जिन दर्शकों को सिनेमा में काल्पनिकता नहीं असल जिंदगी देखने की चाह होती है,'सोनी' उन जैसे दर्शकों के लिए है.2018 की सबसे ज़रूरी भारतीय फिल्मों में ये प्रमुख रूप से शामिल रह सकती है.दुनिया के बड़े सम्मानित वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के 75वें मेले में इसभारतीय फिल्म को चुना गया है. फेस्ट की 'ऑरिज़ॉन्ती कंपीटिशन कैटेगरी' में 'सोनी'दिखाई जाएगी. ऑरिज़ॉन्ती का अंग्रेजी अर्थ होता है हॉराइज़न (Horizon). मतलब -क्षितिज. यह सेक्शन उन फिल्मों को समर्पित है जो इंटरनेशनल सिनेमा में सबसे ताज़ासिनेमाई सौंदर्य और अभिव्यक्तियों वाले ट्रेंड का प्रतिनिधित्व करती हैं. ये फेस्ट29 अगस्त से 8 सितंबर को होगा. इसी फेस्ट के समानांतर चलने वाले 'क्रिटिक्स वीक'में राइटर-डायरेक्टर राही अनिल बरवे की चर्चित हॉरर हिंदी फिल्म 'तुम्बाड' भी दिखाईजाएगी.हिंदी फीचर 'सोनी' कहानी है इसी नाम वाली एक युवती की है जो दिल्ली पुलिस जॉइन करतीहै. उसकी ऑफिसर है कल्पना. अपनी जॉब में इन दोनों का सामना महिलाओं के खिलाफ लगातारबढ़ रहे हिंसक अपराधों से होता है. एक तरफ उनका फर्ज़ कानून की हद में रहकर कामकरना है, लेकिन दूसरी ओर वे ख़ुद महिलाएं हैं और इतना करीब से ये सब देख रही हैं.इस बीच सोनी को अनुशासनहीनता के नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है. दिल्ली जैसे शहरमें एक महिला पुलिसकर्मी होना क्या होता है इसके अनुभव कहानी में दिखते हैं. सिस्टमऔर समाज की जेंडर पॉलिटिक्स कैसी है इसे भी कहानी टटोलने की कोशिश करती है.आइवन अयर/Ivan Ayr ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है. उनको इसका आइडिया सबसेपहले 2014 में आया था. उसके बाद उन्होंने किरदारों को गढ़ना शुरू किया. जनवरी 2017में उन्होंने स्क्रिप्ट पूरी की. पिछले साल फरवरी में दिल्ली में 24 दिनों में इसफिल्म को शूट कर लिया गया. 2017 में नेशनल फिल्म डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन के फिल्मबाज़ार के एक सेक्शन में इसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया था. उसके अलावा इसेबेस्ट 'वर्क इन प्रोग्रेस' का फेसबुक पुरस्कार भी दिया गया.आइवन.ये उनकी पहली फीचर फिल्म है. आइवन का बचपन उत्तर भारत के कई शहरों में बीता. शुरूके छह-सात साल दिल्ली में. फिर परिवार चंडीगढ़ में रहने लगा. उन्होंने इंजीनियरिंगकी. फिर अमेरिका चले गए. वहां इंग्लिश लिट्रेचर, जर्नलिज़्म और फिल्ममेकिंग कीपढ़ाई की. उनकी पहली फिल्म एक शॉर्ट थी - 'लॉस्ट एंड फाउंड', जो उन्हीं की खोई हुईसाइकिल के बारे में थी. दूसरी शॉर्ट जो उन्होंने लिखी और डायरेक्ट की उसका नाम था'क्वेस्ट फॉर अ डिफरेंट आउटकम.' अब उनकी पहली फीचर आ रही है.'सोनी' में लीड रोल गीतिका विद्या ओहलियान और सलोनी बत्रा ने किए हैं. इस फिल्म कोप्रोड्यूस किया है किमसी सिंह और कार्तिकेय नारायण सिंह ने. बेहद प्रशंसित फिल्म'चौथी कूट' भी इन्होंने ही प्रोड्यूस की थी जिसे 2015 के केन फिल्म फेस्ट में चुनागया था और अगले साल भारत में बेस्ट पंजाबी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला था.अभी भारत में 'सोनी' की रिलीज को लेकर कुछ भी तय नहीं किया गया है.फिल्म का ट्रेलर :