The Lallantop
X
Advertisement

1000 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ हुई 'करण अर्जुन', मेकर्स ने सॉलिड प्लानिंग कर डाली!

Karan Arjun को इंडिया के अलावा विदेशों में भी बड़े स्केल पर रिलीज़ किया गया है.

Advertisement
karan arjun re release
22 नवंबर को 'करण अर्जुन' थिएटर्स में रिलीज़ हुई है.
pic
यमन
22 नवंबर 2024 (Published: 13:53 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan और Salman Khan की 30 साल पुरानी फिल्म Karan Arjun सिनेमाघरों में उतर चुकी है. इसे Rakesh Roshan ने डायरेक्ट किया था. मेकर्स ने बड़े जोर-शोर से फिल्म को री-रिलीज़ किया. राकेश रोशन ने मीडिया को लगातार इंटरव्यूज़ दिए. फिल्म की मेकिंग से जुड़े किस्से सुनाए. बताया कि कैसे पहले ये फिल्म Ajay Devgn और शाहरुख के साथ बनने वाली थी. बीते कुछ समय में कई पुरानी हिंदी फिल्में सिनेमाघरों में री-रिलीज़ हुई हैं. अच्छा बिज़नेस भी किया. जैसे ‘लैला मजनू’, ‘तुम्बाड’ और ‘रॉकस्टार’. लेकिन ज़्यादातर फिल्मों को उनके ओरिजनल प्रिंट में ही रिलीज़ किया. ‘करण अर्जुन’ के साथ मेकर्स ने ऐसा किया. साउंड और विज़ुअल्स को बेहतर किया गया ताकि आज की ऑडियंस के लिए अच्छा अनुभव साबित हो. 

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक ‘करण अर्जुन’ को 1114 थिएटर्स में रिलीज़ किया गया है. साथ ही देशभर में फिल्म के 2208 शोज़ रखे गए हैं. ‘करण अर्जुन’ को सिर्फ इंडिया में ही बड़े लेवल पर रिलीज़ किया गया. बल्कि विदेश में भी 250 शोज़ रखे गए हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म के साउंड को 5.1 डॉल्बी साउंड के साथ री-मास्टर किया गया है. साथ ही विज़ुअल्स को भी अपग्रेड किया गया है. मेकर्स चाहते हैं कि फिल्म को किसी नई रिलीज़ की तरह ही देखा जाए. यही वजह है कि नए पोस्टर लॉन्च किए गए. उसके अलावा नया ट्रेलर भी आया. उसके लिए ऋतिक रोशन ने वॉयस-ओवर दिया था. ऋतिक ट्रेलर में कहते हैं,

कुछ बंधन ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता. 
कुछ बदले ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता. 
कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता. 
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए एक जनम पूरा नहीं होता.      

फिल्म के ट्रेलर ने नॉस्टैलजिया को सही से पकड़ा है. साथ ही इसे फ्रेश ढंग से पेश करने की कोशिश भी की है. ‘भाग अर्जुन’ वाले डायलॉग से लेकर कुमार सानू की आवाज़ में ‘मां काली’ भी सुनाई पड़ता है. कुलमिलाकर जिसने अब तक ये फिल्म नहीं देखी हो, उसे ये ट्रेलर देखकर पूरी फील का आइडिया मिल जाएगा. बाकी ‘करण अर्जुन’ के एक हफ्ते बाद सलमान खान की ‘बीवी नंबर 1’ भी सिनेमाघरों में री-रिलीज़ होगी. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. वाशु भगनानी फिल्म के प्रोड्यूसर थे. 29 नवंबर को ‘बीवी नंबर 1’ री-रिलीज़ हो रही है. 
                    
 

वीडियो: 'करण अर्जुन' फिल्म की री-रिलीज़ में ऋतिक रोशन की एंट्री!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement