The Lallantop
Advertisement

सपना चौधरी प्रियंका गांधी से सिर्फ मिलने गईं, उन्हें जबरन कांग्रेस का सदस्य बना दिया गया

इसके बाद सपना चौधरी ने भाजपा भी जॉइन की.

Advertisement
Sapna Choudhary
बीते दिनों जब सपना चौधरी लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आईं थीं.
pic
गरिमा बुधानी
4 अप्रैल 2023 (Updated: 4 अप्रैल 2023, 16:38 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सपना चौधरी अपने डांस को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहीं. उनके डांस के इत्ते सारे फैन हैं कि गिनती कर पाना मुश्किल है. डांस के अलावा भी सपना कई बार ख़बरों में आईं, अलग-अलग बातों के लिए. एक खबर आई साल 2018 में और बात फ़ैल गई कि सपना चौधरी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने पहुंची थीं. उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली है. फिर कुछ समय बाद ये भी खबर आई कि सपना ने बीजेपी जॉइन कर ली है. इस कंफ्यूजन का सपना ने जवाब दिया. 

बीते दिनों जब सपना चौधरी लल्लनटॉप के शो गेस्ट इन द न्यूज़रूम में आईं तो हमने उनसे ये सवाल पूछ ही डाला. उनसे जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी? तो उन्होंने कहा,

‘ मुझे प्रियंका गांधी बहुत पसंद हैं. मैं जब उनसे मिली तो मुझे वो बहुत अच्छी लगीं. मैं उनसे कई चीज़ें सीख कर आई. पर मैंने कांग्रेस जॉइन नहीं की थी..’

आगे उन्होंने बताया,

'हमारी कांग्रेस के प्रचार को लेकर कुछ बात चल रही थी. उसी सिलसिले में मैं प्रियंका गांधी से मिलने गई थी. मुलाकात से पहले एक श्रीमान ने मुझे बोला कि आप हमें 10 रुपए दीजिये, प्रियंका गांधी से मिलने से पहले आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा. मैंने 10 रुपए दे दिए और वो फॉर्म भर दिया. मुझे बाद में पता चला कि जो फॉर्म मुझसे भरवाया गया वो जॉइनिंग फॉर्म था. उन्होंने मुझे पार्टी का सदस्य बना लिया था."

इसके बाद जब उनसे ये सवाल किया गया कि कांग्रेस के बाद आपने बीजेपी भी जॉइन की उसके पीछे का क्या कारण था? इसका जवाब देते हुए सपना ने कहा,

‘ वो करनी पड़ी... मैं बार-बार कांग्रेस पार्टी के साथ अपना नाम जोड़े जाने से परेशान थी. इस टैग से अपना पीछा छुड़वाना चाहती थी. उस वक़्त मुझे बीजेपी का काम भी बहुत पसंद आ रहा था. इस वजह से मैंने बीजेपी जॉइन की.’

क्या वो अभी भी बीजेपी सदस्य की सदस्य के तौर पर काम कर रही हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए सपना ने कहा,

‘हां, मैं अभी भी बीजेपी की सदस्य हूं. मैं कोई काम नहीं करती, बस मौज लेती हूं.’

एक्टिव पॉलिटिक्स में जाने को लेकर उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

'मैं जाना तो नहीं चाहती हूं लेकिन अपने लिए कोई लाइन भी नहीं खींचना चाहती. आपको नहीं पता कब क्या करना पड़ जाए? मैंने अब तक यही सीखा है कि किसी भी काम  के लिए हां या ना स्टैम्प मार कर मत कहो. आपको कुछ भी करना पड़ सकता है. 

बहरहाल, सपना चौधरी पॉलिटिक्स में जाएंगी या नहीं ये तो वक़्त ही बताएगा लेकिन वो किस पार्टी का हिस्सा हैं, इस बात का कन्फ्यूजन ज़रूर दूर हो गया होगा

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: सपना चौधरी हरियाणवी गानों, 'बिग बॉस' और PM मोदी पर क्या बोल गईं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement