KGF-2 और 1 के वो 56 डायलॉग्स जिन्होंने इस फ़िल्म सीरीज़ को हिट करवाया
3 जून को 'K.G.F: Chapter 2' एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ गई है. ओटीटी रिलीज़ से ठीक पहले फ़िल्म ने अपना 50 दिनों का थियेट्रिकल रन पूरा किया और अपार सफलता पाई. अंदाजन 1240 करोड़ रुपये का कारोबार किया. डायरेक्टर प्रशांत नील और एक्टर यश की इस कन्नड़ा फ़िल्म ने भारतीय फ़िल्म इतिहास में गज़ब का ठप्पा दर्ज कराया है. फ़िल्म की इस लोकप्रियता के पीछे उसके संवादों का बहुत बड़ा हाथ है. आज पढ़ें KGF Chapter 2 और Chapter 1 के 56 नायाब डायलॉग्स जिन पर हॉल्स में उन्माद छाया था.
Advertisement
Comment Section
इरफ़ान को पहचान देने वाली तिग्मांशु धूलिया डायरेक्टेड फिल्म हासिल के करारे डायलॉग