'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ). शाहरुख खान और काजोल की ऑलटाइम ब्लॉकबस्टरफिल्म. वैलेंटाइन वीक के मौके पर देश भर के कई मल्टीप्लेक्स फिर से रिलीज हुई है.28 साल बाद भी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ जुट रही है. 10फरवरी को रिलीज हुई DDLJ ने दो दिनों में 12 लाख से ज्यादा कमाई कर ली है. आदित्यचोपड़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे लंबे समय तकचलने वाली फिल्म है. राज (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की रोमांटिक कहानी वाली येफिल्म आज भी मुंबई के 'मराठा मंदिर' में लगी हुई है.