फेलियर से डील करने पर बोले शाहरुख, "मैं अपने बाथरूम में बहुत रोता हूं"
Shah Rukh Khan ने बताया कि उन्होंने साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई की थी, फिर वो एक्टर कैसे बने.
Shah Rukh Khan हाल ही में दुबई में आयोजित Global Freight Summit में शरीक हुए थे. वहां उन्होंने अपनी लाइफ और करियर पर बात की. उनसे पूछा गया कि क्या वो नाकामयाब होने के बाद खुद के आलोचक हो जाते हैं. शाहरुख का कहना था,
मुझे ऐसा महसूस करना पसंद नहीं और मैं अपने बाथरूम में बहुत रोता हूं. मैं ये किसी को नहीं दिखाता. आप उतने समय के लिए अपने दुख में डूबकर खुद पर तरस खा सकते हैं. और फिर आपको खुद को यकीन दिलाना है कि ये दुनिया आपके खिलाफ नहीं है. आपकी फिल्म इसलिए नहीं पिटी क्योंकि आपकी गलती थी या कोई आपको बर्बाद करने की साज़िश रच रहा है. आपको मानना होगा कि आपने खराब ढंग से वो फिल्म बनाई है. फिर आपको आगे बढ़ना होगा.
दुख के पल भी होते हैं लेकिन फिर ऐसे पल भी आते हैं जो कहते हैं कि चुप कर, उठ और आगे बढ़. आपको वो करना होगा क्योंकि ये दुनिया आपके खिलाफ नहीं है. आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि सिर्फ आपके साथ ही बुरा हो रहा है. ज़िंदगी आगे बढ़ती है. ज़िंदगी वो करती है जो उसे करना होता है. आप ज़िंदगी को दोष नहीं दे सकते. आपको समझना होगा कि आपके साथ या बिज़नेस के साथ कुछ गड़बड़ हुई है. या फिर मार्केटिंग स्ट्रैटेजी गलत चली गई. आपको वो समझना होगा और ज़रूरी बदलाव कर के वापसी करनी होगी.
शाहरुख से आगे पूछा गया कि वो एक्टिंग के अलावा भी इतनी चीज़ें करते हैं, तो ऐसे में सब कुछ बैलेंस कैसे करते हैं. शाहरुख ने उस पर कहा,
मेरी ज़िंदगी में ज़रूरतें आईं और मैं बस काम करता चला गया. मेरे पेरेंट्स का निधन हो गया था. मेरे पास पैसा नहीं था. मैंने साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई की थी. फिर मैं अर्थशास्त्र पढ़ने लगा. फिर मैंने मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की. कई बार लगता है कि इन सभी चीज़ों का एक्टर बनने से कोई वास्ता नहीं था. फिर इंडिया में टेलिविज़न आया. मैं वहीं था और उन लोगों ने मुझे 1500 रुपये दिए, जो उस समय बहुत ज़्यादा पैसा था. मैंने उसे एक जॉब की तरह देखा और काम करता रहा. एक बार थ्री व्हीलर में एक मां और बेटी सफर कर रही थीं. मेरा स्कूटर उनके बगल में जाकर रुका. वो मुझे देखकर बहुत खुश हुईं. उनको देखकर मुझे एहसास हुआ कि मैं यही करना चाहता हूं.
शाहरुख की फिल्मों की बात करें तो अभी ‘किंग’ पर काम कर रहे हैं. जनवरी 2025 से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. यहां शाहरुख के साथ सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे. ‘किंग’ को सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे और ये ईद 2026 पर रिलीज़ होने वाली है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के साथ नॉन एक्शन फिल्म बनाएंगे 'स्त्री 2' के डायरेक्टर अमर कौशिक