शाहिद कपूर ने 'पद्मावत' पर पहली बार बात की, कहा मैं खुद को उस रोल में पसंद नहीं करता
शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ‘पद्मवात’ के सेट पर वो खुद को आउटसाइडर फील किया करते थे.
साल 2018 में संजय लीला भंसाली की फिल्म आई थी. नाम था ‘पद्मावत’. जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका के साथ शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी जैसे कलाकार भी थे. शाहिद कपूर ने फिल्म में राजा रतन सिंह का रोल निभाया था. दीपिका-रणवीर के साथ शाहिद के रोल की भी तारीफ हुई थी. शाहिद ने पहली बार इस रोल को लेकर बात की है. उन्होंने कहा कि वो खुद को राजा रतन सिंह के रोल में बिल्कुल पसंद नहीं करते.
शाहिद कपूर इन दिनों ‘ब्लडी डैडी’ के प्रमोशन में जुटे हैं. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में शाहिद से पूछा गया कि क्या उनका निभाया कोई ऐसा किरदार है, जिसे वो री-विज़िट करके अलग तरह से प्ले करना चाहते हैं? इस सवाल पर शाहिद ने कहा कि उन्हें अगर मौका मिला तो वो ‘पद्मावत’ का राजा रतन सिंह का किरदार फिर से और अलग तरीके से प्ले करना चाहेंगे. उन्होंने कहा,
“मैं खुद को उस रोल में पसंद नहीं करता. मैंने उस किरदार को एक ही तरह से निभाया. उसे एक्सप्लोर ही नहीं किया. मेरे दिमाग में एक ही तरह से वो किरदार रह गया. हो सकता है दूसरे लोगों ने मुझे इस रोल में पसंद किया हो लेकिन मैं खुद को इस रोल में पसंद नहीं करता.”
शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ‘पद्मवात’ के सेट पर वो खुद को आउटसाइडर फील किया करते थे. DNA से बात करते हुए शाहिद ने कहा था,
''मैं हर फिल्म में अपने फिल्ममेकर्स का फेवरेट रहा. ये पहली बार था, जहां मैं आउटसाइडर फील कर रहा था. जब आप पूरी टीम के साथ काम करते हैं, तो आपको साथ में काम करना पड़ता है. तब आपको ऐसी फीलिंग आती ही है क्योंकि सब मिलकर एक साथ आगे बढ़ते हैं.''
शाहिद कपूर से हॉलीवुड जाने को लेकर भी बात की गई. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो हॉलीवुड फिल्मों में काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि वो हॉलीवुड के बजाय तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में काम करना पसंद करेंगे. शाहिद कहते हैं,
‘’मैं इस इंडस्ट्री में 20 साल से काम कर रहा हूं और मुझे अपनी फिल्मों से प्यार है. मैं यहां बहुत सहज महसूस करता हूं. मैं यहां अच्छा काम कर रहा हूं. अगर मुझे हॉलीवुड फिल्मों में काम मिल गया और किसी ने मुझे तमिल या तेलुगु या मलयालम फिल्म का बढ़िया रोल ऑफर किया, तो मैं हॉलीवुड नहीं जाऊंगा. मैं साउथ प्रोजेक्ट्स पर फोकस करूंगा. मैं हॉलीवुड जाकर कुछ भी कूड़े जैसा रोल नहीं करना चाहता. यहीं रहकर बढ़िया रोल निभाना चाहता हूं.''
खैर, शाहिद कपूर पिछली बार अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘फर्ज़ी’ में दिखाई दिए थे. जिसे बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला. अब वो ‘ब्लडी डैडी’ में नज़र आएंगे, जिसे अली अब्बास ज़फर ने बनाया है. इसे 09 जून से जियो सिनेमा पर देख सकेंगे.
वीडियो: शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के हिट होने के बाद अपनी फीस तगड़ी बढ़ा दी है