The Lallantop
X
Advertisement

क्या सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' की रिलीज़ अटक सकती है?

20 करोड़ रुपये कोर्ट में जमा किए बिना फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं की जा सकती.

Advertisement
kanguva
'कंगुवा' की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
pic
गरिमा बुधानी
13 नवंबर 2024 (Published: 18:42 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Suriya की Kanguva की रिलीज़ को लेकर कंफ्यूज़न, Shah Rukh Khan की Baazigar का सीक्वल कब बनेगा,  शिवा राजकुमार को ऑफर हुई Thalapathy 69. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# क्या 'कंगुवा' की रिलीज़ अटक सकती है?

सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. लेकिन अब द हिंदू की रिपोर्ट में बताया गया है कि 20 करोड़ रुपये कोर्ट में जमा किए बिना फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं की जा सकती है. मद्रास हाई कोर्ट के जस्टिस जी. जयाचंद्रन और सी. वी, कार्तिकेयन की बेंच ने ये आदेश सुनाया है. दरअसल, 2011 में के. ई न्यानवेल और बिज़नेसमैन अर्जुनलाल सुन्दरदास ने साथ में एक फिल्म प्रोड्यूस करने का अग्रीमेंट किया था. अग्रीमेंट के मुताबिक दोनों को इस प्रोजेक्ट में 40-40 करोड़ रुपये लगाने थे. अग्रीमेंट के हिसाब से बिज़नेसमैन अर्जुनलाल ने 12.85 करोड़ रुपये प्रोजेक्ट में लगा दिए थे. उसके बाद उन्होंने फिल्म से हाथ खींच लिए.  2014 में कोर्ट ने अर्जुनलाल को दिवालिया घोषित कर दिया और देनदारों को उनकी संपत्ति से पैसे वापस करने का आदेश दिया गया. इस दौरान पता चला कि के. ई न्यानवेलराजा ने अर्जुनलाल को 10.35 करोड़ रुपये देने है. 2016 में बिज़नेसमैन ने कोर्ट में अपील की कि उनके पैसे 18 प्रतिशत इंटरेस्ट के साथ वापस किए जाएं. कोर्ट ने 2019 में न्यानवेल राजा को आदेश दिया कि वो इंटरेस्ट के साथ पैसे चुकाएं. खबर के मुताबिक,  'कंगुवा' के प्रोड्यूसर के . ई. न्यानवेल राजा अभी तक ये पैसे नहीं चुका पाए हैं. जिसके बाद कोर्ट ने ये आदेश पास किया है.

# शाहरुख की 'बाज़ीगर' का सीक्वल कब बनेगा?

हाल ही में ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में शाहरूख खान की फिल्म 'बाज़ीगर' के प्रोड्यूसर रतन जैन ने फिल्म के सीक्वल पर बात की. उन्होंने कहा, "हम शाहरुख़ से 'बाज़ीगर' के सीक्वल को लेकर बात करते रहते हैं, लेकिन अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है. लेकिन हम ये सीक्वल ज़रूर बनाएंगे." साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म तभी बनेगी जब शाहरुख इसमें लीड रोल के लिए हां कर देंगे.

# ‘कंगुवा’ ने एडवांस बुकिंग में धुआं उड़ा दिया!  

सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म 'कंगुवा' 14 नवंबर को रिलीज़ होने वाली है. हालांकि कानूनी पचड़े के चलते अभी रिलीज़ को लेकर संशय बना हुआ है. लेकिन दुनियाभर में एडवांस बुकिंग से फिल्म ने बढ़िया कमाई की है. इंडिया से फिल्म ने एडवांस बुकिंग से अब तक 5.59 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. अब फिल्म की हिंदी भाषा के लिए भी एडवांस बुकिंग खुल चुकी है.

# इंवेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म में शोभिता धुलिपाला

123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, शोभिता धुलिपाला ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए शूट शुरू कर दिया है. ये एक इंवेस्टिगेशन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को चंद्रा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म है. फिल्म में विश्वदेव रचाकोंडा भी अहम रोल में हैं.

# 'ये काली काली आंखे' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ये काली काली आंखे' के दूसरे सीज़न का ट्रेलर आ गया है. ये एक रोमांटिक क्राइम थ्रिलर सीरीज़ है. इसमें ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी और गुरमीत चौधरी अहम भूमिकाओं में हैं. 'ये काली काली आंखें सीज़न 2’ 22 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

# शिवा राजकुमार को ऑफर हुई 'थलपति 69'

कन्नड़ा एक्टर शिवा राजकुमार ने हाल ही में बताया कि उन्हें विजय की आखिरी फिल्म 'थलपति 69' ऑफर की गई है. उन्होंने बताया कि वो बहुत तगड़ा किरदार है मगर अभी उन्होंने फिल्म साइन नहीं की है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सूर्या-बॉबी देओल की 'कंगुवा' की रिलीज़ में कानूनी पेंच फंसा, एडवांस बुकिंग शुरू

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement