपति विजय का भी कैमियो हो सकता है. पर इसकी कोई पुख्ता जानकारी अभी तक पब्लिक डोमेन में मौजूद नहीं है. देखते हैं विजय और एटली की जोड़ी इस बार क्या कमाल करने वाली है!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement