'किंग' पर बोले शाहरुख, ऐसी फिल्म बनाना चाहता हूं जो...
Shahrukh Khan ने अपने बर्थडे पर फैन्स मीट ऑर्गनाइज़ किया और कहा, ''अमेरिका वालों से जाकर कह दो, King आने वाला है...''
Shahrukh Khan ने बीते दिनों अपने जन्मदिन पर एक खास इवेंट किया. जिसमें अपने कुछ फैन्स से लाइव बातचीत की. मुंबई में हुए इस इवेंट में शाहरुख ने ना सिर्फ अपनी पिछली फिल्मों पर बात की बल्कि खुद को मिले अवॉर्ड्स, आने वाली फिल्मों और फिल्म मेकिंग पर भी बहुत सी बातें की. इसी इवेंट में उन्होंने कहा कि वो भविष्य में ऐसी फिल्म बनाना चाहते हैं जिसे पैन इंडिया नहीं बल्कि पैन वर्ल्ड लेवल पर देखा जाए.
इस इवेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक नॉर्थ कार्लोनिया, यूएसए से आई उनकी फैन शाहरुख से पूछती हैं कि वो बॉलीवुड में क्या बदलाव करना चाहते हैं और कैसी फिल्में बनाना चाहते हैं. जिस पर शाहरुख कहते हैं-
''मैं अपनी अगली फिल्म की मार्केटिंग ऐसे ही करूंगा, पैन वर्ल्ड लेवल की फिल्म. ये आइडिया हमेशा से है कि हम कोई ऐसी फिल्म बनाए जो हमें वर्ल्ड सिनेमा के लेवल पर और ऊपर ले जाए. मुझे नहीं लगता ओटीटी के इस टाइम में भाषा कोई बैरियर है. तो हां, हम ऐसी फिल्में बनाएंगे जो ओरिजनल हो, ऐसी स्टोरीज़ सुनाएं जो आज के युवा के बीच से निकली हो उनसे प्रेरित हो, जो उनके दिल को अच्छी लगे. टेक्निकल पार्ट पर भी फिल्म बहुत आगे होनी चाहिए. हम सभी कुछ ना कुछ सीख रहे हैं. मैं आशा करता हूं कि मेरी अगली फिल्म ऐसी ही होगी.''
इसी के बाद शाहरुख कहते हैं-
''तो इंडिया से अमेरिका के लिए ये मैसेज लेकर जाइए कि अमेरिका, तैयार हो जाओ, 'किंग' आ रहा है.''
वैसे शाहरुख की अगली फिल्म का नाम 'किंग' है. जिसकी ऑफिशयली अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 'पठान', 'जवान' की तरह शाहरुख ने 'किंग' की मार्केटिंग के लिए भी अच्छी स्ट्रैटजी चुनी है. वो बिना किसी आधिकारिक घोषणा किए सिर्फ इशारों-इशारों में फिल्म पर बातें कर रहे हैं. ताकि दर्शकों के बीच पहले से ही बज़ और उत्सुकता दोनों बना रहे. इसी इवेंट में शाहरुख ने बिना नाम लिए ये भी बताया कि अगली फिल्म के लिए उन्होंने अपने बाल थोड़े छोटे कर लिए हैं. जिसके बाद पब्लिक अंदाज़ा लगाने लगी कि शाहरुख 'किंग' की ही बात कर रहे हैं.
'किंग' को सुजॉय घोष डायरेक्ट कर रहे हैं. जो विद्या बालन के साथ 'कहानी' बना चुके हैं. शाहरुख और सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इसी फिल्म से शाहरुख की बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही है. हालांकि इससे पहले वो नेटफ्लिक्स की 'द आर्चीज़' में दिख चुकी हैं. मगर बड़े पर्दे पर ये उनकी पहली फिल्म होने वाली है. पहले 'किंग' पूरी तरह से सुहाना खान की फिल्म थी. शाहरुख का सिर्फ एक्सटेंडेड कैमियो होने वाला था. मगर फिर स्क्रिप्ट पर इतना काम हुआ कि ये शाहरुख की फिल्म बन गई.
अब देखना होगा कि शाहरुख ऑफिशियली कब 'किंग' अनाउंस करते हैं और ये पिक्चर फ्लोर पर कब जाती है.
वीडियो: काजोल ने कहा कि शाहरुख खान ने उन्हें एक्टिंग सीखने की सलाह दी थी