"कार्तिक आर्यन से लड़ने के लिए 10 सुपरस्टार्स आ रहे हैंं"
Ram Gopal Varma के एक ट्वीट ने Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के क्लैश में आग भर दी है.
Suriya की फिल्म Kanguva के एडिटर Nishad Yusuf की रहस्यमयी अवस्था में मौत. पुलिस को सुसाइड की आशंका. Akshay Kumar ने राम मंदिर में बंदरों के खिलाने के लिए 1 करोड़ रुपए डोनेट कर दिए. और Ram Gopal Varma के एक ट्वीट ने Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 के बॉक्स ऑफिस क्लैश में आग भर दी है. ऐसी ही और फिल्मी खबरें जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें-
# आमान-राशा ठडानी की 'आज़ाद' हुई अनाउंस
अजय देवगन और राशा ठडानी की डेब्यू फिल्म 'आज़ाद' की अनाउंसमेंट हो गई है. आमान, अजय के भतीजे हैं और राशा, रवीना टंडन की बिटिया. इस फिल्म में अजय देवगन भी गेस्ट रोल में नज़र आएंगे. 'आज़ाद' को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. जो 'काय पो छे', 'केदारनाथ' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' जैसी फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. 'आज़ाद' का पहला टीज़र 'सिंघम अगेन' के साथ 1 नवंबर से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा.
# अनिल कपूर ने शुरू की 'सुबेदार' की शूटिंग
अनिल कपूर ने 'सुबेदार' फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये एमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल फिल्म है, जिसे डायरेक्ट ओटीटी पर ही रिलीज़ किया जाएगा. इस फिल्म में अनिल के साथ राधिका मदान भी नज़र आएंगी. सुबेदार को 'तुम्हारी सुलु' और 'जलसा' फेम सुरेश त्रिवेणी डायरेक्ट कर रहे हैं.
# "10 शेर एक कार्तिक आर्यन से लड़ने आ रहे"
1 नवंबर को 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का क्लैश होना है. ये बात जगज़ाहिर है. अब इसे लेकर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने एक क्रिप्टिक ट्वीट किया है. रामू ने लिखा- "इस दिवाली 10 सुपरस्टार शेर ऑन स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन AK (अर्जुन कपूर) और KA (कार्तिक आर्यन) से लड़ने के लिए तैयार हैं. ये बिल्कुल वैसा है, जैसे 10 गोलायथ, एक डेविड से लड़ने आ रहे हों."
# सूर्या स्टारर फिल्म 'कंगुवा' के एडिटर की मौत
मलयालम फिल्मों के जाने-माने एडिटर निषाद यूसुफ का निधन हो गया. वो कई मलयालम फिल्मों के अलावा सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' भी एडिट कर रहे थे. वो बुधवार की सुबह 2 बजे कोची स्थित अपने घर में मृत पाए. पुलिस मामले में जांच कर रही है.
# अक्षय ने बंदरों को खिलाने के लिए दिए 1 करोड़
अक्षय कुमार ने दिवाली के मौके पर अयोध्या के राम मंदिर में रहने या आने-जाने वाले बंदरों के खाने का इंतज़ाम करवाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय ने बंदरों के खाने का प्रबंध करने के लिए 1 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है. उन्होंने ये डोनेशन आंजनेया सेवा ट्रस्ट के माध्यम से किया है.
# 'पंचायत' के सीज़न 4 का शूट शुरू
TVF के चर्चित शो 'पंचायत' के चौथे सीज़न का शूट शुरू हो गया है. इस बात की जानकारी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ फोटोज़ शेयर कर के दीं. इन तस्वीरों में जीतेंद्र कुमार, फैसल मलिक, चंदन रॉय और रघुबीर यादव जैसे एक्टर्स नज़र आ रहे हैं.
वीडियो: सलमान-बिश्नोई मामले पर बोले डायरेक्टर राम गोपाल, ऐसी स्क्रिप्ट लिखता तो लोग मज़ाक उड़ाते