The Lallantop
Advertisement

सनी देओल के बेटे ने शाहरुख के पैर छुए, लोग संस्कारों की तारीफ करने लगे

ये वीडियो 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी से आया है. शाहरुख, आमिर, सलमान से लेकर तमाम बड़े स्टार्स यहां शरीक हुए थे.

Advertisement
shah rukh khan sunny deol sun karan deol viral video
धर्मेंद्र ने 'जवान' के लिए शाहरुख को शुभकामनाएं दी हैं.
pic
यमन
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 15:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gadar 2 ने पैसों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. साल 2023 में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई. पहला पायदान Pathaan के पास है. इसलिए जब सनी देओल और शाहरुख खान एक ही फ्रेम में दिखे तो लोगों ने लिखा, ‘ये देखो 1000 करोड़’. अपने तमाम गिले-शिकवे भुलाकर दोनों Gadar 2 की सक्सेस पार्टी में एक साथ नज़र आए. ‘डर’ के सेट पर हुए मनमुटाव के बाद से शाहरुख और सनी ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है. ऐसे में दोनों का साथ दिखना वाकई बड़ी बात थी. ये अपने आप में इतना बड़ा इवेंट था कि अब तक उस सक्सेस पार्टी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया वीडियो में सनी के बड़े बेटे करण देओल शाहरुख के पैर छूते दिख रहे हैं. इस पर खुश होकर इंटरनेट लिख रहा है कि करण कितने संस्कारी हैं. अपने संस्कार नहीं भूले.

इसी पार्टी से शाहरुख और सनी की बातचीत भी बाहर आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने ‘गदर 2’ की तारीफ की. सनी से कहा कि उनके बेटे आर्यन को भी फिल्म बहुत पसंद आई. साल 2023 सिर्फ शाहरुख और सनी देओल की फिल्मों के लिए ही अच्छा नहीं जा रहा. मीडिया में दोनों जिस तरह से पेश आ रहे हैं, उसे देखकर लग रहा है कि रिश्तों में भी ऑल इज़ वेल हो गया है. शाहरुख ने मीडिया को इंटरव्यू देना बंद कर दिया है. ऐसा करने वाले वो देश की दूसरी बड़ी हस्ती बन गए हैं. #AskSRK पर वो लोगों के सवाल लेते हैं. वहां किसी ने पूछा कि क्या आपने ‘गदर 2’ देखी. तब उन्होंने जवाब दिया कि हाँ, उन्हें ये फिल्म बहुत बढ़िया लगी. 

इस ट्वीट के कुछ दिन बाद सनी देओल ने ज़ूम से बात की. वहां शाहरुख के रिएक्शन पर सवाल किया गया. तब सनी ने बताया कि शाहरुख ने फिल्म देखने से पहले उन्हें कॉल किया था. अपनी शुभकामनाएं दी. कहा कि सनी ये कामयाबी डिज़र्व करते हैं. शाहरुख के ‘गदर 2’ पर प्यार जगजाहिर करने के बाद फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘जवान’ के ट्रेलर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि गंजे वाला लुक बढ़िया लग रहा है. वो ये फिल्म ज़रूर देखेंगे. 

06 सितंबर की सुबह धर्मेंद्र ने भी शाहरुख और ‘जवान’ को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,

शाहरुख बेटे, ‘जवान’ के लिए अच्छे लक की कामना करता हूं.

‘पठान’ और ‘गदर 2’ ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को भयंकर बूस्ट दिया. अब ‘जवान’ भी कुछ ऐसा ही करती दिख रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग के लिहाज़ से अनुमान लगाया जा रहा है कि ये 65-70 करोड़ की ओपनिंग के साथ खुलेगी. बाकी पूरा आंकड़ा रिलीज़ के बाद ही बाहर आएगा. बता दें कि ‘जवान’ 07 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.

वीडियो: सनी देओल की गदर 2, पठान और बाहुबली2 को पछाड़ सबसे तेज़ी से 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement