जब शाहरुख के पॉपुलर गानों की आवाज़ रहे शेखर की आवाज़ ही चली गई!
Shekhar Ravjiani ने बताया कि उनकी आवाज़ पूरी तरह से जा चुकी थी. फिर वो ठीक कैसे हुए?
Vishal और Shekhar की जोड़ी ने कई पॉपुलर हिंदी फिल्मों के लिए म्यूज़िक दिया. Pathaan, Kahaani, Om Shanti Om, Dus और Musafir उन्हीं में से कुछ नाम है. शेखर रावजियानी ने विशाल के साथ मिलकर म्यूज़िक कम्पोज़ करने के अलावा अलग से गाने भी गाए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा पर फिल्माया गया गाना ‘ज़ेहनसीब’ उनके सबसे कमाल गानों में से एक है. हाल ही में शेखर ने अपनी आवाज़ पर कुछ खुलासा किया. बताया कि उन्होंने अपनी आवाज़ खो दी थी.
शेखर ने अपने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट लिखा. उन्होंने बताया,
मैं कुछ ऐसा बताने जा रहा हूं जिसके बारे में मैंने आज तक बात नहीं की. दो साल पहले मैंने अपनी आवाज़ खो दी थी. डॉक्टर नूपुर नेरुरकर ने अपने एक्सपर्ट डायग्नोसिस में लिखा, Left Vocal Chord Paresis. मैं टूट चुका था. ईमानदारी से कहूं तो मैं बहुत नकारात्मक हो गया था. मुझे लगा कि मैं फिर कभी गा नहीं पाऊंगा. मेरा परिवार चिंतित था. और उन सब को इतना तनाव में देखकर मुझे बुरा महसूस हो रहा था. मैंने बस प्रार्थना करना शुरू की. मैंने काम करना बंद नहीं किया. मैं कोशिश करता रहा. इन सब के बीच मुझे कुछ हफ्तों के लिए सैन डिएगो जाना पड़ा. मैं वहां जेरेमी से मिला. उन्होंने मुझे एक फ़रिश्ते से मिलवाया.
वो डॉक्टर एरिन वॉल्श थीं. कोविड की वजह से मैं उनसे मिल नहीं पाया. इसलिए हमने ज़ूम मीटिंग पर मुलाकात की. मुझे याद है कि मैं उन्हें बता रहा था कि मैं फिर से गाना चाहता हूं और मेरी आंखों से आंसू बहने लगे. मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि वो कुछ करें.
उन्होंने सबसे पहली बात मुझसे ये कही कि अपनी आवाज़ जाने के लिए मुझे खुद को दोष नहीं देना चाहिए. हमने काफी देर तक बात की और उन्होंने मुझे सहज कर दिया. उन्होंने किसी चमत्कारी ढंग से मुझे विश्वास दिलवा दिया कि मैं फिर से गा सकता हूं. ये पहला कदम था.
लेकिन मैं जब भी कोशिश करता, गले में कर्कश महसूस होने लगती. मुझे अपनी आवाज़ से नफरत होने लगी. लेकिन वो बिना भटके हुए मेरी आवज और मेरी स्पिरिट पर काम करती रहीं.
शेखर ने आगे लिखा कि डॉक्टर एरिन के समर्पण के चलते उनके लेफ्ट वोकल कॉर्ड का पैरेलिसिस कुछ हफ्तों में ही ठीक होने लगा. उन्होंने बताया कि वो अब बिल्कुल ठीक हैं और अब पहले से भी अच्छे तरीके से गा सकते हैं. शेखर ने लिखा कि उसके बाद वो कई लोगों से मिले जिनकी आवाज़ कोविड के बाद चली गई थी. उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में भगवान और डॉक्टर एरिन वॉल्श का शुक्रिया अदा किया.
वीडियो: शाहरुख-सलमान की 'करण-अर्जुन' होगी री-रिलीज़, टीजर जारी