The Lallantop
Advertisement

"हमने भारत में जवान बनाई, ताकि इसे पूरी दुनिया देख सके"- शाहरुख

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 29 नवंबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई.

Advertisement
shahrukh khan
'जवान' ने रजनीकांत की '2.O' को पीछे छोड़ दिया है.
pic
गरिमा बुधानी
2 दिसंबर 2024 (Published: 19:02 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Japan में Jawan की सक्सेस पर बोले Shahrukh Khan, Allu Arjun की Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग सारे रिकॉर्ड्स तोड़ेगी, विजय सेतुपति की Maharaja ने रजनीकांत को पछाड़ा. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# जापान में 'जवान' की सक्सेस पर बोले शाहरुख

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 29 नवंबर को जापान के सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. वहां लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं. 01 दिसंबर को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के फिल्म की सक्सेस के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "मैं 'जवान' को जापान से मिल रहे प्यार के बारे में लगातार पढ़ रहा हूं. हमने भारत में ये फिल्म बनाई है, ताकि इसे पूरी दुनिया देख सके. और मैं मुझे ख़ुशी है कि लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है. जापान में फिल्म देखने वालों को मेरा प्यार और शुक्रिया."

# 'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग सारे रिकॉर्ड्स तोड़ेगी?

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' की पहले दिन के लिए अभी तक 7 लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे इसने रिलीज़ से पहले ही 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. ये सात लाख टिकटें हर भाषा, हर वर्जन और हर फॉर्मेट को मिलाकर है. अभी फिल्म को रिलीज़ होने में तीन दिन का समय और बचा है तो ज़ाहिर है ये आंकड़ें अभी और भी बढ़ेंगे.

# श्रीकांत ओडेला की अगली फिल्म में चिरंजीवी

123 तेलुगु में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 'दसरा' फेम श्रीकांत ओडेला की फिल्म में चीरंजीवी लीड रोल में नज़र आएंगे. फिल्म का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है. फिल्म में चिरंजीवी एकदम नए अंदाज़ में नज़र आएंगे. श्रीकांत अभी नानी के साथ 'द पैराडाइज़' पर काम कर रहे हैं. उसके बाद वो चिरंजीवी वाली फिल्म पर जुटेंगे.

# इस दिन रिलीज़ होगी अजय देवगन की 'आज़ाद'

अजय देवगन की फिल्म 'आज़ाद' 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म से अजय के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर के इस बात की जानकारी दी.

# विजय सेतुपति की 'महाराजा' ने रजनीकांत को पछाड़ा

विजय सेतुपति की 'महाराजा' चीन में सबसे ज्यादा कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसने रजनीकांत की '2.O' को पीछे छोड़ दिया है. फिल्म को वहां 40,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने अब तक चीन में 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं रजनीकांत की '2.0' ने 22 करोड़ रुपये कमाए थे.

# ऋत्विक-श्रेया की 'बंदिश बैंडिट्स 2' का ट्रेलर आया

ऋत्विक भौमिक और श्रेया चौधरी की वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स 2' का ट्रेलर आ गया है. ट्रेलर में प्यार और महत्त्वकांक्षा के बीच का संघर्ष दिखाया गया है. ट्रेलर में खुलासा होता है कि नसीरुद्दीन शाह के किरदार की मौत हो चुकी है. इस सीज़न में दिव्या दत्ता की भी शो में एंट्री हुई है. वो टीचर का किरदार निभाएंगी.

वीडियो: बादशाह ने बताया, उनके बुरे वक्त पर शाहरुख खान ने उन्हें क्या सलाह दी थी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement