The Lallantop
X
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला के SYL गाने के खिलाफ किसने शिकायत की? केंद्र और पंजाब सरकार ने कहा- पता नहीं

एक RTI के जवाब में केंद्र और पंजाब सरकार ने बताया कि उनके पास शिकायतकर्ता की कोई जानकारी नहीं है.

Advertisement
Sidhu Moosewala SYL
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को मानसा में हत्या हुई थी (फाइल फोटो)
pic
साकेत आनंद
20 अगस्त 2022 (Updated: 20 अगस्त 2022, 22:49 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्या के करीब एक महीने बाद उनका एक गाना 'SYL' रिलीज हुआ था. कुछ ही दिनों में 26 जून को ये गाना यूट्यूब से हटा दिया गया. अब दो महीने बाद केंद्र और पंजाब सरकार ने बताया कि उन्हें नहीं पता कि गाने के खिलाफ शिकायत किसने की थी. यह गाना सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर 23 जून को रिलीज हुआ था. गाने का नाम SYL था यानी सतलुज यमुना लिंक. गाने में इसके अलावा अविभाजित पंजाब, 1984 दंगे और किसान आंदोलन का भी जिक्र था.

सिद्धू मूसेवाला के फैन ने दायर की थी RTI 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के एक फैन अमृतपाल सिंह खालसा ने पंजाब सरकार के गृह विभाग, केंद्रीय गृह मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में तीन अलग-अलग RTI आवेदन दाखिल किए. अमृतपाल महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं. उन्होंने SYL गाने के खिलाफ केंद्र सरकार की यूट्यूब से की गई शिकायत की कॉपी मांगी. इसके अलावा दोनों केंद्रीय मंत्रालयों को मिली शिकायतों की भी कॉपी मांगी गई.

गृह मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने RTI आवेदन पर एक ही तरीके का जवाब दिया. दोनों मंत्रालय ने कहा कि उपलब्ध रिकॉर्ड के मुताबिक ऐसी कोई जानकारी नहीं है. पंजाब सरकार ने भी ऐसी किसी जानकारी होने से इनकार कर दिया.

खालसा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, 

"SYL गाने के खिलाफ शिकायत को लेकर सरकार जानकारी को क्यों छिपा रही है? यूट्यूब कह रहा है कि सरकार ने गाने के खिलाफ शिकायत की. सरकार को यह सार्वजनिक करना चाहिए था कि उसने गाने के खिलाफ शिकायत क्यों की. अब वो RTI के जरिये भी जवाब नहीं दे रही है. मैं जवाब मिलने तक RTI आवेदन दाखिल करता रहूंगा."

सिद्धू मूसेवाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर SYL गाने को लेकर मैसेज लिखा है, 

"सरकार की कानूनी शिकायत के कारण यह कॉन्टेंट इस देश के डोमेन पर उपलब्ध नहीं है."

दूसरे देशों में SYL गाना उपलब्ध

यह मैसेज 26 जून से ही लिखा हुआ है. हालांकि दूसरे देशों में यह गाना अब भी यूट्यूब पर मौजूद है. भारत में मूसेवाला के चैनल पर सिर्फ तीन दिन के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर दो करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था. SYL गाने के राइटर और कंपोजर सिद्धू मूसेवाला ही थे.

गाने में मुख्य रूप से जिस मुद्दे को उठाया गया, वो पंजाब और हरियाणा के बीच दशकों से एक बड़ा विवाद रहा है. सतलुज-यमुना लिंक कनाल का विवाद. 1980 के दशक की शुरुआत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस परियोजना की घोषणा की थी. परियोजना के तहत 214 किलोमीटर लंबी नहर बननी थी. लेकिन अलग-अलग समय पर विरोध के कारण आज तक यह परियोजना पूरी नहीं हो पाई है.

पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कबूल किया था कि मूसेवाला की हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड वही था. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल जेल में बंद है. कई आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मूसेवाला मर्डर केस की जांच अब भी जारी है.

वीडियो: सिद्धू मूसेवाला से पहले इन पांच सेलेब्रिटीज की भी हत्या हुई थी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement