The Lallantop
Advertisement

'सिंघम अगेन' की रिलीज़ पोस्टपोन, कार्तिक की 'भूल-भुलैया 3' हुई बैन!

Ajay Devgn की Singham Again, Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 को रिलीज़ के लिए अभी एक हफ्ते का इंतज़ार और करना पड़ सकता है.

Advertisement
ajay devgn, kartik aaryan
अजय देवगन और कार्तिक की फिल्म इंडिया में बढ़िया ओपनिंग लेने की तैयारी में है.
pic
मेघना
1 नवंबर 2024 (Published: 10:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

01 नवंबर को इस साल की दो सबसे बड़ी फिल्में Singham Again और Bhool Bhulaiyaa 3 देश और विदेशों में रिलीज़ हो चुकी है. मगर कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ को फिलहाल के लिए रोक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक Ajay Devgn की Singham Again की रिलीज़ को सिंगापुर में पोस्टपोन कर दिया गया है. उधर साउदी अरब में Kartik Aaryan की 'भूल भुलैया 3' को बैन कर दिया गया है.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगापुर में 'सिंघम अगेन' की रिलीज़ को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. बताया जा रहा है कि यहां फिल्म का सेंसर प्रॉसेस पूरा नहीं हुआ था. हंगामा ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''सिंगापुर सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया समय से पूरी नहीं हुई थी. ये बोर्ड बहुत स्ट्रीक और पर्टिकुलर है. ये ऐसे बर्ताव के लिए जाना ही जाता है. पिछले कुछ समय में रिलीज़ हुई फिल्मों को भी ऐसी ही देरी झेलनी पड़ी थी.''

सोर्स ने आगे बताया की सिंगापुर में 'सिंघम अगेन' अब अगले हफ्ते रिलीज़ की जा सकती है. यानी 07 नवंबर को. 'सिंघम अगेन' ने इस बार विदेशों से भी तगड़ा पैसा कमाने की प्लानिंग की है. तभी तो ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिज़ी में ये फिल्म 197 स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने जा रही है.

'सिंघम अगेन' के साथ-साथ 'भूल भुलैया 3' भी आई है. मगर इस फिल्म को साउदी अरब में बैन कर दिया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि 'भूल भुलैया 3' को इसके होमोसैक्शुअल रिफ्रेंस की वजह से साउदी में बैन किया गया है. 'सिंघम अगेन' को भी धार्मिक कॉन्फ्लिक्ट के चक्कर में एशियन देशों में रिलीज़ नहीं किया जा रहा है.

ख़ैर, इंडिया में 'सिंघम अगेन' की बात करें तो 31 अक्टूबर की देर शाम तक इसकी करीब 5 लाख टिकटें बिक गई थी. जिससे इसने 15 करोड़ रुपये तक की कमाई कर डाली थी. उधर 'भूल भुलैया 3' की भी बढ़िया एडवांस बुकिंग हुई. इसने 31 अक्टूबर को देर शाम तक साढ़े 5 लाख टिकटें बुक हो चुकी हैं. इसने एडवांस बुकिंग से 17.1 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.

वैसे 01 नवंबर की शाम तक साफ हो जाएगा कि पहले दिन किस फिल्म पर जनता ने प्यार लुटाया. आपने कौन सी फिल्म देखी और कैसी लगी, हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताइएगा.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' क्लैश पर रामू के नया बयान ने लगाई आग

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement