The Lallantop
Advertisement

प्रभास की फिल्म को पछाड़ भारतीय सिनेमा इतिहास की सबसे फ्लॉप फिल्म बनी सूर्या की 'कंगुवा'

Suriya की Kanguva से मेकर्स को इतना नुकसान हुआ जितने में एक बहुत बड़ी पिक्चर बन जाती है.

Advertisement
Kanguva, radhe shyam
प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी पिटी थी.
pic
मेघना
3 दिसंबर 2024 (Published: 11:21 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Suriya की फिल्म Kanguva 14 नवंबर को पूरे गाजे-बाजे के साथ रिलीज़ हुई थी. रिलीज़ से पहले इसका खूब बज़ बना था. सूर्या और Bobby Deol के लुक को लेकर जनता उत्साहित थी. मगर फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखकर निकली जनता का रिएक्शन बेहद ठंडा रहा. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बेहद खराब प्रदर्शन किया. इतना खराब की 'कंगुवा' मेकर्स को करोड़ों का नुकसान हुआ. इस फिल्म ने Prabhas की Radhe Shyam से भी खराब बिज़नेस किया. उसे पछाड़ते हुए ये सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बन गई. कितना था इसका बज़ट, कितने का नुकसान हुआ, आइए बताते हैं.

'कंगुवा' को देखने पहुंची जनता जब थिएटर से निकली तो पिक्चर अच्छी है या बुरी, इससे ज़्यादा लोगों ने फिल्म के लाउड साउंड डिज़ाइन की चर्चा की. लोगों ने कहा कि फिल्म का म्यूज़िक, इसका ओवरऑल साउंड इतना ज़्यादा था कि फिल्म पर फोकस ही नहीं कर पाए. जनता ने इसके साउंड डिज़ाइन की बुराई भी की. यहां तक की थिएटर ओनर्स की तरफ से भी मेकर्स के पास ये शिकायतें पहुंची. इतनी शिकायत आईं की मेकर्स को इसमें बदलाव करके नए प्रिंट पर्दे पर उतारना पड़े.

'कंगुवा' की कहानी भी लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई. पहले दिन 24 करोड़ की ओपनिंग पाने वाली इस फिल्म की कमाई दिन पर दिन घटती चली गई. फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ खराब रहा. जिसकी वजह से पिक्चर ने पहले हफ्ते तो 64.3 करोड़ रुपये कमाए. मगर दूसरे हफ्ते तक आते-आते 'कंगुवा' का थिएटर पूरा खाली ही रहा. 19 दिनों में इसने इंडिया में कुल 69 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड सिर्फ 104.2 करोड़ रुपये की कमाई की.

बजट की बात करें तो 'कंगुवा' का बजट 350 करोड़ रुपये के आस-पास का रहा. इसमें प्रोडक्शन, कास्ट की फीस और सबसे ज़्यादा मार्केटिंग का पैसा रहा. क्योंकि मेकर्स हिंदी पट्टी में भी इस फिल्म को फेमस करना चाहते थे. इसलिए इसका प्रमोशन नॉर्थ इंडिया में भी कायदे से किया गया. अब थोड़ा सा गणित लगाएं तो 350 करोड़ के बजट पर बनी पिक्चर ने सिर्फ 104 करोड़ रुपये कमाए. मतलब मेकर्स को करीब 246 करोड़ का नुकसान हुआ. जो एक बहुत बड़ा अमाउंट है.

बॉलीवुड में तो कई बड़ी फिल्मों का बजट ही 250 करोड़ रुपये का होता है. इस अमाउंट में कई छोटी फिल्में भी बन जाया करती हैं. इससे पहले प्रभास की बड़े बजट की फिल्म 'राधे श्याम' की वजह से मेकर्स को तगड़ा नुकसान हुआ था. उस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था. ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 104 करोड़ रुपए कमाए थे. वर्ल्ड वाइड इसने 149.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यानी इस फिल्म से मेकर्स को 151 करोड़ रुपये के आसपास का नुकसान हुआ था.

हालांकि मेकर्स ने दावा किया था कि पिक्चर ने 10 दिनों में ही 400 करोड़ रुपये कमा लिए. उनका दावा था कि पिक्चर ने ग्लोबली 400 रुपये कलेक्ट किए थे. हालांकि इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 123.2 करोड़ रुपये ही रहा. मगर अब फ्लॉप के मामले में और मेकर्स को होने वाले नुकासान के मामले में 'कंगुवा' ने 'राधे श्याम' को पछाड़ दिया है.

इसे आंकड़ों से समझें तो

फिल्म का नामबजट कमाई (वर्ल्ड वाइड)नुकसान
राधे श्याम300 करोड़ रुपये149 करोड़ रुपये 151 करोड़ रुपये 
कंगुवा350 करोड़ रुपये104 करोड़ रुपये246 करोड़ रुपये

ख़ैर, 'कंगुवा' अब थिएटर्स से निकलर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. 123 तेलुगु डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये 12 दिसंबर से एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ जाएगी. सिवा के डायरेक्शन में बनी ये इस फिल्म का हमने रिव्यू भी किया है. जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं. 

वीडियो: सूर्या, बॉबी की 'कंगुवा' का कलेक्शन दूसरे दिन सिंगल डिजिट में सिमट कर रह गया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement