The Lallantop
Advertisement

KGF-2 और 1 के वो 56 डायलॉग्स जिन्होंने इस फ़िल्म सीरीज़ को हिट करवाया

3 जून को 'K.G.F: Chapter 2' एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर आ गई है. ओटीटी रिलीज़ से ठीक पहले फ़िल्म ने अपना 50 दिनों का थियेट्रिकल रन पूरा किया और अपार सफलता पाई. अंदाजन 1240 करोड़ रुपये का कारोबार किया. डायरेक्टर प्रशांत नील और एक्टर यश की इस कन्नड़ा फ़िल्म ने भारतीय फ़िल्म इतिहास में गज़ब का ठप्पा दर्ज कराया है. फ़िल्म की इस लोकप्रियता के पीछे उसके संवादों का बहुत बड़ा हाथ है. आज पढ़ें KGF Chapter 2 और Chapter 1 के 56 नायाब डायलॉग्स जिन पर हॉल्स में उन्माद छाया था.

Advertisement
KGF 2 and KGF 1 superhit dialogues in Hindi
लंबे अरसे बाद 'केजीएफः चैप्टर 2' और 1 के रूप में ऐसी कमर्शियल फ़िल्में आईं जिनमें एक एक संवाद को घोटा गया था. एक एक संवाद के महत्व को इस हद तक माना गया.
font-size
Small
Medium
Large
3 जून 2022 (Updated: 4 जून 2022, 10:08 IST)
Updated: 4 जून 2022 10:08 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

1.
"मैंने राक्षसों के बारे में सुना था. पहली बार एक राक्षस को देखा.
उसके बारे में कोई लिखना या पढ़ना नहीं चाहिए.
उसका कोई नामो निशान इतिहास के पन्नों में नहीं रहना चाहिए." 
- रमिका सैन, प्रधानमंत्री (1981, दिल्ली)

2.
"केजीएफ में मिले सोने की कीमत बहुत ज़्यादा होती है, 
लेकिन उसे बाहर निकालने वाले हाथों का भी अपना एक इतिहास होता है." 
- आनंद इंगलागी, पत्रकार

3. 
"14वें साल में शादी, 15वें साल में बच्चा. जीवन भर दर्द सहती रही.
25वें साल की उम्र में मौत ने भी उसका पता लगा लिया.
अपने बेटे के पास छोड़कर जाने के लिए उसके पास एक ही जायदाद थी - उसके आखिरी शब्द."
- आनंद इंगलागी, रॉकी की मां के बारे में कहता है

4.
"दुनिया में सब कहते हैं कि पैसे के बिना चैन से जी नहीं सकते,
लेकिन ये कोई नहीं कहता कि बिना पैसे के चैन से मर भी नहीं सकते."
- शांति, रॉकी की मां

5.
"मुझसे वादा कर. तू कैसे जिएगा मुझे नहीं पता, लेकिन जब मौत आए तो दुनिया का सबसे ताकतवर और अमीर आदमी बनकर मरेगा."
- शांति, रॉकी की मां

6.
"उसकी मां ने उसे मंज़िल दिखाई थी. मंजिल का रास्ता उसे ख़ुद ढूंढना था."
- आनंद इंगलागी

7. 
"पागल - ऐ.. पैसा दे मुझे.. पैसा.
रॉकी - नहीं है मेरे पास. 
पागल - पैसा नहीं है? तो ये ले पैसा. 
रॉकी - इतना काफी नहीं है, और चाहिए मेरे को.
पागल - चिल्लर के लिए हाथ फैलाना पड़ता है. नोटों के लिए हाथ उठाना पड़ता है. पावर. पावर है तो ही पैसा है."

8.
"Powerful people come from powerful places. इसी सपने के साथ उसने संघर्षों के शहर मुंबई में कदम रखा. उसकी चप्पल का साइज तो छोटा था मगर रास्ता बहुत बड़ा."
- आनंद इंगलागी, बच्चे रॉकी के बारे में

9. 
"असलम - ओय, किधर गया था बे तू? 
रॉकी - नाम कमाने गया था.
असलम - उस पुलिसवाले को क्यों मारा रे? 
रॉकी - किसी को मारा तो पोलिस ढूंढेगा. पोलिसवाले को ही मारा तो तुम्हारे जैसा डॉन ढूंढेगा.
चाचा - क्या चाहिए रे तेरे को.
रॉकी - दुनिया..."

10.
"दिलावर - अपुन का बाप हमेशा कहता था, बेटा तूफान से कभी टकराना मत. ओए, जा बे. जाकर मेरे बाप को बोल कि तेरे बेटे ने, तूफान को ही लटका दिया. 
दिलावर का पिता (खबर पाकर आतंकित होते हुए कहता है) - अरे तूफान को लटकाते नहीं. तूफान से भागते हैं."
- जब दुश्मन लोग रॉकी को मार-मारकर लटका देते हैं और सोचते हैं कि वे जीत रहे हैं.

11.
"बंबई में एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ, रॉकी. यहां अगर मछलियों को भी किनारे आना होगा तो उसकी इजाज़त लेनी पड़ती है."
- आनंद इंगलागी

12.
"रेशम तैयार होने तक ही रेशम के कीड़ों की ज़िंदगी होती है, उसके बाद उनको गरम पानी में डाल देते हैं."
- शेट्टी भाई

13.
"सोने की गुल्लक को चिल्लर बटोरने के लिए नहीं रखा जाता."
- एंड्रयूज़

14.
"पोस्ट सिर्फ एड्रेस की वजह से नहीं आता, लैंडमार्क की वजह से आता है. और इस लैंडमार्क (मुझे) को पिन कोड तो क्या, स्टैंप की जरूरत भी नहीं है."
- रॉकी

15.
"समंदर कितना गहरा है. गहराई जाने बिना इस पर राज नहीं किया जा सकता."
- रॉकी

16.
"रॉकी - कॉन्ग्रेचुलेसंस
लड़की - वाय?
रॉकी - आई लव यू 
लड़की - हाऊ डेयर यू!
रॉकी - हाऊ फेयर यू"
(रॉकी जब रीना से पहली बार बीच सड़क पर मिलता है, और रीना के गुंडे राह चलते लड़कों को सिर्फ इसलिए पीट रहे होते हैं कि उन्होंने रीना को नज़र उठाकर देखा.)

17.
"रॉकी - काम क्या है साब? 
एंड्रयूज़ - एक हाथी को मारना है."

18.
"आठ जूते पॉलिश करने पर मुझे एक पाव मिलता था. थाली से ज्यादा नीचे गिराकर खाने वालों लिए इच, मिट्टी में गिरे पाव के लिए तुम इतना तड़प रही हो तो तुम्हारी मजबूरी मैं समझता हूं. स्वार्थ के पीछे भागने वाली ये दुनिया, किसी के लिए भी नहीं रुकती. हमें ख़ुद रोकना पड़ता है. इन लोगों के बारे में मत सोचो. कोई तुमसे ज्यादा ताकतवर नहीं. इस दुनिया में सबसे बड़ा यौद्धा मां होती है." 
- रॉकी, एक राह चलती मां से जो भूख से बिलखते बच्चे को लेकर जा रही होती है और पाव उसके हाथ से गिर जाता है और वो उठा नहीं पा रही होती है.
19.
"मैंने कानून को सोने की अंगूठी पहनाई है. वो शेक हैंड भी करेगा और सलाम भी करेगा."
- रॉकी

20.
"ट्रिगर पर उंगली रखने वाला हर कोई शूटर नहीं होता, लड़की पे हाथ डालने वाला हर कोई मर्द नहीं होता और अपुन की औकात, अपुन को चाहने वालों के अलावा और कोई समझ नहीं सकता."  
- रॉकी, उस लड़की से जब वो चैलेंज देती है कि हिम्मत है तो बस उसे छूकर ही दिखा दे.

21.
"जो शहर में रहने आता है वो उसके बारे में सीखता है. जो राज करने आता है वो शहर को अपने बारे में सिखाता है. If you think you are bad, I'm your dad."
- रॉकी, कमल से

22.
"लड़ाई में कौन पहले मारता है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क इससे पड़ता है कि पहले कौन नीचे गिरा. जिसे मारने के लिए मुझे बुलाया था, उसे मारे बगैर नहीं जाऊंगा. वो जगह जहां भी हो, जैसी भी हो, उसे वहीं जाके मारूंगा."
- रॉकी

23.
"वो एक बार पटरी पकड़ ले तो बस, रुकता भी नहीं झुकता भी नहीं."
- चाचा

24.
"दुआ है उसके सर पे. न जाने किसका खू़न है. ज़िद्दी.
रॉकी आग़ है आग़. और दुश्मन, पेट्रोल.
दुश्मन जितने ज्यादा बढ़ेंगे, आग उतनी ज़्यादा फैलेगी.
धक धक धक धक धक धक धक धक."
- चाचा

25.
"किसी जंगल के बारे में बता रहे थे न साब. आप उस तरफ मत चले जाना. ख़ुदा की कसम, जंगल को आग लगने वाली है." 
- चाचा

26.
"सूर्यवर्धन ने इस जगह को नराची नाम दिया था. नराची मतलब - सुनार का कांटा. इस तराजू में एक तरफ वो चाणक्यपन दिखाता और दूसरी तरफ डर दिखाकर संतुलन बनाता था."
- आनंद इंगलागी

27.
"तुम सब यहां नए आए हो. अब तुम्हें अपने आंसू भी पौंछने का वक्त नहीं मिलेगा. सर झुकाना तो सीख लिया, पर बहुत कुछ सीखना बाकी है."
- कोलार गोल्ड फील्ड्स में खुदाई करने लाए गए कैदियों को यहां का एक पुराना कैदी कहता है.

28. 
"करेक्ट बोला रे. डर होना चाहिए और वो दिल में होना चाहिए. और वो दिल अपुन का नहीं, सामने वाले का होना चाहिए.
- रॉकी, जब पब वाला आदमी, गोलीबारी के बीच उसे कहता है - जिंदगी में थोड़ा डर तो होना चाहिए साब."

29.
"पत्रकारः वो इतना बड़ा गैंगस्टर
नागराजूः गैंग लेकर आने वाले होते हैं गैंगस्टर. वो अकेला आता था... मॉन्सटर."

30.
(रॉकी को देखते हुए)
"पहला बच्चा - कहते हैं न हर पिक्चर में कोई एक होता है, तुझे देखकर मुझे अइसा इ लगा. 
दूसरा बच्चा - कौन, हीरो ? 
तीसरा बच्चा - नाई.. विल्लन...."

31.
"खदान का एक बंदी - मुझे डर लग रहा है
दूसरा बंदी - डरने के सिवा किया ही क्या है हमने 
- जब बड़े सरकार मर जाते हैं और गरुड़ा अपने दुश्मनों को मारने की तैयारी में लग जाता है और सब लोग आतंकित होते हैं.

32.
"जंग लड़ी जाती है जीतने के लिए. जीत हासिल करते हैं इतिहास के लिए. History always wins. And somewhere hidden in those pages of history the biggest kept secret in the history of India - El Dorado" 
- विजयेंद्र, आनंद इंगलागी का बेटा

33.
"कमल -  ऐ, एक गया तो दूसरा आकर बैठ गया, इसको खो खो समझा है क्या. हमारे बाप लोगों ने अपना साम्राज्य महफूज़ रखने के लिए ही हमें पैदा किया है. कोई बाहर वाला आकर बैठ जाए और हम घास छीलते बैठें."
- जब रॉकी केजीएफ का टेकओवर करता है और वहां के सारे पार्टनर हक्के बक्के रह जाते हैं तो कमल कहता है.

34.
"रॉकी - नेपोटिज़्म? ये क्या हो रहा है इस देश में. जहां देखो रेकमेंडेशन, डोनेशन, डोमिनेशन, इन्फ्लूएंस, घूस.. अब गरीब के बच्चे क्या करें? मेहनत करके फर्स्ट रैंक आने वाला क्या करे, बिना घूस लिए काम करने वाला ऑफिसर क्या करे, हल चलाने वाला क्या करे, और सिर काटने वाला क्या करे. मेरिट! मेरिट से आएले हैं भाई. अपुन को भी थोड़ा रिस्पेक्ट दे न भाई. 
तुम्हारे बाप लोगों ने सब सही किया, लेकिन एक मिस्टेक कर दी. तुम सबको मेरे टाइम पर पैदा कर दिया. मैं राज करता हूं न, तू देख."
- कमल की उपरोक्त बात का जवाब देते हुए रॉकी कहता है.

35.
"राजेंद्र देसाई - गरुड़ा को मारने के लिए एक रॉकी पैदा किया, तो इस रॉकी को मारने के लिए एक और रॉकी पैदा नहीं कर सकते क्या.
रॉकी - मेरे बाप से ही नहीं हुआ, तो मेरे बाप की कसम किसी ने नहीं होगा. मैं ओनली पीस."

36.
"इन दीवारों में जो सीमेंट है उसने पानी से ज्यादा खून पिया है. उसकी वजह है ये तलवार. अधीरा की तलवार."
- वानरम

37.
"तलवार चलाकर, ख़ून बहाकर जंग लड़ना तबाही नहीं, तरक्की होती है. उसमें लाशें भी बेकार नहीं जाती. चाहिए तो गिद्धों से पूछ ले."
- अधीरा

38.
"तुम्हारे उस भगवान का, ख़ून तो बहता है ना."
- अधीरा

39.
"कह देना उनको, कि मैं आ रहा हूं. अपनी तलवार, और, के.जी.एफ लेने."
- अधीरा

40.
"इनायत ख़लील - सलाम वालैकुम
रॉकी - वालैकुम अस्सलाम व-रहमतुल्लाही व-बरकातहू. मेरे मुल्क में हर मज़हब की इज़्ज़त करना सिखाते हैं."

41.
"रॉकी - चाचा, एक आखिरी काम करोगे? 
चाचा - बोल, क्या चाहिए रे तेरे को. 
रॉकी - अब भी वही चाहिए जो 20 साल पहले चाहिए था. दुनिया."

42.
"ख़ून से लिखी कहानी है ये. स्याही से नहीं बढ़ेगी. अगर आगे बढ़ाना है, तो फिर से ख़ून ही मांगेगी. "
- विजयेंद्र, आनंद इंगलागी का बेटा

43. 
"मेरी दोस्ती लायक कोई यार नहीं. मेरी दुश्मनी झेल सके ऐसी तलवार नहीं. बिज़नेस करिए.. offer closes soon."
- रॉकी, इनायत खलील से कहता है

44.
"वाइलेंस, वाइलेंस, वाइलेंस. आई डोन्ट लाइक इट. आई अवॉइड.
बट, वाइलेंस लाइक्स मी. आई कान्ट अवॉइड."
- रॉकी

45.
"क्या बोला था तू? (कि) मैंने सिर्फ एक कदम रखा है? घड़ी में एक घंटा तब होता है जब बड़ा कांटा साठ कदम रखता है, पर छोटे कांटे का, एक कदम काफी है. मैं कदम रख चुका हूं, गेम का रूप बदल चुका है, सांप सीढ़ी के खेल में नेवला उतर चुका है. जा तुझे छोड़ दिया. लेकिन एक बात याद रखना. आज के बाद, ये टेरीटरी मेरी, वो टेरीटरी.. ये सब छोड़ दो. द वर्ल्ड इज़ माई टेरीटरी. "
- रॉकी, अधमरे अधीरा से कहता है.

46. 
ग्रेविटेशनल पावर. वो भी दो तरह की हैं. न्यूटन की ग्रैविटी में एप्पल्स नीचे गिरते हैं. राकी की ग्रैविटी में पीपल्स ऊपर जाते हैं. 
- नागराजू. यंग पत्रकार आनंद को रॉकी की कहानी बताते हुए कहता है.

47.
"मौत और दर्द की चीख़ों के बीच, निः शब्द खड़ा था, एक भरोसे का पहाड़."
- जब अधीरा के हमले में मारे गए लोगों की अर्थी को कांधा देकर रॉकी लाता है और माएं बिलखती हैं. पृष्ठभूमि से सूत्रधार आनंद की आवाज़ सुनाई देती है.

48.
"फलक का दस्तूर, ख़ुदा का हुकुम और एक मां की दुआ है कि, हाथों की लकीरों को भी रुख़सत कर, रोकने से भी नहीं रुकेगी, तुम्हारी ये सल्तनत."
- फरमान की मां रॉकी को कहती है, जब वो उसके बेटे की लाश लाने का वचन पूरा कर देता है.

49. 
"किसी और दिन काटा तो बिरयानी, खिला पिला के काटा तो कुर्बानी."
- रॉकी, शेट्टी को

50.
"(चीखते हुए) रम्मिका! पच्चीस साल से केजीएफ के बारे में स्टडी कर रहा हूं. क्योंकि मैं जानता था कि एक दिन आप जैसे पीएम आएंगे और उस पे एक्शन ज़रूर लेंगे. 10 मिनट्स दीजिए, I'll explain to you. सिर्फ कर्नाटका ही नहीं, 21 स्टेट्स, 9 यूनियन टेरीटरीज़ के लिए भी वही गुंडा है. He is the biggest criminal, he is the biggest businessman, this is the biggest national issue. And only you can handle it... ma'am."
- जब पीएम उसकी बात और रॉकी के मसले को तवज्जो नहीं दे रही होती तो सीबीआई अधिकारी राघवन आपा खो देता है और प्रोटोकॉल तोड़ते हुए पीएम को नाम से बुलाता है और एक सांस में ये बात कह जाता है.

51.
"History tells us that powerful people come from powerful places. History was wrong. Powerful people make places powerful."
- विजयेंद्र, आनंद इंगलागी का बेटा

52.
"मैं हमेशा जंग टालने की कोशिश करता हूं. लेकिन जंग हुई, तो जीतूंगा तो मैं ही." 
- रॉकी

53. 
"अपने को फ्लाइंग किस देने से ज्यादा, गले लगाकर चूमना पसंद है."
- रॉकी

54.
"अगर तुम में हिम्मत हो कि हज़ार लोग तुम्हारे पीछे खड़े हैं तो तुम सिर्फ एक ही जंग जीत पाओगे. 
अगर हज़ार लोगों ने हिम्मत जुटा ली कि तुम उनके सामने खड़े हो तो पूरी दुनिया जीत जाओगे. जा, अकेले जा."
- बचपन में रॉकी की मां उससे कहती है जब एक पड़ोसन शिकायत करती है कि तुम्हारा बेटा गैंग बनाकर दूसरे बच्चे को पीट आया. तो मां कहती है सबको साथ लेकर क्यों गया था, अकेले जाना था.

55.
(पीएम के ऑफिस में आकर वेटिंग एरिया में बैठता है रॉकी. पास ही में एक अंग्रेज कारोबारी बैठा होता है, वो हाथ बढ़ाते हुए बात कहता है..)
अंग्रेज - Hi, I am Jimmy Carter 
रॉकी - (I'm) rocky 
अंग्रेज - I am the CEO of Devner Steel, Texas
पीयन - (रॉकी से) सर, मैडम बुला रही हैं 
रॉकी - (पीयन) ये सीईओ क्या होता है छोटे 
पीयन - सारे बोसों का बॉस होता है सर. 
रॉकी - अच्छा. (फिर उस अंग्रेज को देखते हुए) सेम सेम. I am also CEO
अंग्रेज - Oh! wonderful.. which company?
रॉकी - India!
(ये सुनकर उस अंग्रेज का सिर चकरा जाता है और वो रॉकी का मुंह देखता रह जाता है.)

56. 
"पानी से आग पैदा होने का इतिहास नहीं है. लेकिन इस मां के आंसुओं से आग भी पैदा हुई और रॉकी नाम का इतिहास भी."
- विजयेंद्र, आनंद इंगलागी का बेटा

 

Video: सिने प्रेमियों की बेहद अज़ीज़ फ़िल्म ‘द शॉशैंक रिडेंप्शन’ के 20 करारे डायलॉग

इरफ़ान को पहचान देने वाली तिग्मांशु धूलिया डायरेक्टेड फिल्म हासिल के करारे डायलॉग

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement