The Lallantop
Advertisement

शाहरुख खान ने #AskSRK में जवान के टीज़र पर क्या जवाब दिया?

#AskSRK में मोदी का 'छैयां-छैयां' से स्वागत होने पर सवाल हुआ, शाहरुख ने कहा: "काश डांस के लिए वहां होता"

Advertisement
Shahrukh-khan-ask-srk-narendra-modi
SRK ने क्रिकेटर रिंकू सिंह पर भी मज़ेदार जवाब दिए.
pic
अनुभव बाजपेयी
26 जून 2023 (Updated: 26 जून 2023, 13:35 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan ने जैसी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी Pathaan के लिए अपनाई थी, ठीक वैसी ही Jawan के लिए अपना रहे हैं. सितम्बर में फिल्म रिलीज होनी है. उससे पहले #AskSRK सेशन चालू हो गए हैं. खैर, 25 जून को एक और ख़ास मौका था. ये था उनके करियर के 31 साल पूरे होने का. ठीक इसी दिन 1992 में उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' रिलीज हुई थी. इस अवसर पर शाहरुख ने 31 मिनट का AskSRK किया. इसमें कई मज़ेदार सवाल-जवाब हुए. आइए बताते हैं.

एक बंदे ने शाहरुख से जवान के टीज़र पर अपडेट मांगा. इस पर उनका जवाब था:

सबकुछ तैयार है. कुछ दूसरे मसले सुलझाए जा रहे हैं. चिंता मत करो, सब सही चल रहा है.

दरअसल ऐसी खबरें थीं कि 'जवान' का टीजर 25 जून तक रिलीज हो सकता है. खैर, नदीम खान नाम के ट्विटर यूजर ने 'दीवाना' के सेट से कोई ऐसी बात पूछी, जो अब तक याद हो. शाहरुख ने लिखा:

दिव्या जी और राज जी के साथ काम करना.

शाहरुख अपनी को-ऐक्टर दिव्या भारती और डायरेक्टर राज कंवर की बात कर रहे थे. SRK से शांतनु ने उनकी पॉज़िटिविटी का राज़ पूछा गया. कैसे वो नकारात्मकता को खुद से दूर रखते हैं और सफलता की तरफ बढ़ते हैं. इस पर शाहरुख़ ने लम्बा-चौड़ा जवाब ठेल दिया.

नकारात्मकता से छुटकारा पाने और सकारात्मक होने के लिए बस दो शब्द काफी हैं. सॉरी, आपको मेरा काम अच्छा नहीं लगा. थैंक यू, मेरी तारीफ़ करने के लिए. और फिर आगे बढ़े, वहीं अटके न रहें.

'जवान' में शाहरुख ने अपने चेहरे पर पट्टी बांध रखी है. इस पर राहुल नाम के यूजर ने पूछा कि सर, जवान के दिन पट्टी बांधकर थिएटर जाना है क्या? शाहरुख ने इस पर मज़ाकिया लहज़े में कहा:

नहीं बेटा 'जवान' के दिन जवानी के जोश में थिएटर पे जाना है.

शोएब ने शाहरुख़ को सिगरेट पीने का ऑफर दे दिया, ‘साथ में सिगरेट पीने चलोगे क्या?’ शाहरुख ने इनकार के सुर में लिखा:

मैं अपनी बुरी आदतें अकेले ही करता हूं.

एक सवाल आया कि आप अपने दिनों में क्या किया करते थे? इस पर शाहरुख ने उन लोगों को ताना मार दिया, जो फिल्मों के बिजनेस पर ज्ञान देते हैं. उन्होंने लिखा:

हमारे दिनों में हम बिजनेस के बारे बिना कुछ जाने-समझे फिल्म की कमाई पर कोई बातचीत नहीं करते थे.

एक यूजर ने शाहरुख से कहा, मेरे जुड़वा बच्चे होने वाले हैं, मैं उनका नाम पठान और जवान रखूंगा. इस पर जवाब मिला:

आपको बहुत बधाई. लेकिन कुछ अच्छा नाम रखना.

एक शख्स ने वाइट हाउस के अंदर बजाए गए 'चल छैयां-छैयां' वाले वीडियो पर रिप्लाई करते हुए पूछा:

सर, छैयां-छैयां गाने से मोदी जी का यूएस में स्वागत किया गया. आप इस बारे में क्या कहना चाहते हैं?

इस पर शाहरुख़ ने जवाब दिया:

काश मैं वहां डांस करने के लिए होता. पर मुझे लगता है कि वो अंदर ट्रेन की इजाज़त नहीं देते?

वैदेही नाम की यूजर ने शाहरुख से बतौर ऐक्टर उस एक प्रॉसेस के बारे में पूछा, जो पिछले 31 सालों से वो फॉलो करते आए हों. शाहरुख ने बताया,

मैं किरदार की पूरी बैकस्टोरी और विचारधारा लिखता हूं. कई बार इसे डायरेक्टर के साथ साझा करता हूं या फिर अपने पास ही रख लेता हूं. ये एक कविता हो सकती है या फिर पूरी कहानी भी.

आईपीएल में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह पर सवाल हुआ, 'शाहरुख का बच्चा, रिंकू सिंह के लिए एक शब्द'. शाहरुख ने इस पर भी मज़े ले लिए. उन्होंने लिखा:

रिंकू बाप है, न कि बच्चा.

अब 31 मिनट हो चुके थे. शाहरुख को अबराम के साथ फुटबॉल पर डिस्कस करना था. इसे वो मिस नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने सबका शुक्रिया कहा और निकल गए. हम भी निकल लेते हैं. फिलहाल आप कमेंट्स में बताइए कि सबसे अच्छा सवाल और जवाब कौन-सा लगा?

वीडियो: #AskSRK सेशन में शाहरुख ने जवान, डंकी और सुहाना की आने वाली फिल्म पर बात की.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement