The Lallantop
Advertisement

प्रभास-वांगा की 'स्पिरिट' की पूरी कहानी पता चल गई!

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga की Spirit ऐसी फिल्म होगी, जो ग्लोबली हर तरह की जनता को टार्गेट करेेगी.

Advertisement
Prabhas, sandeep reddy vanga spirit
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' में वो एक पुलिस ऑफिसर के रोल में होंगे.
pic
मेघना
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 18:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas और Sandeep Reddy Vanga एक साथ Spirit पर काम करने वाले हैं. कमाल की बात तो ये है कि पिक्चर पर अभी काम शुरू भी नहीं हुआ है मगर इस फिल्म की तगड़ी हाइप बन चुकी है. मूवी से जुड़ी छोटी-बड़ी डीटेल्स सभी को जानने के लिए जनता उत्साहित है. फिल्म में प्रभास एक पुलिस वाले के रोल में होंगे, ये तो पता था. अब इस मूवी की पूरी कहानी भी लीक हो गई है. किस बारे में है फिल्म, क्या है कहानी, क्या बातें चल रही हैं, आइए बताते हैं.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि ये प्रभास-वांगा की 'स्पिरिटी' की पूरी कहानी पता चल गई! ऐप Letterboxd का स्क्रीनशॉट है. ये एक ऐसा ऐप है जिसमें फिल्म को देखकर उसका वन लाइन रिव्यू या फिल्म कैसी लगी, इसे बताकर अपना कमेंट लॉक कर दिया जाता है. ठीक उसी तरह जैसे किताबें पढ़ने वालों के लिए 'गुड रीड्स' ऐप होता है. वैसे ही फिल्मों के लिए 'लेटर बॉक्स्ड' ऐप का यूज़ किया जाता है.

अब जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है उसमें बताया गया है कि 

'' 'स्पिरिट' एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है जिसे बेइज्ज़त करके उसकी नौकरी से निकला दिया जाता है. इसके बाद वो अपने सूत्रों से और टीम के साथ मिलकर एक बहुत बड़े इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट का खुलासा करता है. इस केस का पर्दाफाश करके वो अपनी नौकरी, अपनी इज्ज़त और अपनी साख वापस पाना चाहता है.''

बताया ये भी जा रहा है कि इस इंटरनेशनल क्राइम के मास्टर माइंड का रोल साउथ कोरियन एक्शन स्टार Ma Dong Seok निभाएंगे. जो 'ट्रेन टू बुसान', 'द राउंडअप' और 'द आउटलॉज़' जैसी महा-पॉपुलर कोरियन फिल्मों में काम कर चुके हैं. प्रभास और वांगा अपने इस प्रोजेक्ट को पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड लेवल का बनाना चाहते हैं. इसलिए बहुत तसल्ली के साथ इस पर काम किया जा रहा है.

संदीप रेड्डी वांगा अपने इंटरव्यूज़ और इवेंट्स में भी 'स्पिरिट' को लेकर ज़्यादा बातें नहीं करते. जब उनसे  कुछ अपडेट मांगा भी जाता है तो वो बस इतना कह देते हैं कि

''इंतज़ार कीजिए, वो फिल्म इंतज़ार के लायक है.''

बाकी कुछ दिन पहले वांगा ने 'स्पिरिट' के सिलसिले में Galatta Plus से बात की थी.  उनका दावा था कि फिल्म 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी. उन्होंने कहा,

'' 'स्पिरिट' की रिलीज़ से पहले अगर सब कुछ ठीक जाता है, जैसे टीज़र, ट्रेलर गाने के प्री-रिलीज़. इन सभी को जनता का भरपूर अटेंशन मिल गया तो इस फिल्म को ओपनिंग डे पर 150 करोड़ कमाने से कोई नहीं रोक सकता. ये ट्रेड के कैलकुलेशन्स हैं. ये वर्ल्डवाइड और पैन-इंडिया लेवल पर 150 करोड़ रुपए कमाएगी. वो भी पहले दिन पर.''

वैसे तो पहले दिन 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग बहुत बड़ी बात है. मगर हाल ही में 'पुष्पा 2' आई, जिसने फर्स्ट डे ओपनिंग कलेक्शन के पिछले सभी रिकॉर्ड्स को धता बता देते हुए करीब 280 करोड़ रुपये की ओपनिंग ले डाली. अब प्रभास और वांगा की स्पिरिट ऐसा करती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी.

फिलहाल प्रभास अपनी अगली फिल्म 'द राजा साब' में व्यस्त हैं. पहली बार प्रभास किसी हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म करने जा रहे हैं. उधर संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' को रिलीज़ हुए एक साल हो गए हैं. इसके बाद वो 'स्पिरिट' पर ही काम चालू करेंगे. इससे फारिग होने के बाद ही वो 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करेंगे.

ख़ैर, 'स्पिरिट' की शूटिंग जनवरी 2025 से शुरू होने वाली है. इसे 2026 में रिलीज़ किया जाएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' के ट्रेलर ने प्रभास की 'सलार' को किस मामले में पीछे छोड़ दिया?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement