'बाहुबली 2', 'पठान' को पछाड़ सबसे तेज़ 500 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बनी 'गदर 2'
'गदर 2' ने ये कारनामा तब किया है, जब उसके सामने OMG 2 और 'ड्रीम गर्ल 2' जैसी फिल्में रिलीज़ हुईं. जबकि 'बाहुबली 2' और 'पठान' सोलो चल रही थीं.
Gadar 2 ने देशभर से 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. ऐसा करने वाली Sunny Deol स्टारर ये फिल्म हिंदी सिनेमा इतिहास की मात्र तीसरी फिल्म है. इससे पहले Baahubali 2 और Shahrukh Khan की Pathaan ने ये कारनामा किया है. मगर 'गदर 2' सबसे तेज़ी से 500 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है. 'बाहुबली 2' के हिंदी वर्ज़न को इस आंकड़े तक पहुंचने में 34 दिनों का समय लगा था. वहीं 'पठान' ने 28 दिनों में ये नंबर टच किया था. 'गदर 2' ने मात्र 24 दिनों में 500 करोड़ रुपए पीट दिए हैं.
तीसरे वीकेंड पर 'गदर 2' की प्रतिदिन कमाई आप नीचे देख सकते हैं-
शुक्रवार- 5.20 करोड़ रुपए
शनिवार- 5.72 करोड़ रुपए
रविवार- 7.80 करोड़ रुपए
रविवार तक की कमाई के बाद 'गदर 2' का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन पहुंच चुका है 501.17 करोड़ रुपए.
(सभी आंकड़े तरण आदर्श के मुताबिक)
'गदर 2' ने टिकट खिड़की पर तमाम कॉम्पटीशन के बावजूद इस तरह की धमाकेदार कमाई की है. 11 अगस्त को सनी देओल की इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 रिलीज़ हुई. OMG 2 ने अब तक 140 करोड़ रुपए से ऊपर की कमाई कर ली है. अब वो थिएटर्स से उतरने भी लगी है. क्योंकि आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' आ गई. इस फिल्म ने भी 'गदर 2' के सामने पड़ने के बावजूद 88.16 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली है. इन दोनों ही फिल्मों के पास अब कमाई करने के लिए मात्र 3 दिन और बचे हैं. क्योंकि गुरुवार को शाहरुख खान की 'जवान' थिएटर्स में उतर रही है.
'जवान' की अडवांस बुकिंग बता रही है कि वो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फटने वाली है. खबरें हैं कि फिल्म 'पठान' से भी बड़ी ओपनिंग लेगी. अब तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जवान' पहले दिन 60 करोड़ रुपए या उससे ऊपर की कमाई कर सकती है. उसके सामने 'गदर 2' को स्क्रीन्स मिलना काफी मुश्किल लग रहा है. ज़ाहिर तौर पर स्क्रीन्स होंगी. मगर बेहद सीमित. शायद 'जवान' की वजह से ही 'गदर 2', 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ दूर रह जाएगी. हालांकि अभी सनी देओल की फिल्म के पास तीन दिनों का समय है.
वीडियो: गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि वो फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में भेजने की कोशिश करेंगे