The Lallantop
X
Advertisement

'बाहुबली 2' को पछाड़ दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई 'गदर 2'

अब 'गदर 2' के आगे सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म है. 'गदर 2' की कमाई को खतरा भी शाहरुख खान की फिल्म से ही है.

Advertisement
gadar 2, baahubali 2,
'गदर 2' के एक सीन में सनी देओल. दूसरी तरफ 'बाहुबली 2' का पोस्टर.
pic
श्वेतांक
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 16:27 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की Gadar 2 अब ऑफिशियली हिंदी सिनेमा की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. मगर जिस तरह से Shahrukh Khan की Jawan पैसे पीट रही है, उससे ‘गदर 2’ फिर से तीसरे नंबर पर खिसक सकती है. 'गदर 2' के हिंदी वर्ज़न ने अब तक 515.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. उससे आगे अब सिर्फ शाहरुख की Pathaan है. जिसके हिंदी वर्ज़न ने 524 करोड़ रुपए की कमाई की थी.

आज तक हिंदी सिनेमा के इतिहास में सिर्फ तीन फिल्मों ने 500 करोड़ रुपए की कमाई है. हिंदी सिनेमा की टॉप पांच सबसे कमाऊ फिल्मों के बारे में आप नीचे जान सकते हैं-

1) पठान- 524.05 करोड़ रुपए 
2) गदर 2-515.03 करोड़ रुपए 
3) बाहुबली 2- 510.99 करोड़ रुपए 
4) KGF 2- 434.70  करोड़ रुपए
5) दंगल- 387. 38 करोड़ रुपए

 (नोट- ये सभी फिल्मों के हिंदी वर्ज़न की कमाई है)

'गदर 2' ने 'बाहुबली 2' की कमाई को पीछे कर दिया है. मगर 'पठान' को पछाड़ पाना अभी भी मुश्किल लग रहा है. क्योंकि उसके लिए अभी सनी देओल की फिल्म को 9 करोड़ रुपए और कमाने पड़ेंगे. मगर 'जवान' के चक्कर में 'गदर 2' के शोज़ कम हो चुके हैं. और अब नई फिल्मों की रिलीज़ की वजह से 'गदर 2' को पहले जितने दर्शक भी नहीं मिल रहे.

दूसरा पॉइंट ये कि अब 'गदर 2' का मुक़ाबला शाहरुख खान की दूसरी फिल्म 'जवान' के साथ है. 'जवान' ने पहले चार दिनों में देशभर से 286 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है. इसमें से फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने 252.08 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. 'गदर 2' और 'पठान' के पास पहुंचने के लिए 'जवान' को अभी भी 260-70 करोड़ कमाने हैं. हालांकि फिल्म की कमाई की जो रफ्तार है, उसके सामने 250 करोड़ रुपए बहुत बड़ी रकम नहीं लग रही. उम्मीद जताई जा रही है कि दूसरे वीकेंड तक 'जवान' 450-500 करोड़ रुपए के बीच पहुंच जाएगी.

हालांकि 'पठान', 'बाहुबली 2' और 'गदर 2' में सबसे ज़्यादा मुश्किलें 'गदर 2' को ही फेस करनी पड़ी हैं. क्योंकि वो अक्षय कुमार की OMG 2 के साथ क्लैश में रिलीज़ हुई. हफ्ते-डेढ़ हफ्ते बाद 'ड्रीम गर्ल 2' आ गई. अभी फिल्म अच्छी चल ही रही थी कि 'जवान' थिएटर्स में उतर गई. यानी इतनी फिल्मों से टक्कर के बावजूद 'गदर 2' ने 500 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि 'पठान' और 'बाहुबली 2' सोलो रिलीजेस थीं. 'गदर 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 677.01 करोड़ रुपए पहुंच चुका है. ऐसी उम्मीद कम है कि फिल्म 700 करोड़ का आंकड़ा छू पाएगी.

'गदर 2' को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल के साथ अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, मनीष वाधवा और गौरव चोपड़ा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: गदर 2 के बाद सनी देओल, बॉर्डर 2, मां तुझे सलाम और बाप समेत इन 6 फिल्मों में दिखेंगे

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement