दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan की Jawan ने 191 दिनों बाद बनाया नया रिकॉर्ड
Shahrukh Khan की Jawan को रिलीज हुए 191 दिन हो चुके हैं. लेकिन फिल्म ने अभी भी अपना जलवा कायम रखा है. 'जवान' सिंगापुर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
Advertisement
दी सिनेमा शो में आज बात करेंगे जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म 'वेदा' पर. बताएंगे जैक स्नाइडर की फिल्म 'रेबेल मून पार्ट-2' नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होगी. चर्चा करेंगे विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क की आने वाली फिल्म 'बैड न्यूज़' पर. तो आइए शुरू करते हैं आज की खबरों का सिलसिला. पूरी जानकारी के लिए 'दी सिनेमा शो' देखें.