"शाहरुख से प्रेरित होकर फिल्म बनाई", हनुमान पर बनी फिल्म 'मंकी मैन' के डायरेक्टर ने क्या बताया?
Monkey Man के डायरेक्टर Dev Patel ने Shah Rukh Khan को अपनी इंस्पिरेशन बताया. उन्होंने रेडिट AMA में Irrfan पर भी बात की.
Slumdog Millionaire वाले Dev Patel की नई फिल्म आ रही है. नाम है Monkey Man. देव यहां सिर्फ एक्टिंग ही नहीं कर रहे, बल्कि वो फिल्म के डायरेक्टर भी हैं. इंडिया को छोड़कर फिल्म दुनियाभर में 05 अप्रैल 2024 को रिलीज़ होने वाली है. रिलीज़ से पहले देव प्रमोशन में बिज़ी हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने रेडिट पर Ask Me Anything सेशन रखा. इस दौरान देव ने फैन्स के कुछ सवालों के जवाब दिए. देव ने अपने जवाबों में Shah Rukh Khan और Irrfan Khan का भी ज़िक्र किया.
रेडिट पर देव पटेल ने आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा था. इस दौरान एक सोशल मीडिया यूज़र ने देव से पूछा- "आपकी पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म कौनसी है? और किसने आपको लिखने और 'मंकी मैन' के डायरेक्शन के लिए इंस्पायर किया?" इस सवाल पर देव पटेल ने लिखा-
जो भी शाहरुख खान करते हैं.
बातचीत के दौरान एक सोशल मीडिया यूज़र ने देव से पूछा- "हॉलीवुड और बॉलीवुड के बड़े एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?" इस पर देव ने कहा-
उन्हें देखना और फिर उनके साथ काम करने की वजह से मुझे बतौर एक्टर काफी कुछ सीखने को मिला. खास तौर से 'स्लमडॉग मिलेनियर' में इरफान खान से. उन्होंने मुझे ठहराव की अहमियत समझाई.
बतौर डायरेक्टर, ‘मंकी मैन’ देव पटेल की पहली फिल्म है. उन्होंने फिल्म पर कहा था-
मैं जब छोटा था तब से मुझे मेरे दादा जी और पिता जी रामायण और हनुमान की कहानियां सुनाया करते थे. मैंने जब फिल्म बनाने का निर्णय लिया तब मेरे दिमाग में वही पौराणिक कहानियां चल रही थीं. मैं एक ऐसी फिल्म बनाना चाहता था जिसमें हीरो अपनी आस्था के लिए गलत शक्तियों से लड़े और जीत कर आए. हमने इस फिल्म में कुछ भी अलग नहीं दिखाया है. हम बस वही दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो इन दिनों भारत में घट रहा है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारी फिल्म से किसी की भावना आहत ना हो.
'मंकी मैन' से पहले ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘द ग्रीन नाइट’ और 'लायन' जैसी फिल्मों में देव के काम को काफी पसंद किया गया था. 'मंकी मैन' के अभी तक दो ट्रेलर रिलीज़ हुए हैं. दोनों में सॉलिड एक्शन देखने को मिला. विदेशी मीडिया इसे ‘मुंबई का जॉन विक’ कह रही है. 'मंकी मैन' में देव पटेल के साथ मकरंद देशपांडे, शोभिता धूलिपाला, सिकंदर खेर, विपिन शर्मा और अश्विनी कालसेकर भी नज़र आएंगे. फिल्म बाकी दुनिया में 05 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. लेकिन इंडिया की रिलीज़ डेट को लेकर अभी कुछ भी क्लियर नहीं है. पहले बताया गया था कि 19 अप्रैल को इंडिया में रिलीज़ की जाएगी. हालांकि नए प्रोमो से रिलीज़ डेट हटा दी गई है.
वीडियो: मंकी मैन: हनुमान से प्रेरित वो धांसू हॉलीवुड एक्शन फिल्म जिसके आगे जॉन विक हाथ जोड़ लेगा