The Lallantop
Advertisement

'सिंघम अगेन' का ट्रेलर इंडियन सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा

Rohit Shetty ने Singham Again का मसालेदार ट्रेलर काटा है. जिसमें एक्शन, हीरोइज़्म और लार्जर देन लाइफ मोमेंट्स को दिखाया गया है.

Advertisement
Singham again trailer
सिंघम अगेन से दीपिका पादुकोण भी रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स से जुड़ रही हैं.
pic
मेघना
7 अक्तूबर 2024 (Published: 10:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कई दिनों से Rohit Shetty और Ajay Devgn की फिल्म Singham Again को लेकर बहुत सारी खबरें आ रही हैं. कभी इसके डिजिटल राइट्स से जुड़ीं तो कभी फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़ी. अब एक और अपडेट आया है. रिपोर्ट्स हैं कि 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर इंडियन सिनेमा इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेलर होगा. जिसकी लंबाई करीब-करीब 05 मिनट की होगी.

'सिंघम अगेन' साल 2024 की कुछ सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बताई जा रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपॉर्ट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 4 मिनट 45 सेकेंड का है. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

''रोहित शेट्टी ने 'सिंघम अगेन' का मसालेदार ट्रेलर काटा है. जिसमें एक्शन, हीरोइज़्म और लार्जर देन लाइफ मोमेंट्स को दिखाया गया है. इस ट्रेलर में अजय के साथ अर्जुन कपूर, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ समेत पूरी कास्ट को दिखाया जाएगा. रोहित ने इस ट्रेलर को 'एवेंजर्स' जैसा बनाने की कोशिश की है. जिसमें सभी एक्टर्स को जगह दी गई है.''

सोर्स ने आगे बताया,

''इतनी बड़ी स्टारकास्ट के साथ ये ज़रूरी था कि फिल्म का इतना बड़ा ट्रेलर हो. जो फिल्म के साथ न्याय करे. इस ट्रेलर के लॉन्च के साथ ही 'सिंघम अगेन' के 21 दिनों के मार्केटिंग कैम्पेन की शुरुआत हो जाएगी.''

रिपोर्ट्स हैं कि 'सिंघम अगेन' का ट्रेलर 07 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाएगा. पिक्चर 01 नवंबर को रिलीज़ होगी. हालांकि अभी तक फिल्म की एक्ज़ैक्ट रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की गई है. बस बताया जा रहा है कि इसे दिवाली पर रिलीज़ किया जाएगा. 'सिंघम अगेन' का  क्लैश कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' से होने जा रहा है. अनीस बज़्मी की ये फिल्म भी दिवाली पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. हालांकि इसकी रिलीज़ डेट भी अनाउंस होना अभी बाकी है.

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि 'सिंघम अेगन' के नॉन-थिएट्रिकल राइट्स करीब 200 करोड़ रुपये के बिके हैं. जो ना सिर्फ रोहित शेट्टी की किसी भी फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा दिया गया दाम है. बल्कि अजय देवगन की फिल्मों के लिए भी ये सबसे बड़ी नॉन थिएट्रिकल डील है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक ये डील फिल्म के सैटेलाइट, डिजिटल और म्यूज़िक राइट्स के लिए हुआ है. मतलब 'सिंघम अगेन' के सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और म्यूज़िक राइट्स को कुल मिलाकर 200 करोड़ में बेचा गया है.

ख़ैर, अब देखना होगा कि जनता कॉप यूनिवर्स की इस मल्टीस्टारर फिल्म को कितना प्यार देती है. 

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: रोहित शेट्टी ने अजय देवगन, शाहरुख खान से लड़ाई और सिंघम अगेन पर क्या खुलासे कर दिए?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement