The Lallantop
Advertisement

शाहरुख ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र रिलीज़ करते हुए क्या लिखा?

करण जौहर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हुए. 25 सालों में करण की ये सातवीं फिल्म है, जिसे उन्होंने डायरेक्ट किया है. शाहरुख खान उनकी पिछली लगभग सभी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं.

Advertisement
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani, ranveer singh, alia bhatt,
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के एक सीन में रणवीर और आलिया.
pic
श्वेतांक
20 जून 2023 (Updated: 20 जून 2023, 14:03 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karan Johar की नई फिल्म Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani का टीज़र आया है. इस फिल्म के साथ बतौर फिल्ममेकर करण अपने 25 साल पूरे कर रहे हैं. इसलिए ये टीज़र उनके खास दोस्त और सुपरस्टार Shahrukh Khan ने लॉन्च किया. Ranveer Singh और Alia Bhatt स्टारर इस फिल्म का टीज़र लॉन्च शाहरुख ने एक नोट के साथ किया. इसमें उन्होंने लिखा-

"वाह करण, फिल्ममेकर के तौर पर 25 साल. बेबी आप बहुत दूर आ गए हो. आपके पिता और मेरे दोस्त टॉम अंकल ऊपर से ये सब देख रहे होंगे. बहुत खुश और फख़्र महसूस कर रहे होंगे. मैंने आपसे हमेशा कहा कि आप ज़्यादा से ज़्यादा फिल्में बनाइए. क्योंकि हम चाहते हैं कि प्रेम नाम के जादू को जीवन दिया सके. जो सिर्फ आप कर सकते हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र बहुत खूबसूरत लग रहा है. आपको ढेर सारा प्यार और पूरी कास्ट और क्रू को शुभकामनाएं."

करण जौहर ने 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से अपना डायरेक्शन करियर शुरू किया था. आगे उन्होंने 'कभी खुशी कभी ग़म', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माय नेम इज़ खान' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्में बनाईं. उनकी पिछली फिल्म थी 2016 में आई 'ऐ दिल है मुश्किल'. इसमें से 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' वो इकलौती फिल्म है, जिससे शाहरुख खान एक्टर के तौर पर नहीं जुड़े थे. हालांकि वो इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे. अब करण 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' लेकर आ रहे हैं.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' एक पारिवारिक प्रेम कहानी बताई जा रही है. दो अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले परिवार और उनके बच्चों के बीच घटने वाले प्रेम की कहानी. उनके बीच कल्चर का फर्क है. वैचारिक मतभेद है. लड़ाइयां हैं. नाराज़गी हैं. मगर इन सबसे पार पाने का एक ही ज़रिया है- प्रेम.

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण जौहर मार्का सिनेमा है. हर चीज़ सुंदर है. विकृतियां कभी करण जौहर का फोर्टे नहीं रहीं. बड़ा स्केल. शानदार संगीत. अनुभवी और नए दौर के कलाकारों का बढ़िया तालमेल. बर्फिली वादियों में शिफॉन की साड़ी पहने डांस करती नायिका. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', करण की पिछली फिल्म 'कभी खुशी कभी ग़म' सी लग रही है. मगर देखना होगा कि करण वो मेअयार छू पाते हैं कि भटकाव का शिकार हो जाते हैं.

इस फिल्म में रणवीर और आलिया के साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी जैसे एक्टर्स भी काम कर रहे हैं. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को करण जौहर ने खुद डायरेक्ट किया है. ये 25 सालों में फुल फ्लेजेड तरीके से करण की डायरेक्ट की हुई सातवीं फिल्म है. इसके अलावा उन्होंने, 'बॉम्बे टॉकीज़', 'लस्ट स्टोरीज़' और 'घोस्ट स्टोरीज़' जैसी एंथोलॉजी फिल्मों के भी एक-एक सेग्मेंट डायरेक्ट किए थे. खै़र, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 

वीडियो: करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, सारा को लेकर फिल्में बना रही है.

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement