डेविड वार्नर, एक ऐसा खिलाड़ी, जिसे शांत रखना बहुत मुश्किल है. चाहे उसका बैट बोलरहा हो या नहीं. वो किसी चुभने वाली बात पर बिना बोले नहीं रहा पाता. वो वर्ल्डक्रिकेट के सबसे जबराट हिटर्स में शमिल किया जाता है. 2011 से वो ऑस्ट्रेलिया केलिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहा है. वार्नर को खिलाड़ी के रूप में आप जानते ही हैं.ये भी जानते हैं कि उन्होंने मैदान पर चीटिंग की थी. लेकिन एक खिलाड़ी से अलग वार्नरक्या हैं? और वार्नर की जिंदगी के खास पहलू क्या हैं? चलिए जानते हैं.--------------------------------------------------------------------------------1. लेफ्टी टू राइटी फिर राइटी टू लेफ्टी13 साल की उम्र तक वॉर्नर लेफ्टी हुआ करते थे. पर हर गेंद को हवा में खेल देने कीउनकी आदत थी. इसको सुधारने के लिए उनके कोच ने उन्हें दायें हाथ से खेलने को कहा.वॉर्नर दायें हाथ से खेलने लगे. फिर कुछ दिनों बाद, वॉर्नर बायें हाथ से खेलने लगे.तब तक उनकी आदत सुधर चुकी थी.--------------------------------------------------------------------------------2. जो रूट को 2013 में मारा गया मुक्का2013 में जो रूट को डेविड वार्नर ने मुक्का मार दिया था. वो भी भरे बर्मिंघम बारमें. लड़ाई के कई कारण बताये जा रहे थे. अफवाहें हवाओं में तैर रही थी. वार्नर कुछनहीं बोल रहे थे. पर जब उन्होंने जवाब दिया तो सारे हैरान रह गये. उन्होंने कहा कि'जो' हाशिम अमला का मजाक उड़ा रहे थे. दरअसल हुआ ये कि 'जो' एक हरी और गोल्डन विगपहने हुए थे. जिसे उन्होंने निकालकर अपने गाल पर रख लिया था. और वार्नर ने इससेसमझा कि वो जो हाशिम अमला का मजाक उड़ा रहे हैं.--------------------------------------------------------------------------------3. रोहित शर्मा से हुई है लड़ाईरोहित शर्मा और डेविड वार्नर साल की शुरुआत में एक त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान एकदूसरे से उलझ गये थे. इसके बाद वार्नर को मैच फीस का 50 परसेंट जुर्माने के रूप मेंभी चुकाना पड़ा था.--------------------------------------------------------------------------------4. जेनिफर एनिस्टन है वार्नर की फेवरेट एक्ट्रेसवार्नर को फिल्में देखना बहुत पसंद है. जेनिफर एनिस्टन उन्हें बहुत पसंद हैं.एनिस्टन को वार्नर अपना पहला क्रश भी मानते हैं. वार्नर की फेवरेट पिच्चर टॉम क्रूजकी 'टॉप गन' है.--------------------------------------------------------------------------------5. वार्नर की पत्नी बचाती है लोगों की जानवार्नर की पत्नी मॉडल हैं. नाम है उनका कैंडिस फाल्जन. वो समंदर में सर्फिंग करतेवक्त डूबने वाले लोगों को बचाती है. दिल से बहुत मजबूत औरत हैं, कैंडिस. वार्नरअपने घर वालों को खुश रखने के लिए खूब घुमाते हैं.--------------------------------------------------------------------------------6. ब्रेट गीव्स के साथ ट्विटर वॉरएक बार वार्नर ने बहुत लंबा छक्का मारा. सबसे लंबा छक्का. जिसके बाद ब्रेट गीव्स नेएक ट्वीट किया. जिसमें गीव्स ने लिखा था. कोई भी बच्चा जिसने डेविड वार्नर के उसछक्के के बाद के रिएक्शन को देखा होगा. उसे मानवता में गिरावट जैसा मानेगा. वार्नरइसपर भड़क गये. उन्होंने इसे अपनी नैतिकता पर हमले की तरह लिया. बस हो गया दोनों मेंवाकयुद्ध शुरू.--------------------------------------------------------------------------------7. मैच छोड़ हॉर्स रेस देखने पहुंच गए थे वार्नरमैच के दौरान वार्नर जैसा कोई खिलाडी भाग जाए हॉर्स रेस देखने. तो बवाल मच हीजायेगा. यकीन नहीं हो रहा न. पर ऐसा हुआ था. वार्नर को सिडनी ग्रेड क्रिकेट के लिएएक क्लब मैच खेलना था. जिसमें वो हॉर्स रेस देखने के लिए निकल लिए. बाद में कस केडांट खाई उन्होंने अपनी इस हरकत के लिए.--------------------------------------------------------------------------------8. मार्टिन क्रो का यलो और रेड कार्ड का सुझावएक बार न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने मैदान पर थोड़ा अदब बनाए रखने केलिए, यलो और रेड कार्ड का सुझाव दिया था. उन्होंने वार्नर का मैदान पर बिहेवियरदेखते हुए ही ये बात कही थी.--------------------------------------------------------------------------------9. लेखक भी हैं वार्नरवार्नर ने एक 'दी कबूम किड-दी बिग स्विच' नाम की किताब की सीरीज भी लिखी है. बल्लेसे ही नहीं किताब से भी कमल दिखाते रहे हैं वार्नर--------------------------------------------------------------------------------10. डेविड वार्नर के निकनेमबैल की तरह गेंद को हुमच देने वाले वार्नर का एक नाम 'दी बुल' भी है. डेविड वार्नरके दूसरे निकनेम लॉएड, मारियो और दी कैनन हैं.--------------------------------------------------------------------------------11. इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के फैन वार्नरडेविड वार्नर इंग्लिश फुटबॉल क्लब लिवरपूल के फैन हैं. कल आईपीएल जीतने के बादलिवरपूल ने फेसबुक पर वार्नर को बधाई भी दी.