The Lallantop
Advertisement

शाहरुख ने 'पठान' के लिए हां कहा, सिद्धार्थ आनंद चिंता में डूब गए

Siddharth Anand ने बताया, Shahrukh Khan के Pathaan को हां कहने के बाद उन्होंने पूरी रात पार्टी की थी.

Advertisement
shahrukh khan, Pathaan, siddharth anand
शाहरुख खान की 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपए के ऊपर की कमाई की थी.
pic
मेघना
14 अक्तूबर 2024 (Published: 16:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Siddharth Anand का शेड्यूल इन दिनों बहुत टाइट  है. वो अपने प्रोडक्शन हाउस  की करीब 6-7 फिल्मों में जुटे हुए हैं. इनमें से ज़्यादातर फिल्में उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की हैं. सिद्धार्थ ने वैसे तो अपने करियर में कई यादगार फिल्में बनाई. मगर 2023 में आई  Shahrukh Khan की Pathaan से उन्हें ज़्यादा पॉपुलैरिटी मिल गई. ये शाहरुख की कमबैक फिल्म थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ से ऊपर की कमाई की. अब सिद्धार्थ ने बताया है कि शाहरुख के 'पठान' के लिए हां कहने के बाद डायरेक्टर बहुत चिंता में पड़ गए थे.

हाल ही में सिद्धार्थ आनंद ने बॉलीवुड हंगामा के लिए सीनियर जर्नलिस्ट मंयक शेखर से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि 'पठान' के लिए शाहरुख के हां कहने के बाद सिद्धार्थ को बहुत चिंता हो गई थी. सिद्धार्थ ने कहा,

'' 'वॉर' और 'पठान' के बीच का जो समय था उसमें बॉयकॉट बॉलीवुड का एक फेज़ चला था. लोग कह रहे थे कि अब थिएटर्स में नहीं जाएंगे, बॉलीवुड फिल्में नहीं देखेंगे. इसी के बीच 'पठान' पर काम शुरू हुआ. हम सोच रहे थे कि हम एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहे हैं जिससे जनता थिएटर्स में आएगी. हम चाहते थे कि जनता थिएटर्स में आए. ऐसा हुआ भी. 25 जनवरी 2023 को फिल्म आई और हिट हो गई.''

सिद्धार्थ ने फिल्म के लिखने और शाहरुख को सुनाने तक की कहानी सुनाई. बताया,

''मैं 'पठान' की कहानी बिना किसी एक्टर को दिमाग में रखकर लिखी थी. मैं जब 'वॉर' पर काम कर रहा था. उसी वक्त ये कहानी भी लिखी थी. मगर उस वक्त आदित्य चोपड़ा और मेरे पास इन दोनों में से एक फिल्म को बनाने का ऑप्शन था. फिर 'वॉर' की स्क्रिप्ट पहले फाइनल हो गई. इसलिए पहले वो बन गई. 'वॉर' के ही पोस्ट प्रोडक्शन के वक्त फिर मैंने और आदित्य चोपड़ा ने सोचा कि उस दूसरी फिल्म पर काम चालू करते हैं.''

सिद्धार्थ ने आगे बताया,

''इसके बाद हमने 'पठान' पर दोबारा काम शुरू किया. मुझे और आदित्य दोनों को लगा कि इस किरदार को सिर्फ एक ही आदमी निभा सकता है. वो हैं शाहरुख खान. मैं उस वक्त जानता था कि शाहरुख बहुत सोच-समझकर फिल्में चुन रहे थे. मेरी फिल्म 'वॉर' भी नहीं आई थी. मैं हमेशा सोचता था कि क्या शाहरुख इस स्क्रिप्ट को चुनेंगे? वो उस वक्त हर किसी को ना कह रहे थे लेकिन शाहरुख ने हमारी कहानी सुनी और हां कह दिया.''

सिद्धार्थ ने बताया,

''आदित्य ने शाहरुख को फोन किया. फिर हम लोग उनके घर गए . हमने उन्हें फिल्म सुनाई. उन्होंने पिक्चर को हां कर दिया. उनके हां कहने के बाद मेरे ऊपर बहुत भारी ज़िम्मेदारी आ गई. मुझे लगने लगा कि अरे, उन्होंने मेरी फिल्म को हां कह दिया है. उनके तो करोड़ो-करोड़ो फैन्स हैं. जिनका मुझे ख्याल रखना होगा. मैंने उस रात पार्टी की जब शाहरुख ने हां कहा. मगर उसके बाद मेरे दिमाग में अगल तरह का प्रेशर था. मुझे चिंता होने लगी. मैं सोचने लगा कि मेरे ऊपर बहुत बड़ी ज़िम्मेदारी आ गई है. मेरे लिए ये फिल्म बहुत बड़ी बन गई.''

सिद्धार्थ ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए बहुत बड़ी थी. उस वक्त कोई फिल्में चल नहीं रही थीं. ये शाहरुख की कमबैक फिल्म होने वाली थी. जिसमें सलमान खान का भी कैमियो था.

ख़ैर, सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख के साथ अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं. जिसका नाम है 'किंग'. ये सिद्धार्थ के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है. जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे. इसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. इसके अलावा सिद्धार्थ, सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के साथ 'ज्वैल थीफ' भी बना रहे हैं. जिसपर जल्द अपडेट आएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने रणबीर की 'एनिमल' को बेस्ट फिल्म बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement