मनोज बाजपेयी की एक नई फिल्म आई है. थ्रिलर फिल्म. नाम है ‘साइलेंस, कैन यू हियरइट’. ज़ी5 पर देखी जा सकती है. थ्रिलर फिल्मों की लंबी कतार में आ जुड़ी है ये फिल्म.आपके लिए हमनें भी फिल्म देखी. यही पता करने के लिए कि अनगिनत थ्रिलर फिल्मों केबीच ये अपनी अलग जगह बना पाने में कामयाब हो पाई या नहीं. आइए फिल्म के तमाम पहलुओंपर बात करते हैं.# SILENCE की कहानी क्या है? कहानी खुलती है एक मर्डर से. फिल्म के शुरू में ही एक लड़की की लाश बरामद होती है.नाम है पूजा. बाद में पता चलता है कि पूजा कोई आम लड़की नहीं थी. शहर के जस्टिसचौधरी की बेटी थी. पूजा के पिता भी बेटी की डेथ पर बौखला जाते हैं. चाहते हैं किजल्द से जल्द गुनाहगार को पकड़ा जाए. इसी को लेकर पुलिस कमिशनर से मिलते हैं.रिक्वेस्ट करते हैं कि पूजा के मर्डर की जांच का केस एसीपी अविनाश वर्मा को सौंपाजाए. अविनाश अलग मिज़ाज का आदमी है. नियम कायदों में बंधकर नहीं रहता. लेकिन न्यायमें यकीन रखता है. ये बात अलग है कि न्याय तक पहुंचने के उसके तरीके पुलिस से ज़राहटकर हैं.कुछ लड़कों को पहाड़ पर एक लड़की की लाश मिलती है. यहीं से शुरू होती है कहानी.अविनाश को इस केस पर लगा दिया जाता है. साथ में दी जाती है एक टीम. अविनाश और उसकीटीम के पास वक्त के अलावा सब कुछ है. उन्हें जल्द-से-जल्द केस सॉल्व करना है. केससॉल्व कर पाते हैं या नहीं और उनके अपने शक, अपनी खोज उन्हें कहां ले जाती है, यहीफिल्म की कहानी है. केस सॉल्व कर पाते हैं या नहीं, ये अलग बात है. लेकिन क्या उसकेस को सॉल्व करते वक्त ऑडियंस को मज़ा आता है? क्या अपनी स्क्रीन पर देख रही जनताजानने को उत्सुक होगी कि अगले पल क्या घटने वाला है? तो इसका जवाब है एक बहुत बड़ीना. और ऐसा क्यूं हुआ है, उन्हीं कारणों पर बात करते हैं.# आपको पहले भी कहीं देखा हैफिल्म ने अपने सबसे अच्छे पत्ते लास्ट के लिए बचाए. और इसी में गलती कर बैठे.फर्स्ट हाफ को स्लो रखा गया. शायद कहानी जमाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन फिल्म काये हिस्सा इतना स्लो था कि आसानी से इंटरेस्ट खत्म हो जाए. कहानी को ऐसा करने सेकुछ खास मदद नहीं मिली. मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों के लिए अपना सस्पेंस एंडतक बचाने में कुछ गलत नहीं. लेकिन गलत तब हो जाता है जब आपकी फिल्म के लास्ट के वोदो मिनट ही पूरी हाइलाइट बन जाएं.मनोज जी, वी लव यू लेकिन यहां कहानी को ज़बरदस्ती खींचा गया है.फिल्म का एक और नेगेटिव पॉइंट था. कि यहां जांच का ज़्यादातर हिस्सा सिर्फ बातों मेंनिकला. यानी पुलिस को क्या मिला, क्या नहीं मिला, ये डायलॉग्स के ज़रिए ही दर्शायागया है. एक पॉइंट तक ये ठीक लगता है. लेकिन आगे रिपिटेटिव होने लगता है. कुल मिलाके फिल्म को बस दो-चार सेटिंग में सिकुड़ कर रख दिया गया. इसके लिए ज़िम्मेदार हैंफिल्म के राइटर और डायरेक्टर अबान भरूचा देवहंस. ये बहुत अच्छा किया गया कि फिल्मको कुछ किरदारों तक ही सीमित रखा. कहानी फैलाने के चक्कर में उसका रायता नहीं होनेदिया. लेकिन इन गिने चुने किरदारों के बीच घूमती शक की सुई से भी कहानी का कुछ खासभला नहीं हो पाया.देखकर यही लगेगा कि ऐसी फिल्म पहले भी देखी है.फिल्म ने अपने पत्ते खोलने के लिए बेवजह 2 घंटे 16 मिनट का समय लिया. ये काफी पहलेकिया जा सकता था. ऐसा नहीं है कि फिल्म की राइटिंग हर मायने में कमजोर है. हां, बसयहां देखने को कुछ नया नहीं है. मर्डर मिस्ट्री के तौर पर इसे देख सकते हैं.हालांकि, देखते समय एक ही बात बार-बार दिमाग में आएगी. कि ऐसी फिल्म पहले भी कई बारदेखी है. नयेपन के लिहाज़ से यहां कुछ भी नहीं है. यही देखकर निराशा हुई.# अकेले मनोज बाजपेयी क्या ही कर लेतेकहना गलत नहीं होगा कि मनोज बाजपेयी इस फिल्म के दिल और दिमाग हैं. एसीपी अविनाशवर्मा का किरदार उन्होंने ही निभाया है. उन्हीं के नज़रिए से हम केस और उसकेइर्द-गिर्द घूमती दुनिया देखते हैं. अविनाश अक्सर चीज़ों पर अपना आपा खो देता है.सामने वाले पर बरस पड़ता है. स्वाभाविक तौर पर यहां मनोज बाजपेयी की ‘एंग्री कॉप’वाली इमेज को भुनाने की कोशिश की गई. वो इमेज जहां उनका किरदार अचानक से फट पड़ताहै. किरदार के लिहाज से ये सही था. उसे एक और शेड देने के लिए अविनाश की पुरानीज़िंदगी का भी ज़िक्र मिलता है. लेकिन बस ज़िक्र. उस जानकारी को लेकर कहानी में क्याकरना था, ये मेकर्स डिसाइड नहीं कर पाए.अविनाश की टीम के ज़रिए फिल्म के कुछ हिस्सों को लाइट रखा गया है.अविनाश की टीम में तीन और पुलिसवाले थे. संजना, अमित और राज. अमित का किरदार निभायाहै मॉडर्न बॉलीवुड फिल्मों में हीरो के दोस्त यानी साहिल वैद ने. ‘हंप्टी शर्मा कीदुल्हनियां’ और ‘दिल बेचारा’ में हीरो के दोस्त का किरदार निभा चुके हैं. वहीं,संजना के रोल से कमबैक किया है प्राची देसाई ने. संजना अपनी टीम में बैलेंस लेकरआती है. अविनाश के गुस्से और अमित की लापरवाही के बीच का बैलेंस. पुलिस टीम केअलावा एक और जाना-पहचाना चेहरा आपको देखने को मिलेगा. जो है अर्जुन माथुर का. ‘मेडइन हेवन’ में काम कर चुके अर्जुन यहां एक नेता के किरदार में दिखाई दिए हैं. कहानीके लिहाज़ से इनका किरदार अहम था.फिल्म को एक मज़बूत कास्ट का सहारा था. दुर्भाग्यवश, इस कास्ट को कहानी का सहारानहीं मिल पाया.# दी लल्लनटॉप टेकचाय के प्यालों के सहारे फिल्म का फर्स्ट हाफ पार किया. सोचा कि सेकेंड हाफ इसनिष्ठुरता की भरपाई कर देगा. लेकिन ये उम्मीद करना भी गलत ही साबित हुआ. फिर लगा किथ्रिलर-व्रिलर छोड़ो, इसे मनोज बाजपेयी फिल्म समझकर ही देखा जाए. उस फ्रन्ट पर भीनिराश होना पड़ा. क्यूंकि यहां मनोज बाजपेयी के लिए भी करने के लिए कुछ ज़्यादा नहींथा.योर टाइम इज़ योर टाइम, नन ऑफ माइ टाइम.इस वीकेंड पर और भी शोज़ या फिल्में आई होंगी. उन्हें मौका दे सकते हैं. वरना लेटवर्किंग आवर्स की वजह से अगर नींद नहीं पूरी हो पा रही, तो उसे पूरा कर सकते हैं.कुल मिलाकर ये फिल्म देखने के अलावा और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. बाकी, अगर मूड बनाही लिया है कि ‘साइलेंस’ ही देखेंगे. तो आपकी मर्ज़ी. होनी को कौन ही टाल पाया है.