कई दोस्त बोल देते हैं, यार मुझे भी हरियाणवी सिखा दे. जब से 'तनु वेड्स मनु' आयीउसके बाद तो मेरी इंग्लिश ऑनर्स वाली लड़की दोस्त 'ओके' की जगह "ठीक सै" बोलने लगीहैं. अगर आप भी सीखना चाहते हैं तो अडै सीख ल्यो. जिससे आपकी ज़िन्दगी का खोया हुआस्वैग वापिस आ जाए...1. कोई पूछे कि आपको पता है पंजाब में इलेक्शन कौन जीतेगा? 2. माइंड योर ओन बिज़नेस की जगह3. और जब मम्मी मैथ्स के टेस्ट के बारे में पूछें और आपका टेस्ट अच्छा गया हो तो4. जब कोई चेतन भगत की नई नॉवेल पढ़ने के लिए सजेस्ट करे5. जब कोई दोस्त किसी लड़की के सामने जानबूझ कर भोला बन रहा हो6. फेक एक्सेंट वाले उस दोस्त से7. अपनी गर्लफ्रेंड को बाबू, शोना, मोना-टोना की बजाय ये कहिए8. किसी लड़के की हरियाणवी में तारीफ करनी हो तो9. चार दोस्त बैठे हैं. लास्ट पित्ज़ा बचा है. कोई झपट्टा मार कर छीन ही रहा हो, तोये लाइन बोलते हुए, पित्ज़ा छीन लें10. नेक्स्ट टाइम मेट्रो के कोने में खड़ा वो लौंडा घूर रहा हो तो सीधे बोला देना