The Lallantop
X
Advertisement

अक्षय की परमिशन के बिना नहीं बन पाएगी 'सिंह इज़ किंग 2'?

रिपोर्ट्स थी कि Akshay Kumar नहीं चाहते उनके बगैर Singh Is Kinng का सीक्वल बने, अब अक्षय की टीम की तरफ से इस पर बयान आया है.

Advertisement
Akshay Kumar Singh is King
अक्षय कुमार की लीगल टीम ने प्रोड्यूसर शैलेन्द्र की बात को गलत बताया है.
pic
मेघना
14 नवंबर 2024 (Updated: 14 नवंबर 2024, 17:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ दिनों पहले प्रोड्यूसर Shailendra Singh ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो Ranveer Singh और Diljeet  Dosanjh के साथ Singh Is Kinng का सीक्वल बनाना चाहते हैं. मगर पिक्चर में Akshay Kumar नहीं होंगे. मगर अब खबर है कि बगैर अक्षय कुमार के इन्वॉल्व हुए 'सिंग इज़ किंग' का सीक्वल नहीं बन पाएगा. कहा ये भी जा रहा है कि अक्षय नहीं चाहते कि उनके बगैर उनकी ये सुपरहिट फिल्म बिना उनके बने. लेकिन अक्षय कुमार की मर्ज़ी के बिना इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता. क्या है पूरा मामला, आइए बताते हैं-

दरअसल अक्षय कुमार के बैनर के पास 'सिंह इज़ किंग' फिल्म का 50 प्रतिशत आईपी है. जिसका मतलब है अक्षय के इन्वॉल्व हुए बिना इस फिल्म का सीक्वल नहीं बन सकता. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें सोर्स ने बताया था,

''अक्षय कुमार के पास 'सिंह इज़ किंग' का 50 प्रतिशत आईपी यानी इंटलैक्चुयल प्रॉपर्टी है. जो भी इसका दूसरा पार्ट या सीक्वल बनाना चाहता है उसे अक्षय की तरफ से एनओसी चाहिए होगी ताकि उनके बगैर सीक्वल पर काम शुरू किया जा सके. अक्षय फिलहाल इस मूड में नहीं हैं कि वो इस फिल्म के सीक्वल को अपने बगैर बनने दें. वो फिल्म में अपनी इन्वॉल्वमेंट चाहते हैं. वो तभी 'सिंह इज़ किंग' का सीक्वल बनाएंगे जब उन्हें अच्छी और तगड़ी स्क्रिप्ट मिलेगी.''

इन बातों पर अब अक्षय कुमार की लीगल टीम की तरफ से भी बयान आया है. उनका कहना है,

"मिस्टर अक्षय कुमार फिल्म के को-ओनर हैं. फिल्म को लेकर मिस्टर शैलेन्द्र सिंह का दिया हुआ कोई भी बयान या फिल्म से जुड़ा उनका कोई भी दावा एकदम गलत है. शैलेंद्र सिंह या किसी भी दूसरे व्यक्ति के पास फिल्म का प्रीक्वल या सीक्वल बनाने का कोई राईट नहीं है."

अब 'सिंह इज़ किंग' का सीक्वल बनेगा या नहीं ये तो तब ही पता चल सकेगा जब इसकी तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाए.  ख़ैर, अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों का लाइनअप भी काफी तगड़ा है. वो 'जॉली एलएलबी 3', 'स्काई फोर्स', 'हाउसफुल 5', 'वेलकम टू जंगल', 'भूत बंगला' जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. इसके अलावा कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वो गोविंदा और परेश रावल के साथ मिलकर 'भागम भाग' का सीक्वल भी बनाएंगे. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: अजय देवगन और रोहित शेट्टी की Singham Again का ट्रेलर आया, अक्षय कुमार ने क्या धमाल एंट्री की

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement