The Lallantop
Advertisement

'पठान' ट्रेलर के ये 5 सीन्स 'मिशन इमपॉसिबल' से लेकर 'कैप्टन अमेरिका', 'धूम 3' और 'साहो' की नकल हैं!

फिल्म के कुछ सीन्स सिद्धार्थ आनंद की पिछली फिल्मों से लिए गए हैं. कुछ डायरेक्टर्स अपनी ही फिल्मों के सीन्स रिपीट करते हैं, जिसके बाद वो उनका ट्रेडमार्क शॉट या सीन बन जाता है.

Advertisement
pathaan trailer, shahrukh khan,
फिल्म 'पठान' के एक सीन में शाहरुख खान. ऐसा ही एक सीन फिल्म 'वॉर' में भी था.
pic
श्वेतांक
10 जनवरी 2023 (Updated: 10 जनवरी 2023, 18:33 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की Pathaan का ट्रेलर आ गया है. लोग बोल रहे हैं पिक्चर तो धुआंधार मसाला एंटरटेनर लग रही है. मगर सब्सटंस की कमी है. डेप्थ नहीं है. डायलॉग्स भी कमज़ोर लग रहे हैं. एक डायलॉग लोगों को पसंद आ रहा है. वो भी कहीं से कॉपी किया हुआ है. कॉपी पेस्ट सिर्फ डायलॉग तक ही सीमित नहीं हैं. फिल्म के कई सीन्स भी दुनियाभर की फिल्मों से 'प्रेरित' हैं.

'पठान' के एक सीन में शाहरुख खान कहते हैं-

''एक सोल्जर ये नहीं पूछता, देश ने उसके लिए क्या किया. पूछता है, वो देश के लिए क्या कर सकता है. जय हिंद!''

20 जनवरी, 1961 को जॉन एफ. केनेडी ने अमेरिका के 35वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. जनता को संबोधित करते हुए अपनी पहली स्पीच में उन्होंने कहा, 

My fellow Americans, ask not what your country can do for you, ask what you can do for your country.

यानी मेरे साथी अमेरिकी नागरिकों, ये मत पूछिए कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है, ये पूछिए कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं. आप इस स्पीच की क्लिप नीचे देख सकते हैं- 

'पठान' के डायलॉग राइटर अब्बास टायरवाला ने इसमें 'सोल्जर' शब्द जोड़कर ये लाइन शाहरुख खान को चिपका दी. और अब ये डायलॉग वायरल होने लगा है.

ये तो हो गई डायलॉग की बात. अब आते हैं फिल्म के सीन्स पर, जो कहीं न कहीं से उठाए-टेपे गए हैं.

1) 'पठान' ट्रेलर का ओपनिंग सीन ही मार्वल फिल्म 'कैप्टन अमेरिका- द विंटर सोल्जर' की नकल है. सबूत आप खुद नीचे देखिए-

pathaan scene, captain america,
बाईं तरफ ‘पठान’ का ओपनिंग सीन. दाहिनी तरफ ‘कैप्टन अमेरिका- विंटर सोल्जर’ का सीन.

2) 'पठान' के कुछ सीन्स यशराज फिल्म्स की 'धूम 3' और 'वॉर' से भी उठाए गए हैं. मगर ऐसा माना जाता है कि कुछ डायरेक्टर्स अपनी ही फिल्मों के सीन्स कई बार रिपीट करते हैं. जिसके बाद वो उनका ट्रेडमार्क शॉट या सीन बन जाता है. जैसे माइकल बे की फिल्मों में हीरो के 360 डिग्री शॉट्स होते हैं. क्वेंटिन टैरंटिनो की फिल्मों में महिलाओं के पांव के शॉट्स. स्टैनली क्यूब्रिक के किरदारों का कैमरों में घूरना. ये शॉट्स इन फिल्ममेकर्स की पहचान का हिस्सा हैं. वैसे ही सिद्धार्थ आनंद के बारे में कहा जाता है कि उनकी फिल्मों में मशहूर अमेरिकन कारों का एक शॉट होता है. बर्फीली ज़मीन पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाते हैं. बाइक स्टंट्स होते. आपको कमोबेश ये चीज़ें 'अंजाना अंजानी', 'वॉर' और 'पठान' तीनों में ही मिल जाएंगी.  

द क्यूब्रिक स्टेयर-


# अमेरिकन कार शॉट्स

* अंजाना अंजानी

anjana anjaani car,
फिल्म ‘अंजाना अंजानी’ में इस्तेमाल हुए रेड कैडिलैक, जिसे ब्लश के नाम से बुलाया जाता था.

* पठान

pathaan car,
‘पठान’ में जो कार नज़र आ रही है शेवरोले का Bel Air मॉडल है.

# बाइक एक्शन/चेज़ सीक्वेंस जिसके बैकग्राउंड में ब्लास्ट

* वॉर

war movie,
फिल्म 'वॉर' का एक एक्शन सीन, जिसके बैकग्राइउंड में ब्लास्ट हुआ है.

* पठान

pathaan,
‘पठान’ में जॉन अब्राहम के फेंके हुए बम के धमाके से बचने की कोशिश में बाइक उड़ाते शाहरुख. 

# बर्फीली जमीन पर वाहन से एक्शन

* वॉर

war,
फिल्म ‘वॉर’ के एक सीन में बर्फीली जमीन पर कार से एक्शन करते ऋतिक और टाइगर.

* पठान

pathaan,
‘पठान’ में भी कमोबेश वही चीज़ है, बस कार की जगह बाइक का इस्तेमाल किया गया है.

3) धूम 2 और मिशन इमपॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल के सीन्स की नकल 

mission impossible ghost protocol,
‘मिशन इमपॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल’ के एक सीन में बुर्ज खलीफा के दीवारों पर चलते टॉम क्रूज़.
pathaan,
फिल्म ‘पठान’ के एक सीन में शीशे की दीवार पर चलते दीपिका और शाहरुख.
dhoom 3, aamir khan
फिल्म ‘धूम 3’ के एक सीन में बैंक से पैसे चोरी करके दीवार पर चलते आमिर खान.

4) पठान का एक शॉट अनुभव सिन्हा की फिल्म 'दस' से भी इंस्पायर्ड लग रहा है

dus, pathaan, shahrukh khan,
फिल्म ‘दस’ के एक सीन में जायेद खान. दूसरी तरफ ‘पठान’ के एक सीन में शाहरुख खान.

5) सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि 'पठान' का एक सीन, तो प्रभास की 'साहो' से भी उठाया हुआ. मगर हमें ये चीज़ मानकर चलनी चाहिए कि हर चीज़ नकल नहीं होती. कई बार दो लोग भी सेम चीज़ें सोच सकते हैं. कई बार आपने कुछ देखा होता है. मगर आपको लगता है कि वो आपके दिमाग की उपज है. जैसे नीचे जो सीन आप देखेंगे, वैसा ही सीन, मार्वल सीरीज़ 'द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर' में है, 'रेस 3' में है. 'साहो' में है. और 'पठान' में भी है.  

pathaan
फिल्म 'पठान’ के एक सीन में शाहरुख खान. 
race 3, salman khan
‘रेस 3’ के एक सीन में सलमान खान और जैक्लीन फर्नांडिस.
saaho, prabhas,
फिल्म ‘साहो’ के एक सीन में उड़ते प्रभास.
the falcon and the winter soldier,
मार्वल सीरीज़ ‘द फाल्कन एंड द विंटर सोल्जर’ के एक सीन में एंथनी मैके.

 फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर को वैसे तो पॉज़िटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. क्योंकि ये चार साल बाद आई शाहरुख खान की कोई फिल्म है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जनता को एंटरटेन करेगी. शाहरुख के अलावा दीपिका और जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. डायरेक्ट किया है सिद्धार्थ आनंद ने. पिक्चर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में लग रही है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement