'जवान' की टक्कर सिर्फ 'जवान' से! चौथे दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला
'जवान' हिंदी फिल्मों के 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली 17वीं फिल्म बन गई है.
07 सितंबर को रिलीज़ हुई Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उठा रखा है. फिल्म जैसी कमाई कर रही है, उस हिसाब से अगले कुछ और दिन ये वाक्य इस्तेमाल होता रहेगा. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 75 करोड़ रुपए की ओपनिंग के साथ खुली. इसमें से हिंदी वाले वर्ज़न ने 65.5 करोड़ रुपए जोड़े. फिल्म के दूसरे दिन की कमाई में हल्की गिरावट आई. लेकिन उसके बाद वीकेंड पर फिर से मोमेंटम पकड़ लिया. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के अनुसार ‘जवान’ ने अपने चौथे दिन यानी 10 सितंबर को करीब 81 करोड़ जोड़े. फिल्म को अपना अधिकांश पैसा हिंदी भाषी पट्टी से आ रहा है. तमिल और तेलुगु ने पहले तीन दिन सिंगल डिजिट में पैसा जोड़ा. हालांकि चौथे दिन जाकर मामला डबल डिजिट छू सका.
फिल्म ने अब तक हर भाषा में कितने पैसे कमा लिए हैं, उसका ब्रेकडाउन बताते हैं:
हिंदी | तमिल + तेलुगु | |
07 सितंबर | 65.5 करोड़ | 9.5 करोड़ |
08 सितंबर | 46.23 करोड़ | 7 करोड़ |
09 सितंबर | 68.75 करोड़ | 9.11 करोड़ |
10 सितंबर | 71 करोड़ | 10.25 करोड़ |
251.48 करोड़ | 35.86 करोड़ |
इंडिया में फिल्म अब तक 287.31 करोड़ रुपए कमा चुकी है. इसमें से 251.45 करोड़ सिर्फ हिंदी वर्ज़न से आया है. दुनियाभर में हुई कमाई की बात करें तो नंबर 538.69 करोड़ रुपए पहुंच गया है. बता दें कि ये ग्रोस कलेक्शन है. ग्रोस यानी वो कमाई जिस पर टैक्स नहीं कटा होता. नेट कलेक्शन वो आंकड़ा है जिस पर से टैक्स कट चुका होता है. ‘जवान’ ने अपने पहले रविवार को सबसे ज़्यादा कमाई की. फिल्म के रविवार वाले शोज़ के लिए जितनी टिकट बुक की गई, वही अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. ट्रेड ऐनलिस्ट मनोबल विजयबालन के मुताबिक 10 सितंबर के लिए ‘जवान’ के 2,87,5961 टिकट बिके. मनोबल ने बताया कि ये ट्रैक किया हुए शोज़ का आंकड़ा है.
फुटफॉल के साथ एक गेम होता है. हर एक बिकी हुई टिकट को ट्रैक नहीं किया जा सकता. पहले रविवार के लिए बिकी 28 लाख टिकट का जो नंबर है वो ट्रैक किए हुए शोज़ का है. यानी इसमें कई छोटे सिंगल स्क्रीन शोज़ जुड़ जाएं तो नंबर काफी ऊपर चला जाएगा. ‘जवान’ ने जैसी बम्पर शुरुआत की है, उसे देखते हुए कई रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. कई टूट रहे हैं और नए बन रहे हैं. ‘जवान’ एक दिन में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में टॉप पर पहुंच गई थी. चौथे दिन फिल्म ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला. अब तक किसी भी हिंदी फिल्म ने पहले दिन इतनी बड़ी कमाई नहीं की है.
जितना KGF Chapter 1 का बजट था, उतना ‘जवान’ ने एक दिन में कमा डाला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो KGF को बनाने में 80 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. ‘जवान’ ने 10 सितंबर को 81 करोड़ कमा लिए. शाहरुख के अलावा फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और प्रियमणि जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो: जवान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने तीन दिनों में ही ये 4 बहुत बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए