छठ की लोककथा पर बनने वाली भयकंर फिल्म, जो सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर चमका देगी
Sidharth Malhotra स्टारर इस फिल्म को TVF की सीरीज़ Panchayat बनाने वाले Deepak Mishra डायरेक्ट करेंगे.
Ekta Kapoor के Balaji Motion Pictures, Balaji Telefilms Ltd और The Viral Fever यानी TVF पहली बार एक साथ कोलबैरेट करने जा रहे हैं. दोनों साथ मिलकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम होगा VVAN. Sidharth Malhotra स्टारर इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी आज रिलीज़ कर दिया गया है. जिसकी खूब तारीफ हो रही है.
'विवान' के साथ मेकर्स क्लेम कर रहे हैं कि ये अपने तरह की अनोखी फिल्म होने वाली है. ये एक फोक माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म होगी. यानी ये फिल्म सदियों से चली आ रही किसी लोककथा से प्रेरित होगी. इस फिल्म को 'पंचायत' सीरीज़ फेम डायरेक्टर Deepak Mishra डायरेक्ट करेंगे. उनके साथ Arunabh Kumar भी इस पिक्चर को डायरेक्ट करेंगे.
रिपोर्ट्स हैं कि इस फिल्म की कहानी छठ पर्व से जुड़ी हुई होगी. छठ की किसी लोककथा पर इसे बनाया जाएगा. मेकर्स ने छठ के मौके पर इस पोस्टर को शेयर किया, अगले साल छठ पर इसे रिलीज़ किया जाएगा. इसलिए अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि छठ से जुड़ी हुई ही इसकी कहानी होगी. इसके अलावा जो मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ है. उसमें भी पहाड़ की दो आंखें और उसके बीच जलती आग को देखकर लोग इसे छठ से जोड़ रहे हैं. फोक माइथोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर सबसे ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा.
मेकर्स चाहते हैं कि लोगों को थिएटर्स में वो कमाल का सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस दें. इसलिए फिल्म के कलर पैलेट और थीम पर काफी काम किया जाएगा. साल 2022 में ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' कन्नड़ा भाषा की एक थ्रिलर फिल्म थी. जिसमें भूतकालम जैसी परंपरा को पर्दे पर उतारा गया था. इस फिल्म ने लोगों को थिएटर्स आने पर मजबूर किया. डिमांड इतनी बढ़ी कि मेकर्स को डब करवाकर इसे कई भाषाओं में रिलीज़ करना पड़ा था.
'विवान' फिल्म के पोस्टर और फिल्म के डिस्क्रिप्शन को देखकर कहा जा रहा है कि ये भी 'कांतारा' जैसी फिल्म हो सकती है. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सारा अली खान नज़र आएंगी. सिद्धार्थ के करियर के लिए ये एक टर्निंग प्वॉइंट फिल्म हो सकती है. सबकुछ ठीक रहा तो जल्द इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.
वीडियो: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' पहले दिन 5 करोड़ भी नहीं कमा पाई