The Lallantop
Advertisement

'पुष्पा 2' का झामफाड़ पहला सीन देख राजामौली बोले- पहला सीन ऐसा है, फिल्म कैसी होगी!

SS Rajamouli ने Allu Arjun की Pushpa 2 के प्री-रिलीज़ इवेंट में कहा इस पिक्चर को प्रमोशन की ज़रूरत ही नहीं थी.

Advertisement
rajamouli on pushpa 2
राजामौली ने बताया कि 'पुष्पा 2' के शूट के वक्त वो सेट पर गए थे.
pic
मेघना
3 दिसंबर 2024 (Published: 13:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa 2 को रिलीज़ होने में अब तीन दिन से भी कम का समय बचा है. इसके बज़ को देखते हुए तेलंगाना में इसके पेड-प्रीव्यू शोज़ रखे गए हैं. 'पुष्पा वन' के बाद जनता इसके दूसरे पार्ट को देखने के लिए उत्साहित है. 'पुष्पा 2' के प्री-रिलीज़ इवेंट में  SS Rajamouli ने इसके फर्स्ट सीन को लेकर बातें कीं. जिसके बाद लोग 'पुष्पा 2' का और तेज़ी से इंतज़ार कर रहे हैं.

02 दिसंबर को हैदराबाद में 'पुष्पा 2' का एक प्री रिलीज़ इवेंट हुआ. जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट के साथ इंडस्ट्री के कई बड़े नाम भी पहुंचे. इन्हीं में से एक थे राजामौली. जिन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि 'पुष्पा 2' को प्रमोशन की ज़रूरत ही नहीं थी.

राजामौली ने इस इवेंट में कहा,

'' 'पुष्पा 2' को प्रमोशन की ज़रूरत ही नहीं थी. 'पुष्पा' ने ऑलरेडी टीम को बूस्ट दिया था. पूरे देश के लोगों ने इस फिल्म के लिए टिकट खरीद ली है. पूरा देश इस फिल्म को देखने जाएगा.''

राजामौली ने ये भी बताया कि उन्होंने पिछली बार अल्लू अर्जुन को एडवाइज़ दी थी कि वो नॉर्थ इंडिया को ना छोड़ें. वहां भी उनका तगड़ी फैन फॉलोइंग बन चुकी है. इसी इवेंट में राजामौली ने बताया कि एक बार उनका रामोजी फिल्म सिटी में जाना हुआ था. तब 'पुष्पा 2' की शूटिंग चल रही थी. डायरेक्टर सुकुमार ने उन्हें सेट पर बुलाया और एंट्री सीन दिखाया. राजामौली कहते हैं,

''जब फिल्म का फर्स्ट सीन इतना बेहतरीन होगा तो पूरी फिल्म तो एक अलग ही लेवल पर जाएगी.''

राजामौली ने फिल्म की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वैसे इस फिल्म से जनता को उम्मीदें बहुत हैं. पहली वजह है 'पुष्पा वन'. जो तगड़ी हिट हुई थी. दूसरा कि 'पुष्पा 2' को मेकर्स ने पूरी तसल्ली के साथ समय लेकर बनाया है. बताया गया था कि डायरेक्टर सुकुमार को फिल्म के कुछ हिस्से पसंद नहीं आए थे. जिन्हें उन्होंने दोबारा शूट किया है. इसलिए ये तो तय है कि पिक्चर पर बहुत काम हुआ है.

'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग भी काफी तगड़ी हुई है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक इंडिया में इसकी 12 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकटें बिक चुकी है. जिससे अभी तक इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये ऑलरेडी कमा लिए हैं. इसके अलावा ओवरसीज़ मार्केट में भी पिक्चर बढ़िया करने वाली है.

अब देखना होगा 05 दिसंबर को लोगों का 'पुष्पा 2' पर कैसा रिएक्शन आता है.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2- द रूल' की टिकट्स की बिक्री शुरू, भयंकर कीमतों पर हो रही बिक्री

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement