शाहरुख खान ने चुपके से 'किंग' अनाउंस कर दी!
लोग कह रहे हैं Shahrukh Khan ने जानबूझकर अपनी और Suhana Khan की King की अनाउंसमेंट इस तरह चुपके से की है.

Shahrukh Khan पिछले कुछ महीनों से Indian Premier League यानी IPL 2024 में व्यस्त थे. मगर इतने बिज़ी शेड्यूल के बाद भी शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म पर काम करना नहीं छोड़ा है. रिसेंटली शाहरुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके बगल में 'किंग' की स्क्रिप्ट रखी दिखाई दे रही है. अब लोग कह रहे हैं कि शाहरुख ने चुपके से अपनी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी है.
शाहरुख के एक फैन क्लब ने उनका एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. जिसमें शाहरुख जाने-माने सिनेमेटोग्राफर और उनकी साल 2001 में आई फिल्म 'अशोका' के डायरेक्ट संतोष सिवान की तारीफ कर रहे हैं. जिन्हें 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में Pierre Angenieux ExcelLens का अवॉर्ड मिला. शाहरुख उन्हीं की तारीफ कर रहे थे. इस वीडियो में शाहरुख अपने ऑफिस में बैठे नज़र आ रहे हैं. उनकी बायीं तरफ की टेबल पर एक स्क्रिप्ट रखी दिख रही है. जिसपर 'किंग' लिखा हुआ है.
पहले आप ये वीडियो देखिए-
लोगों का कहना है कि शाहरुख ने जानकर 'किंग' की स्क्रिप्ट को टेबल पर रखा है. और वो ऑफिशियली अनाउंसमेंट से पहले इसका बज़ बनाना चाहते हैं. शाहरुख के फैन क्लब ने वीडियो के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा,
''किंग खान खुद ही मच अवेटेड फिल्म 'किंग' की अनऑफिशियल अनाउंसमेंट कर रहे हैं. एक नई ब्लॉकबस्टर के लिए तैयार रहें.''
वैसे शाहरुख इससे पहले भी अपनी फिल्म को अलग-अलग तरह से प्रमोट करने के लिए जाने जाते हैं. 2023 में आई 'पठान' के समय से ही शाहरुख बिना मीडिया के बीच आए, सिर्फ सोशल मीडिया और अपने एक्स के आस्क मी सेशन की मदद से अपनी फिल्म को प्रमोट करते आए हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख ने 'किंग' के लिए भी इसी तकनीक को अपनाया होगा.
'किंग' में शाहरुख खान अपनी बेटी Suhana Khan के साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म के एक्शन सीन्स पर 'पठान' के डायरेक्टर Siddharth Anand काम कर रहे हैं. Sujoy Ghosh फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. 'किंग', शाहरुख के ही रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट के तले बन रही है. कुछ दिन पहले खबर आई थी कि शाहरुख ने फिल्म में 200 करोड़ रुपये लगाए हैं. खबर आई थी कि मूवी में शाहरुख एक डॉन बनेंगे. फिल्म का टाइटल 'किंग' इसलिए रखा गया है क्योंकि शाहरुख का किरदार अंडरवर्ल्ड का किंग यानी बादशाह होगा.
बॉलीवुड हंगामा ने कुछ समय पहले ये रिपोर्ट छापी थी कि 'किंग' हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'लियोन:द प्रोफेशनल' पर आधारित होगी. ये एक इंग्लिश-फ्रेंच भाषा की फिल्म है जो1994 में आई थी. कहानी एक सुपारी किलर की है. जिसके पास 12 साल की बच्ची रहने आ जाती है. वो वो किलर उस बच्ची को तमाम तरह के हथियारों और बंदूकों के बारे में बताता है. जो काम वो करता है, उसमें उस बच्ची को भी ट्रेन कर देता है.
बताया ये भी जा रहा है कि इस एक्शन से लबरेज़ फिल्म के लिए शाहरुख और सुहाना अलग से ट्रेनिंग ले रहे हैं. जिसमें वो तरह-तरह के मूव्स सीख रहे हैं. फिल्म जुलाई से फ्लोर पर आ सकती है.
वीडियो: दी सिनेमा शो: Shahrukh Khan, Karan Johar को साथ देख जनता को Kajol क्यों याद आ गईं

.webp?width=60)

