The Lallantop
Advertisement

"मेरी पत्नी ऑपरेशन टेबल पर मर रही थीं, एक फैन आकर बोला चुटकुला सुनाइए"

'जुड़वा', 'मैं हूं ना' और 'ओम शांति ओम' जैसी फिल्मों में काम कर चुके कॉमेडी एक्टर सतीष शाह ने बताया कि उनका जी किया कि उस फैन को मुक्का मार दें.

Advertisement
satish shah,
'मैं हूं ना' के एक सीन में सतीष शाह. दूसरी तस्वीर एक दूसरे मौके की.
pic
श्वेतांक
29 जुलाई 2023 (Updated: 29 जुलाई 2023, 18:04 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Satish Shah एक्टर हैं. अधिकतर फिल्मों में इन्होंने कॉमिक रोल्स किए हैं. इसलिए पब्लिक उन्हें वैसे ही देखती है. उन्हें लगता है कि सतीष असल जीवन में भी सिर्फ मस्ती-मज़ाक ही करते होंगे. हालिया इंटरव्यू में सतीष ने एक किस्सा सुनाया. उनकी पत्नी अस्पताल में ज़िंदगी के लिए जूझ रही थीं. ऐसे में एक शख्स उनके पास आया और उनसे चुटकुले सुनाने को कहने लगा. सतीष ने कहा कि उनकी इच्छा हुई कि उसे पीट दें. मगर वो चुपचाप वहां से उठकर चले गए.

सतीष शाह 'जाने भी दो यारों', 'वीराना', 'अर्धसत्य', 'अंजाम', 'थानेदार' समेत सैकड़ों फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने CNN-News18 को इंटरव्यू दिया. इसमें सतीष ये बात कर रहे थे कि भारतीय ऑडियंस इंसान और किरदार में फर्क नहीं कर पाती. उन्हें लगता है अगर कोई कॉमेडियन है, तो वो हर वक्त सिर्फ जोक्स ही सुनाता फिरता होगा. उन्होंने इसी से जुड़ा एक वाकया बताया. सतीष ने कहा-

"लोग आपसे गंभीर सिचुएशन में भी उम्मीद करते हैं कि आप फनी बने रहें. ये होता है. मगर हमें इसी चीज़ के साथ जीना पड़ता है. मेरी पत्नी बहुत बीमार थीं. ऑपरेशन टेबल पर वो एक दम मरने की स्थिति में पहुंच गई थीं. मैं बेहद परेशान था. हमारी शादी को तब तीन महीने ही हुए थे. मैं बाहर बैठा हुआ था. इतने में वहां एक शख्स आया और कहा- 'क्या यार, आप ऐसे सीरियस बैठे हो. अच्छे नहीं लग रहे हो. कुछ जोक-वोक मारो.'"

satish shah, wife,
एक मौके पर पत्नी मधु के साथ सतीष शाह.

सतीष ने कहा कि जोक सुनाना छोड़िए, उनका जी किया कि उसे घूसा मारकर बेहोश कर दें. मगर वो समझादी से पेश आए. और चुपचाप वहां से हटकर कहीं और चले गए. सतीष की पत्नी का नाम है मधु शाह. उनकी शादी 1972 में हुई थी. 
  
सतीष शाह ने अपने करियर में 'हम आपके हैं कौन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'जुड़वा', 'मैं हूं ना', 'मुझसे शादी करोगी', 'फना' और 'ओम शांति ओम जैसी' ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म के अलावा वो 'ये जो है ज़िंदगी' और 'साराभाई वर्सज़ साराभाई' जैसे पॉपुलर टीवी शोज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. वो आखिरी बार 'हमशकल्स' नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. आने वाले दिनों में शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. शाहरुख और सतीष के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, विकी कौशल और बोमन ईरानी जैसे एक्टर्स भी दिखेंगे. 'डंकी' 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.   
   

वीडियो: जवान में शाहरुख खान के किरदारों की कहानी क्या होगी, इसका पूरा कच्चा-चिट्ठा बाहर आ गया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement