The Lallantop
Advertisement

'सिंघम अगेन', 'भूल भुलैया 3' ने छठवें दिन कितने पैसे पीटे?

Ajay Devgn की Singham Again और Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 ने छठवें दिन रिलीज़ से अब तक की सबसे कम कमाई की है.

Advertisement
singhma again, bhool bhuliayaa 3
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज़ से पहले दोनों के बीच स्क्रीनिंग और शोज़ को लेकर कोल्ड वॉर चल रही थी.
pic
मेघना
7 नवंबर 2024 (Published: 11:10 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn की Singham Again और Kartik Aaryan की Bhool Bhulaiyaa 3 की कमाई जितनी तेज़ी से ऊपर गई उतनी ही तेज़ी से नीचे आते भी दिख रही है. छह दिनों बाद दोनों ही फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट आई है. दोनों ही फिल्मों ने छठवें दिन अभी तक की सबसे कम कमाई की है.

'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इसकी कमाई में पांचवे दिन की तुलना में 22 प्रतिशत की गिरावट आई है. छठवें दिन इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 148.5 करोड़ रुपये हो गया है. उधर 'सिंघम अगेन' की बात करें तो इसने भी छठवें दिन 10.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि इसका छह दिनों का कलेक्शन 'भूल भुलैया 3' से ज़्यादा है. इसने छह दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 164 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

इन्हें दिन के हिसाब से आंकड़ों में समझें तो -

'भूल भलैया 3' ने -

पहले दिन - 35.5 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 37 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 33.5 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 18 करोड़ रुपये 
पांचवे दिन - 13 करोड़ रुपये
छठवें दिन - 10.5 करोड़ रुपये

कुल - 148.50 करोड़ रुपये कमाए हैं.

'सिंघम अगेन' ने -

पहला दिन - 43.5 करोड़ रुपये 
दूसरे दिन - 42.5 करोड़ रुपये 
तीसरे दिन - 35.75 करोड़ रुपये 
चौथे दिन - 18 करोड़ रुपये 
पांचवे दिन - 13.5 करोड़ रुपये
छठवें दिन - 10.2 करोड़ रुपये

कुल - 164 करोड़ रुपए कमाए हैं.

दोनों ही बड़ी फिल्में हैं. दोनों एक ही दिन पर रिलीज़ हुई हैं. ऐसे में दोनों ही फिल्मों को कुछ ना कुछ नुकसान तो हुआ है. मगर बावजूद इसके दोनों फिल्में अभी तक ओवरऑल अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. अब उम्मीद है कि इस वीकेंड दोनों फिल्मों की कमाई का आंकड़ा फिर तेज़ी से ऊपर जाएगा. ओवरसीज़ मार्केट में भी दोनों फिल्में अच्छा बिज़नेस कर रही हैं. दोनों की कमाई वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है.

वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब दो इतनी बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ हो. इससे पहले भी कई बड़े बजट और बड़ी फिल्मों का क्लैश हुआ है. उम्मीद से हटकर इन फिल्मों ने अपने-अपने लेवल पर बढ़िया कलेक्शन भी किया है. जैसे सनी देओल की 'गदर 2' का क्लैश अक्षय कुमार पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 से हुआ था. दोनों ही पिक्चरों ने बढ़िया कमाई की थी. फिर शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का क्लैश प्रभास की मास फिल्म 'सलार' से हुआ था. इस क्लैश में भी दोनों फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म किया था.

वैसे 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' की रिलीज़ से पहले मेकर्स इस बात को लेकर चिंता में थे कि उनकी फिल्म पर क्लैश का बुरा असर ना पड़े. दोनों ने शोज़ और स्क्रीनिंग को लेकर भी तना-तनी चली. रिपोर्ट्स थीं कि 'भूल भूलैया 3' की टीम ने बराबर शोज़ की मांग करते हुए Competition Commission of India में एक शिकायत भी दर्ज की थी. मगर रिलीज़ के बाद अब दोनों ही फिल्में अच्छा परफॉर्म कर रही हैं.  

ख़ैर, हमने 'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' दोनों का रिव्यू किया है जिसे आप हमारे चैनल पर जाकर देख सकते हैं.

वीडियो: कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' पर 'सिंघम अगेन' से क्लैश का खास असर नहीं दिखा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement