शिन-चैन एक एडल्ट शो था, डबिंग आर्टिस्ट ने शो को लेकर क्या बताया?
Shinchan को जापान में अडल्ट्स के लिए बनाया गया था. भारत में इसका टेलीकास्ट साल 2006 में शुरु हुआ. हालही में इस शो के हिंदी वॉइस आर्टिस्ट आकाश आहुजा ने इसे लेकर कई खुलासे किए हैं.
Advertisement
Shinchan जापान का एक फेमस एनिमेटेड शो जो कि भारत में भी काफी लोकप्रिय हुआ. आज भी इसके रिपीटेड एपिसोड्स टीवी पर टेलीकास्ट किए जाते हैं. इसके हिंदी डब वर्जन ने इसे और ज़्यादा पॉपुलर बना दिया. इस शो को लेकर बहुत सारी कॉन्ट्रोवर्सीज़ भी हुईं. रिसेंटली शिन-चैन के हिंदी वॉइस आर्टिस्ट आकाश आहुजा ने बताया कि ये एनिमेटेड शो बहुत ज़्यादा अश्लील हुआ करता था. इतना भद्दा कि इसे बच्चे तो क्या बड़ों को भी नहीं देखना चाहिए था. शो के बारे में उन्होंने और क्या-कुछ कहा? देखें पूरा वीडियो.