दूसरे दिन 'सिंघम अगेन' की कमाई ने हवा से बातें की
Ajay Devgn की Singham Again ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन की कमाई देखकर लग रहा है ये पहले वीकेंड 130 करोड़ रुपये कमा ले जाएगी.
Ajay Devgn की Singham Again ने पहले दिन तो बढ़िया ओपनिंल ली ही थी, दूसरे दिन भी इसकी कमाई हवा से बातें करती रही. दिन भर के आंकड़ें को मिला लिया जाए तो 'सिंघम अगेन' ने दूसरे दिन देशभर से करीब 42 करोड़ रुपये कमा लिए. सिर्फ यही नहीं वर्ल्ड वाइड इसने 100 करोड़ से पार का ग्रॉस कलेक्शन कर डाला है. Rohit Shetty के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का क्लैश Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 से हुआ था. मगर इस क्लैश का असर 'सिंघम अगेन' पर कुछ खास पड़ता दिख नहीं रहा है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिंघम अगेन' ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. फिर दूसरे दिन इसने 41.5 करोड़ रुपये कमाए. दो दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक अगर 'सिंघम अगेन' ऐसे ही कमाई करती रही तो पहले वीकेंड पर ये 130 करोड़ रुपये के आस-पास का आंकड़ा छू सकती है.
रोहित शेट्टी और अजय देवगन के करियर की ये सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी है. रोहित ने 'सिंघम अगेन' के ओवरसीज़ बिज़नेस पर भी बहुत ध्यान दिया है. तभी तो ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और फिज़ी में 'सिंघम अगेन' सबसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म बन गई है. इसने शाहरुख खान की 'डंकी' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इतना तो तय है कि 'सिंघम अगेन' घरेलू के साथ-साथ ओवरसीज़ मार्केट में भी अच्छा करेगी.
'सिंघम अगेन' भी अजय देवगन के करियर की कुछ बड़ी फिल्मों में से एक हो सकती है. इस मल्टीस्टारर फिल्म के एक्सटेंडेड कैमियोज़ पिक्चर की सफलता के लिए ज़िम्मेदार होंगे. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे स्टार्स के साथ रोहित ने ऑडियंस को लुभाने की कोशिश की और वो उसमें सफल भी हुए हैं.
उम्मीद लगाई जा रही है कि तीसरे दिन यानी 03 नवंबर, रविवार को भी ये फिल्म 40 करोड़ के ही आस-पास की कमाई कर सकती है. फिल्म की सबसे ज़्यादा ऑक्यूपेंसी मुंबई, जयपुर और लखनऊ में देखी जा रही है. मतलब इन तीन शहरों की जनता सबसे ज़्यादा ये फिल्म देखने जा रही है. अब देखना होगा पिक्चर पहले वीकेंड कितना कलेक्शन करती है.
वैसे हमने 'सिंघम अगेन' का रिव्यू किया है. जिसे आप देख सकते हैं. चाहें तो ये रिव्यू हमारी वेबसाइट पर जाकर पढ़ भी सकते हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के रिव्यू में लड़ गए Fफैन्स, Viral Tweets में क्या दिखा?