'सिंघम अगेन' में एक्टर्स की फौज, जानिए कौन सा एक्टर, क्या रोल करेगा
Rohit Shetty की फिल्म Singham Again में Ajay Devgn, Kareena Kapoor Khan, Ranveer Singh, Akshay Kumar, Tiger Shroff, Deepika Padukone और Arjun Kapoor नजर आएंगे.
Rohit Shetty डायरेक्टेड फिल्म Singham Again इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के चर्चा में होने की मुख्य वजह इसकी स्टारकास्ट है. ‘सिंघम अगेन’ में Ajay Devgn के साथ Kareena Kapoor Khan, Ranveer Singh, Akshay Kumar, Deepika Padukone, Tiger Shroff और Arjun Kapoor नजर आएंगे. कॉप यूनिवर्स की इस पांचवीं फिल्म को रोहित शेट्टी अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म के तौर पर बना रहे हैं. मगर इतने सारे एक्टर्स फिल्म में करेंगे क्या. इस सवाल का जवाब हम आपको बताते हैं.
Singham Again में कौन सा एक्टर, क्या रोल करने वाला है?
1. अजय देवगन पिछली दो किश्तों की तरह अपने बाजीराव सिंघम वाले किरदार को आगे बढ़ाएंगे. हालांकि इस फिल्म में सिंघम का प्रमोशन हो गया है. अब वो DCP हो गया है. अजय इस मल्टी-स्टारर कास्ट को लीड कर रहे हैं. उनके साथ ही कुछ ऐसा घटने वाला है, जिसमें उनकी मदद के लिए एक्टर्स की फौज बुलाई गई है.
2) रणवीर सिंह की ‘सिम्बा’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में ‘सूर्यवंशी’ के कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस किया गया था. 2021 में वीर सूर्यवंशी के किरदार को स्टैंड अलोन फिल्म मिली ‘सूर्यवंशी’. अजय और रणवीर के बाद ये रोहित के कॉप यूनिवर्स का ये तीसरा कैरेक्टर था. जैसे 'सूर्यवंशी' में इन तीनों पुलिसवालों कैमियो किया था, 'सिंघम अगेन' में भी कुछ वैसा ही होने वाला है.
3) रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के बाद रणवीर सिंह को अपने पुलिसिया यूनिवर्स के लिए चुना था. रणवीर सिंह इस फ्रैंचाइज़ में संग्राम भालेराव उर्फ ‘सिम्हा’ का रोल करते हैं. 2018 में इस कैरेक्टर को लेकर सोलो फिल्म बनी. जो टिकट खिड़की पर काफी सफल रही. उसके बाद से रणवीर कॉप यूनिवर्स की सभी फिल्मों में नज़र आए हैं. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ में उनके किरदार की लंबाई थोड़ी ज़्यादा होगी. इसे एक्सटेंडेड कैमियो बुलाया जा सकता है.
4) 'सिंघम अगेन' में करीना कपूर खान की भी वापसी हुई है. उन्होंने ‘सिंघम रिटर्न्स’ में बाजीराव की प्रेमिक अवनी कामत का रोल किया था. ‘सिंघम अगेन’ में करीना उसी रोल को आगे बढ़ाएंगी.
5) 'सिंघम अगेन' में इस बार कुछ नए कैरेक्टर्स की भी एंट्री हुई है. इसमें पहला नाम दीपिका पादुकोण का है. दीपिका फिल्म में शक्ति शेट्टी नाम का किरदार निभा रही हैं. इसे ‘लेडी सिंघम’ भी कहा जा रहा है. शक्ति शेट्टी का कैरेक्टर बाजीराव सिंघम की मुंहबोली बहन का होगा. जो बड़ी बेरहम पुलिसवुमन है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि दीपिका के कैरेक्टर पर रोहित अलग से फिल्म बना सकते हैं. जो कि उनकी फ्रैंचाइज़ की पहली महिला केंद्रित फिल्म होगी.
6) 'सिंघम अगेन' में अगला नया किरदार एसीपी सत्या का है. ये कैरेक्टर टाइगर श्रॉफ निभाते दिखेंगे. फैन्स को उम्मीद है कि टाइगर की एंट्री से फिल्म में एक्शन का लेवल बढ़ेगा. संभावाएं हैं कि टाइगर और रणवीर के किरदार के बीच कोई कनेक्शन निकल आए. ये एक ही बैच के ऑफिसर हो सकते हैं. या इन्होंने कभी साथ में काम किया हो.
7) हाल में 'सिंघम अगेन' से अर्जुन कपूर का फर्स्ट लुक आया है. अर्जुन के कैरेक्टर का नाम नहीं बताया गया. मगर उनके कैरेक्टर को ‘शैतान’ बुलाया जा रहा है. वो फिल्म के मेन विलन होंगे. जिन्हें हराने के लिए सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी, सत्या और शक्ति साथ आएंगे.
‘सिंघम’ फ्रैंचाइज़ की शुरुआत 2011 में हुई थी. उसके बाद से पिछले 13 सालों में इस फ्रैंचाइज़ में चार फिल्में बन चुकी हैं. पांचवीं होगी ‘सिंघम अगेन’, जिसकी शूटिंग चल रही है. क्लाइमैक्स समेत फिल्म का एक बड़ा हिस्सा हैदराबाद में शूट किया जा रहा है. इन एक्टर्स के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, श्वेता तिवारी और सिद्धार्थ जाधव भी दिखेंगे. जैकी श्रॉफ का कैरेक्टर ‘सूर्यवंशी’ से जुड़ा होगा. जबकि सिद्धार्थ जाधव का रोल ‘सिम्बा’ के साथ कनेक्टेड होगा. 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट 15 अगस्त है. फिल्म का क्लैश अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' से होगा.