The Lallantop
Advertisement

देश के सबसे धुरंधर डायरेक्टर के साथ, जाबड़ एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं रजनीकांत

ये वही फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने कमल हासन से लेकर थलपति विजय, विजय सेतुपति और फहाद फासिल, सबका करियर चमका दिया.

Advertisement
rajinikanth, jailer,
'जेलर' के एक सीन में रजनीकांत.
pic
श्वेतांक
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 21:24 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मस्टार्स के लिए 2023 वापसी का साल है. 10-11 साल के बाद Shahrukh Khan ने Pathaan के तौर पर ब्लॉकबस्टर फिल्म दी. उसके बाद उनकी Jawan रौला काट रही है. 22 साल बाद Sunny Deol ने Gadar 2 डिलीवर की. Akshay Kumar ने भी बुरे दौर को पीछे छोड़ते हुए OMG 2 से कमबैक किया. फिर बारी आई सुपरस्टार Rajinikanth की. रजनी की फिल्में पिछले कुछ समय से टिकट खिड़की पर जूझ रही थीं. मगर Jailer से उन्होंने तगड़ा कमबैक किया है. उनकी इस पिक्चर ने दुनियाभर से 600 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर डाली. अब रजनीकांत की एक नई फिल्म अनाउंस हुई है. फिलहाल उसे Thalaivar 171 बुलाया जा रहा है. इस फिल्म को तमिल सिनेमा के सबसे धुरंधर डायरेक्टर्स में गिने जाने वाले Lokesh Kanagaraj बनाने वाले हैं.

'जेलर' की सफलता के फौरन बाद सन पिक्चर्स (Sun Pictures) ने अनाउंस किया कि वो एक और फिल्म पर रजनीकांत के साथ काम करने जा रहे हैं. लंबे समय से चर्चा थी कि रजनीकांत और लोकेश कनगराज, एक प्रोजेक्ट पर साथ काम करने जा रहे हैं. इसे रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म भी बताया जा रहा था. अब सबकुछ ऑफिशियल हो चुका है. 'थलैवर 171' को बड़े स्केल की एक्शन फिल्म के तौर पर बनाया जा रहा है. लोकेश कनगराज वही फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फासिल को लेकर 'विक्रम' नाम की ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई. अगले महीने उनकी 'लियो' (Leo) रिलीज़ होने वाली है. इसमें अभी तमिल सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाने वाले थलपति विजय काम कर रहे हैं.

'थलैवर 171' के अनाउंसमेंट पोस्टर पर डायरेक्टर के अलावा म्यूज़िक कंपोज़र और एक्शन डायरेक्टर्स के नाम का भी ज़िक्र है. फिल्म का म्यूज़िक डिपार्टमेंट संभालेंगे अनिरुद्ध रविचंदर. अनिरुद्ध ने 'जेलर' और शाहरुख की हालिया रिलीज़ 'जवान' का म्यूज़िक बनाया है. 'लियो' के कंपोज़र भी वही हैं. 'थलैवर 171' का एक्शन डिज़ाइन करने के लिए अनब-अरिव  (Anbariv) को चुना गया है. ये वही एक्शन डायरेक्टर जोड़ी है, जिन्होंने 'कैथी', KGF सीरीज़, 'बीस्ट', 'विक्रम' और 'दसरा' जैसी फिल्मों का एक्शन बनाया है. प्रभास की 'सलार', 'कल्कि 2898 AD'; थलपति विजय की 'लियो'  और राम चरण की 'गेम चेंजर' का एक्शन भी यही जोड़ी तैयार कर रही है.

अभी सिर्फ इस प्रोजेक्ट को अनाउंस किया गया है. ये नहीं बताया गया कि इस पर काम कब से शुरू होगा. 'जेलर' के बाद रजनीकांत अपनी बिटिया ऐश्वर्या की फिल्म 'लाल सलाम' में गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आएंगे. इसके बाद वो 'थलैवर 170' खत्म करेंगे. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. इसे 'जय भीम' फेम टी.जे. नानावेल (TJ GNanavel) डायरेक्ट कर रहे हैं.

उसके बाद वो लोकेश के साथ 'थलैवर 171' चालू करेंगे. फिल्म का टाइमलाइन क्या होगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. खबरें थीं कि ये रजनीकांत के करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है. मगर अब खबर आ रही है कि रजनीकांत, 'जेलर' के डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार के साथ भी एक फिल्म कर सकते हैं. वो उनके करियर की आखिरी फिल्म हो सकती है.

वीडियो: मूवी रिव्यू : 'जेलर'

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement